Home Blog Page 6

सरकारी चापानल के निजी उपयोग से पानी के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण, सार्वजनिक उपयोग के लिए बीडीओ को दिया आवेदन

0

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत द्वारी पंचायत के बलबल गांव निवासी जगदेव साव की पत्नी राधिका देवी ने सरकारी चापानल में समरसेबल डालकर निजी उपयोग करने के विरोध में दो महा पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया था। आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से महिला लगातार ब्लॉक का चक्कर काट रही है। महिला ने सोमवार को बताया की घर के समीप सरकारी चापानल लगा है, जिसमें मेरे देवर गिरेंद्र कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी कविता कुमारी द्वारा दबंगई दिखाकर उसमें समरसेबल डाल कर नीजि उपयोग किया जा रहा है। आगे बताया कि चापानल पर पानी लाने जाती हूं तो काफी गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं दोनो। गर्मी आते ही पानी का संकट हो गया है। जिसे लेकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई हुं। साथ ही उपायुक्त से सरकारी चापानल से समरसेबल निकाल कर सार्वजनिक करने की मांग की है। इस संबंध में पंचायत सचिव उज्जवल सिंह व दिगंबर पांडेय ने पूछे जाने पर बताया कि आवेदन के आलोक में बीडीओ राहुल देव ने जांच करने के लिए दिया था। जांच कर प्रतिवेदन बीडीओ को सौंप दिया गया है।

प्रखंड स्तरीय रुआर कार्यक्रम में शामिल हुए पदाधिकारी व शिक्षक, उछ्देश्यों पर हुई चार्चा

0

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बीआरसी बलबल में स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत बीडीओ राहुल देव, बीपीओ नीरज कुमार सिंह, सीआरपी नवनीत कुमार सिन्हा, प्रेमचंद साव समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों से बीपीओ ने कहा कि स्कूल रुआर कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्कूल के माहौल से परिचित कराना, उन्हें भयमुक्त और आनंददायक वातावरण देना और उनके सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाना है। साथी उन्होंने बताया कि नामांकन अभियान, दिव्यांग छात्रों के लिए पेयजल और शौचालय की सुविधा करने, किचनगार्डन, बागवानी गतिविधि का संचालन एवं मध्याह्न भोजन पर विस्तृत जानकारी दिया। वहीं बीडीओ ने कहा कि विद्यालय वह स्थान है, जहां शिक्षा ग्रहण की जाती है। जहां बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं नैतिक गुणों का विकास होता है। नव प्रवेशित बच्चों को स्कूल के नियम विनियम और गतिविधियों से परिचित कराना, बच्चों को बिना किसी रूकावट के सीखने का अवसर प्रदान करना, बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक कौशल सीखाना तथा सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही साथ शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बेहतर संबंध बनाने पर जोर दिया गया। मौके पर सीआरपी राजकुमार राजू, अकाउंटेंट मोहन समेत शिक्षक व शिक्षाएं मौजूद थे।

सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों में सामाजिक अंकेक्षण दल के तहत सोमवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत संकल्प दिला कर की गई। जनसुनवाई में जुरी सदस्य में एक जनप्रतिनिधि, एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक मनरेगा मजदूर, एक महिला समूह की सदस्य का चयन किया गया था। द्वारी पंचायत भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में मनरेगा योजना से 20 प्रकार के संचालित योजनाओं में 190 मामले आए। जिसमें सभी मामले की सुनवाई पंचायत स्तर पर किया गया। वहीं मांझगवां, बारिसाखी, बगियातु, गिद्धौर व पहरा पंचायत में भी जनसुनवाई की गई। मौके पर बीपीओ रामकुमार सिंह, मुखिया जगदीश यादव, सरिता देवी, निर्मला देवी, बेबी देवी, सुमीरा कुमारी, डेगन गंझु, पंचायत सचिव उज्वल कुमार सिंह, दिगम्बर पांडेय, चितरंजन शर्मा, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, सतेंद्र कुमार वर्मा, निर्मल दांगी, पार्वती कुमारी, कनीय अभियंता सचिनदत शर्मा, वार्ड सदस्य समेत अन्य मौजूद थे।

सड़क हादसे में मृतक के परिजनों से मिले विधायक, बंधाया ढाढस

0

चतरा/हंटरगंज। जिले के हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत बहेरी निवासी अरविंद लाल की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सोमवार को चतरा के लोजपा विधायक जनार्दन पासवान उनके आवास पर पहुंच कर अंतिम दर्शन किया। वहीं उन्होंने मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर विधायक ने परिवार के सदस्यों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की अपील करते हुए कहा कि वे इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ हैं। ज्ञात हो कि रविवार शाम अरविंद अपने दो दोस्तों के साथ हंटरगंज पानी टंकी के समीप कार रिपेयर करवाने गए थे। इसी दौरान चतरा-डोभी मुख्य पथ एनएच 22 पानी टंकी के समीप कार का गेट खोल कर मुख्य पथ पर जैसे ही खड़ा हुवे उसी दौरान अनियंत्रित टोटो ने चपेट में ले लिया था। जिससे घटना स्थल पर ही अरविंद की मौत हो गई थी।

सड़क हादसे में तीन युवक घायल

0

चतरा/हंटरगंज। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत चतरा मुख्य मार्ग पर स्थित डुमरी के समीप सोमवार को मोटरसाइकिल के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल पलटने से मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक भी घायल हो गए। घायल में ऊरैली गांव के सर्जन यादव का 28 वर्षीय पुत्र अजय यादव एवं कोठी थाना क्षेत्र के रियाद चक निवासी वासुदेव दास का 20 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार एवं इसी गांव का मो. फिरोज शामिल है। दोनों मोटरसाइकिल से चतरा से अपने घर कोठी जा रहे थे। इसी दौरान डुमरी के पास सड़क पार कर रहे अजय यादव को अपने चपेट में ले लिया और तीनों घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

ठेकेदारों एवं व्यवसायियों से करोड़ों की वसुली करने की योजना बनाने वाले व पीएलएफआई संगठन बता भयादोहन करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, एक देशी कट्टा, 315 की तीन व 12 बोर रायफल की एक गोली एवं बाइक बरामद

0

नगड़ी एवं इटकी थाना क्षेत्र के है अपराधी, अपराधिक संगठन के 5 अन्य की तलाश जारी, सपी शंभू कुमार सिंह की जिले की जनता से अपील, कोई भी सूचना देने पर पुलिस आपकी सेवा में है तत्पर

झारखण्ड/गुमला: अपराधिक गिरोह के सदस्यों द्वारा च्स्थ्प् के नाम पर गुमला शहर के एक व्यवसायी से रंगदारी लेवी की माँगी गई थी। इस संबंध में गुमला थाना कांड सं0-124/25, दिनांक-18.04.2025. दर्ज किया गया तथा कांड का त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, गुमला द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गुमला के नेतृत्व में एक क्यूआरटी टीम का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधकर्मियों को गुमला थानान्तर्गत अरमई के पास से दिनांक 27.04.2025 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र के साथ-साथ एक ग्लैमर मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया। तीनों अपराधियों से पूछताछ करने पर बताया कि ये लोग पूर्व में लूट एवं अन्य कांडों में जेल जा चुके हैं, दिनांक 27.04.2025 को तीनों अपराधी गुमला शहर में दहशत फैलाने के उदेश्य से फायरिंग करने वाले थे, उसके बाद कुछ व्यवसायियों से रंगदारी के रूप में पैसा की मांग करते, इसी क्रम में ये पकड़े गये। पूर्व में भी फोन से कुछ लोगों को रंगदारी में पैसा देने के लिए फोन किये थे। इसमें से तस्लीम अंसारी उर्फ भौरा पूर्व में भी गुमला शहर में रंगदारी मांगने के आरोप में वर्ष-2012 में जेल जा चुका है। गिरफ्तार अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अवैध हथियार रखने तथा भयादोहन एवं दहशत फैलाने के संबंध में गुमला थाना कांड सं0-129/25, दिनंाक-27.04.2025 अंकित किया गया है। गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने तीनों अपराधियों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि बड़े ही शातिर दिमाग के अपराधी हैं इनके उपर पूर्व में भी विभिन्न मामले दर्ज हैं उन्होंने कहा कि गुमला जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का लगभग खात्मा हो गया है और उसी का फायदा उठाने के लिए पीएलएफआई संगठन के नाम से संवेदकों एवं व्यवसायियों से मोटी रकम उठाने के लिए इन्होंने ताना-बाना बुना था लेकिन गुप्त सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम ने इनके नाकाब इरादों पर पानी फेर दिया गया उन्होंने कहा कि इसके पीछे और लोगों का नाम सामने आया है जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पकड़े गए अपराधियों ने रांची जिले में जमीन की खरीद बिक्री में भी अपने आपको संलिप्त बताते हुए कहा कि जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए भी वे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का काम किया करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों में तस्लीम अंसारी उर्फ भौरा पिता स्व. शलीम पिस्का नगड़ी देवड़ी, थाना नगड़ी जिला रांची, जावेद अंसारी पिता शलीम अंसारी ग्राम पिस्का नगड़ी-देवड़ी थाना नगड़ी, जिला रांची व मो. जावेद पिता स्व. मो. खलील ग्राम ईटकी-गुमला टोली थाना ईटकी, जिला रांची शामिल है। जबकी छापेमारी दल में पुअनि शरद कुमार, तरूण कुमार, जहॉगीर खान, राजेन्द्र कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

छापेमारी में एक देशी कट्टा, 315 का तीन पीस गोली, 12 बोर का बंदुक का गोली एक पीस, एक ग्लैमर मोटरसाईकिल जेएच01ई 9094 बरामद किया गया है।

जबकी मो. तसलीम अंसारी उर्फ भौरा के विरूद्ध गुमला थाना कांड सं. 10/12 10.01.2012 धारा-387 भा0द0वि0, 2. नगड़ी थाना कांड 33/2021 दिनांक 27.02.2021 धारा-387/323/324/307/427/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट, 3. नगड़ी थाना कांड 163/22 दिनांक 06.10.2022 धारा-326/324/341/307/34 भा0द0वि0 4. धुर्वा थाना कांड 281/22 दिनांक 15.10.2022 धारा-385/386/387 भा0द0वि0, जावेद अंसारी के विरुद्ध 1. धुर्वा थाना कांड 90/2016 दिनांक 04.04.16 धारा-25(1-वी)ए/26 आर्म्स एक्ट, 2. मांडर थाना कांड 3/2019 दिनांक13.01.2019 धारा-379/411/414 भा0द0वि0, 3. मांडर थाना कांड 17/2016 दिनांक 01.03.2016 धारा-323/392 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा मो0. जावेद के विरुद्ध 1. इटकी थाना कांड 15/2011 दिनांक 03.05.2011 धारा-392 भा0द0वि0, 2. अनगड़ा थाना कांड 13/2011 दिनांक 23.02.2011 धारा 392 भा0द0वि0, 3. बेड़ो थाना कांड 26/2011 दिनांक 24.03.2011 धारा-394/411 भा0द0वि0, 4. मुरहु थाना कांड 26/11 दिनांक 05.04.2011 धारा-394 भा0द0वि0, 5. खूँटी थाना कांड 27/2011 दिनांक 20.02.2011 धारा 292/147/145/149/364 भा0द0वि0, 6. इटकी थाना कांड 37/2010 दिनांक 26.11.2010 धारा-392 भा0द0वि0 व 7. नगड़ी थाना कांड 118/2018 दिनांक 19.08.2018 धारा-25(1.।)/26 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।

2 समुदायों में तनाव, पुलिस पर हमला, दुकानें फूंकीं, स्थिति नियंत्रण में

0

झारखंड राज्य के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी गांव में हथियार के बल पर एक लड़की को अगवा करने को लेकर दो समुदायों में तनाव उत्पन्न हो गया। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बाजार की दुकानों में आग लगा दिया। जबकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भड़के लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मी समेत अन्य कई घायल हो गए। हालांकी पुलिस बल की तैनाती से स्थिति नियंत्रण में है। घटना के बाद झिमड़ी गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। रात से ही पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। रविवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। झिमड़ी गांव की दोनों तरफ पुलिस-प्रशासन द्वारा चेकनाका लगाया गया है। जहां सभी आने-जानेवाले लोगों से पूछताछ करने के बाद एंट्री दी जा रही है। इस घटना के कारण रोजाना लगनेवाला बाजार रविवार को नहीं लगा। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। नीमडीह थाने में दोनों पक्षों द्वारा मामला दर्ज कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला एसपी और चांडिल एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पुलिस क्षेत्र में कैंप कर रही है व स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक, केंद्र सरकार का फैसला

0

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी नागरिकों की चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है। सरकार के इस फैसले के बाद चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके 77 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु अब भारत की यात्रा नहीं कर पाएंगे। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का आलम यह है कि अब तक 21 लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। विदेशों से भी यात्रा में भाग लेने के लिए 24,729 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। विशेष बात यह है कि चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से भी 77 श्रद्धालुओं ने भी पंजीकरण कराया था।

सरकार पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सख्त है

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने त्वरित फैसला लेते हुए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है। सुरक्षा कारणों से एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है। इस वर्ष 100 से अधिक देशों के लोगों ने यात्रा में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। विदेशी श्रद्धालुओं के सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। वहीं पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी को लेकर प्रशासन ने आवश्यक कदम उठा उन्हें सुरक्षित तरीके से देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अन्य विदेशी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है।

चारधाम यात्रा की 30 अप्रैल से उत्तराखंड में शुरुआत होने जा रही है

ज्ञात हो कि 30 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरु होने जा रही है। यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं 2 मई से शुरू होंगी, जब धाम के कपाट खुलेंगे।

शादी खुशी गम में हुई तबदील, 20 को प्रीति की हुई थी शादी, रस्म निभाने आई थी पिता के घर, फिर आयी मौत

0

चतरा। जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा निवासी अमरदीप प्रसाद के घर में शादी का माहौल अचानक गम में उस समय बदल गया। जब इटखोरी के माता भद्रकाली मंदिर से पूजा कर लौटने के क्रम में सदर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत की खबर मिली। छह दिन पूर्व 20 अप्रैल को अमरदीप की बेटी प्रीति कुमारी की शादी हुई थी और अपने पति रश्मिकांत साहू के साथ बहरोता का रस्म निभाने पिता के घर आयी थी। उसके बाद शनिवार को प्रीति अपने पति, बहन, भाई, दादी, फुआ आदि के साथ पूजा-अर्चना करने माता भद्रकाली मंदिर इटखोरी गयी और पूजा-अर्चना कर सभी स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे और उधर माता-पिता अपनी बेटी प्रीति के घर आने का इंतजार कर रहे थे। इस क्रम में स्कॉर्पियो सदर थाना क्षेत्र के गंधरिया बहेरा कोचा के पास पेड़ से टकरा गया जिसमें प्रीति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पूरा परिवार सदमे में डूब गया। वहीं महिलाओं की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। सभी लोग शदी के खुसी के बीच गम में डूब गये। इस तरह की घटना ने पूरे परिवार के साथ गांव को मर्माहत कर दिया है। अमरदीप प्रसाद के इकलौता पुत्र राहुल कुमार व उनके दामाद रश्मिकांत साहू की स्थिति नाजुक बनी हुई है। दोनो का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है। अन्य घायलों को भी रांची रिम्स में भर्ती किया गया है।

पिछले 6 महीने से महीने से जल मीनार खराब, नही हुई जलापूर्ति

0

सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के बन्हे पंचायत अंतर्गत सिमरिया कला गांव में हर घर नल योजना के तहत लाखों रुपये की लागत से जल मीनार का निर्माण किया गया था। लेकिन यह जल मीनार पिछले 6 महीने से खराब पड़ा है। इस कारण लोगों के घरों में जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पेय जल एवं स्वच्छता विभाग से कई बार की, लेकिन इसको बनाने को लेकर विभाग उदासीन है। जबकी संवेदक द्वारा जैसे तैसे जल मीनार का अधिष्ठापन कर चलता बना। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत विभाग से की गई लेकिन इसे दुरुस्त कर पेयजलापर्ति प्रारंभ करने की पहल अबतक नही की गई है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जल मीनार को दुरुस्त कर गांव में जलापूर्ति प्रारंभ करने की मांग प्रशासन व विभाग से की है।

You cannot copy content of this page