कड़ाके की ठंड और कोहरे के चादर के बावजूद हजारीबाग विधायक पूरे उमंग से रामोत्सव की तैयारी में हैं जुटे

0
95

अहले सुबह करते हैं मंदिरों की सफ़ाई और फिर देर शाम तक ग्रामीणों के बीच पहुंचकर 22 जनवरी को उत्सव मनाने को लेकर करते हैं चर्चा

यह समय विश्राम का नहीं है, रामोत्सव जागरण को लेकर जन जन के बीच पहुंच पाना हमारा सौभाग्य- मनीष जायसवाल

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव

हज़ारीबाग

500 साल के बाद भगवान राम टेंट से निकलकर आगामी 22 जनवरी को मंदिर में प्रवेश करने वाले हैं। इसके लिए अयोध्या में श्री राम मंदिर बनकर तैयार है और प्राण प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक तैयारी है। इस ऐतिहासिक दिन को उत्सव के रूप में मनाने को लेकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल पिछले एक सप्ताह से निरंतर पहले सुबह से लेकर देर रात्रि तक लोगों के बीच पहुंचकर उनके बीच धर्म जागरण का कार्य कर रहे हैं और 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन को स्मरणीय बनाने का आग्रह कर रहे हैं ।पिछले दो-तीन दिनों से हजारीबाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कोहरे की चादर से ढका हुआ है। लेकिन मौसम की चिंता किए बिना विधायक मनीष जायसवाल पहले सुबह किसी न किसी मंदिर में पहुंचते हैं और मंदिर का विशेष सफाई अभियान चलाते हैं उसके बाद दिनभर और देर शाम तक क्षेत्र में विशेष कर ग्रामीण इलाके में पहुंचकर उनके बीच 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन को लेकर जागृति फैलाने का कार्य कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह विधायक मनीष जायसवाल शहर के सुभाष नगर मंदिर और फिर सदर प्रखंड के प्राचीन शिवांगन शिव मंदिर, सखिया में पहुंच कर स्थानीय ग्रामीण मंदिर में विशेष सफाई अभियान चलाया और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या वहां पर स्वच्छ तीर्थ अभियान को आगे बढ़ते हुए विधायक मनीष जायसवाल अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यहां ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए 22 जनवरी को उत्सव मनाने का अपील किए। तत्पश्चात कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कंडसार और ग्राम कठौतिया में भगवान श्रीराम और अयोध्या के श्रीराम मंदिर युक्त आकर्षक कैलेंडर नुमा तस्वीर घर घर पहुंचकर अपनी ओर से भेंट किया। कंडसार में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भी स्वागत किया और लोगों को भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी ।विधायक मनीष जायसवाल कहते है की यह समय विश्राम का नहीं है। धर्म जागरण का है और सदियों का सनातनियों का सपना साकार होने पर खुशियां मनाने का है। ऐसे में हजारीबाग में भव्य और आकर्षक रामोत्सव मनाने की तैयारी है। घर घर दीपोत्सव होगा। हजारीबाग का रामनवमी इंटरनेशनल है तो यहां रामलाल के आगमन पर दीपोत्सव भी वृहत होगा ।