Home Blog Page 5

अवैध अफीम खेती विनष्टीकरण तथा निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने हेतु की गई कार्रवाई की उपायुक्त व एसपी ने की समीक्षा, दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

0

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण तथा निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने हेतु की गई कार्रवाई की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में विशेष रुप से पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय उपस्थि थे। इस दौरान अधिकारियों ने सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी एवं वन विभाग के पदाधिकारियों से अफीम की खेती के विनष्टीकरण तथा निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने हेतु अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। थाना प्रभारियों द्वारा बताया गया कि सूचना के पश्चात प्राथमिकता के आधार पर अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण का कार्य किया गया है। इसके साथ ही उक्त कार्य में संलिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी भी की जाती है और विनष्टीकरण वाले स्थल पर दुबारा खेती ना हो इसके लिए थाना स्तर से इसकी निगरानी भी रखी जाती है। उपायुक्त ने थाना प्रभारियों को अभियान मोड में डोडा, अफीम समेत अन्य निषिद्ध मादक पदार्थों की ट्रांसपोर्टीन ना हो इसके लिए संबंधित के साथ समन्वय स्थापित करते हुए व्यापक जांच अभियान चलाने का निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा अफीम की खेती के विनष्टीकरण, रोकथाम एवं आमलोगों को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। नशीले पदार्थों की तस्करी/बेचना, परामर्श एवं पुनर्वास, अवैध खेती, विविध/अन्य से संबंधित यदि आपके पास किसी भी गतिविधि के बारे में कोई जानकारी होने व नशीली दवाओं से संबंधित मामलों में कोई मदद चाहने पर विभाग के र्पोटल पर शिकायत कर सकते हैं। बैठक में दोनो अधिकारियों के साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, उत्तरी राहुल मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, सभी एसडीपीओ, सभी संबंधित बीडीओ, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के बैठक में अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम हेतु निरंतर छापेमारी, जांच अभियान चलाने का निर्देश

0

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिसमें सर्वप्रथम 29 मार्च 2025 को हुए जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के बैठक में अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक, आम्रपाली द्वारा बताया गया कि विगत बैठक में दिये गए निर्देश के अनुपालन में सीसीएल आम्रपाली प्रबंधन द्वारा रोड स्वैपिंग मशीन 1 और फॉग कैनन 2 क्रय कर लिया गया है। शीघ्र ही परियोजनान्तर्गत इसका संचालन किया जायेगा। इस पर उपायुक्त, द्वारा निदेशित किया गया कि 15 दिनों के अन्दर उक्त मशीनों का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। विगत बैठक में दिये गए निदेश में आम्रपाली प्रबंधन द्वारा कोयला खनन परियोजना से शिवपूर साईडिंग तक कोयला परिवहन में सीटीओ के अनुपालित सभी बिन्दुओं का निरीक्षण नहीं किये जाने पर उपायुक्त द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, क्षेत्रिय पदाधिकारी, जेएसपीसीबी हजारीबाग एवं अंचल अधिकारी, टंडवा के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से आम्रपाली परियोजना क्षेत्र का नियमित जांच करना सुनिश्चित करेंगे। अवैध खनन के विरूद्ध अंचलवार कृत कार्रवाई की समीक्षा की गई। सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी, विशेषकर सदर, हंटरगंज, सिमरिया एवं गिद्धौर अंचल को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत पत्थर लदे परिवहन कर रहे वाहनों की औचक जांच नियमित रूप से करेंगे। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया कि माह अप्रैल, 2025 में 02 पत्थर खनन पट्टों की प्रशाखीय मापी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आगे खनन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा वित्तीय वर्ष 2023-2024 में खनिज लोड पकड़े गए 154 वाहनों को जप्त करते हुए 92 प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध परिवहन में 199 वाहनों को जप्त किया गया। जिससे जुर्माना राशि की वसूली 3161623 रुपया की गई है। वहीं 2024-25 में अब तक खनिज लोड 145 वाहनों को जप्त करते हुए 83 प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध परिवहन में कुल जप्त 99 वाहनों से 2221796 रुपया की जुर्माना राशि वसूल की गई है। अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को 15 दिनों के पश्चात अनुमण्डल स्तर पर अनुपालन की समीक्षा बैठक करते हुए कार्यवाही प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में एसपी विकास कुमार पांडेय, डीएफओ उत्तरी राहुल मीणा, डीएफओ दक्षिणी मुकेश कुमार, एसडीओ सिमरिया सन्नी राज, डीएमओ मनोज कुमार टोप्पो, डीटीओ पदाधिकारी इन्द्र कुमार, सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

सर्व ब्राह्मण समाज ने टंडवा में मनाया भगवान श्री परशुराम जी की जयंती

0

टंडवा (चतरा): मंगलवार को सर्व ब्राह्मण सेवा संस्थान की ओर से भगवान श्री परशुराम जी की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेन्द्र कुमार पाण्डेय व संचालन सुमन भारतीय ने किया। जानकारी देते हुवे बताया गया कि पहलगांव में आतंकी हमला से पूरा देश मर्माहत है की जिससे भगवान परशुराम जी जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। औपचारिक तौर पर सर्व ब्राह्मण समाज के टंडवा स्थित कार्यालय में हीं विधिवत पूजा- अर्चना की गई। जहां आपसी एकता बनाये रखने हेतु संकल्प व्यक्त किया गया। संरक्षक ईश्वर दयाल पांडेय ने अपने संबोधन में समाज की एकता और आधुनिकता के दौर में सांस्कृतिक शिक्षा पर विशेष जोर देने की बातें कही। वहीं टंडवा पंडा टोली निवासी गोविन्द पंडा के मेधावी पुत्र द्वितीय कक्षा में अध्ययनरत सात वर्षीय पुत्र सागर कुमार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एफएलएन चैंपियनशिप में शामिल होने पर संयुक्त रूप से उज्जवल भविष्य की शुभकामना व्यक्त करते हुवे उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर विकास पाण्डेय, अजित पांडेय, धनंजय कुमार चौबे, ब्रजकिशोर पाण्डेय, रामायण पांडेय, गोविंद पंडा, अमरदीप पांडेय, अभिनव कुमार मिश्रा, प्रवेश कुमार पाण्डेय, विजय पाण्डेय, अभिजीत कुमार पांडेय, मुकेश कुमार पाण्डेय, रामबालक तिवारी, आयुष पाण्डेय, विवेक पाण्डेय , शैलेश पाण्डेय, कृष्ण मुरारी समेत अन्य मौजूद थे।

आम्रपाली परियोजना में मजदूर संघ के नेतृत्व में कामगारों ने की बैठक, भरी हुंकार

0

टंडवा (चतरा): मंगलवार को सीसीएल द्वारा संचालित आम्रपाली परियोजना स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समीप भारतीय खदान मजदूर संघ से संबद्ध झारखंड ग्रामीण मजदूर संघ की महा बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गुरुदयाल साव व संचालन  महामंत्री रमेश वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रुप से आम्रपाली परियोजना में कोयले का उत्खनन व परिवहन को लेकर खुले टेंडर में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागी कैलिबर एंड लॉजिस्टिक्स को एल वन होने पर उसका स्वागत करते हुवे कामगारों के हितों को लेकर ध्यानाकर्षण कराना था। जानकारी देते हुवे महामंत्री रमेश वर्मा ने बताया कि वर्तमान में अंबे माइनिंग ज्वाइंट वेंचर के अधीन लगभग 650 कामगार कार्यरत हैं जिसमें 350 स्थानीय बेरोजगार युवकों के नियोजन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया। वहीं लोगों ने कहा कि विस्थापित परिवारों के हितों के साथ किसी भी सुरत में समझौता नहीं किया जायेगा। उक्त कंपनी को स्थानीयों के रोजी- रोजगार समेत उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। जीवन और जीविका प्रभावित ना हो जिसको ध्यान में रखते हुवे धरातल पर उतरने से पूर्व नई कंपनी को विस्थापित गांवों के भू-रैयतों व ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी सहमति हर हाल में लेना पड़ेगा। वहीं वक्ताओं ने आपसी एकता को संकल्पबद्ध करते हुवे कामगारों को अपने संबोधन के दौरान कहा कि उपेक्षा होने की स्थिति में उन्हें वैधानिक तरीका अपनाकर अनिश्चितकालीन जोरदार आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। इस मौके पर धीरेन्द्र चौधरी, बजरंगी सिंह, रवि रवानी, राजेश कुमार, सूरज सिंह, राकेश सिंह, बजरंगी पासवान, सुनील कुमार, अंगद कुमार, प्रमोद कुमार, गणेश कुमार, अजय कुमार, दीपक साव, पवन कुमार, महेंद्र साव, नरेश महतो, राकेश सिंह, दिलीप कुमार, परमेश्वर महतो, मुखलाल यादव, संतोष राम, बैजनाथ राम, बिनोद उरांव, संजय राम समेत सैंकड़ों कामगार मौजूद थे।

श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए आमलोगों के लिए दो स्थानों पर पनशाला का अधिष्ठापन किया गया

0

झारखण्ड/गुमला: नर सेवा में अग्रणी श्री सर्वेश्वरी समूह की गुमला शाखा द्वारा आसन्न भीषण गर्मी को देखते हुए लोकहित में शहरी क्षेत्र के दो स्थानों क्रमशः एस.एस.हाई स्कूल रोड़ तथा सिसई रोड़ में पनशाला का अधिष्ठापन किया गया। अधिष्ठापन के पूर्व शाखा उपाध्यक्ष अजय प्रसाद द्वारा अघोरेश्वर महाप्रभू की पूजन आरती का अनुष्ठान सम्पन्न किया गया। समूह की गुमला शाखा के मंत्री बिपिन कुमार सिन्हा के द्वारा बताया गया कि पनशाला में राहगीरों के लिए सदैव शीतल जल, गुड़ तथा बताशा उपलब्ध रहेगा, जो अनवरत पूरे गर्मी तक चलता रहेगा। मौके पर समूह के संजय महापात्र, श्यामा कांत मिश्र, अशोक सिंह, सुबोध कुमार दास, नंद कुमार सिंह, दिनेश चंद्र महापात्र, ब्रजेन्द गौड़, सुरेन्द्र सिंह, पंकज गुप्ता, प्रवीण सिंह, मनोज गुप्ता, दिनेश गुप्ता, रविरंजन सिंह, शंकर सिंह आदि उपस्थित थे।

पहलगाम आतंकी हमलाः भारत के दंडात्मक कूटनीतिक उपायों से बिलबिलाया पाकिस्तान

0

पाकिस्तान के लिए भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला गले की फांस बन गया है। न उससे उगलते बन रहा है और न ही निगलते। इस हमले के बाद भारत के दंडात्मक कूटनीतिक उपायों की घोषणा से वह बिलबिला गया है। हालांकि मुल्क की अवाम को खुश करने के लिए उसने भी कुछ जवाबी कदम उठाए हैं।

जल संकट से पाकिस्तान पसीना-पसीना

पहलगाम हमले दूसरे दिन भारत के सिंधु जल संधि को स्थगित करने की घोषणा से वह भविष्य में होने वाले जल संकट से पसीना-पसीना है। संघीय सरकार रविवार को दिनभर कई देशों से गुहार लगाता रहा। डॉन अखबार की वेबसाइट पर सोमवार सवेरे अपडेट की रिपोर्ट के अनुसार, मुल्क के राजनीतिक नेतृत्व ने पहलगाम हमले के मद्देनजर भारत की भड़काऊ कार्रवाई और झूठे आरोपों को छिपाने के प्रयासों को उजागर करने के लिए सप्ताहांत में कई देशों के साथ बातचीत जारी रखी।

कई देशों के नेताओं के साथ की अलग-अलग बातचीत

चीन, ब्रिटेन और ईरान के नेताओं के साथ अलग-अलग बातचीत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के उठाए गए एकतरफा कदमों की ओर ध्यान आकर्षित किया।

सिंधु जल संधि का उठाया मुद्दा

शहबाज और डार ने इस दौरान सिंधु जल संधि का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। डार ने ब्रिटेन और चीन के अपने समकक्षों से बात कर दखल देने की गुहार लगाई। चीन के विदेश मंत्री और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य वांग यी ने डार से कहा कि बीजिंग पाकिस्तान और भारत के बीच पनप रहे हालात पर बारीकी से नजर रख रहा है। बीजिंग, पाकिस्तान की चिंता को समझता है। वह पाकिस्तान के साथ है।

ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के माध्यम से स्थिति को कम करने के महत्व पर जोर दिया। इससे पहले शहबाज शरीफ ने शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से दखल देने की गुहार लगाई थी। शहबाज ने सिंधु जल संधि का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। शहबाज शरीफ ने रविवार को जति उमरा में अपने बड़े भाई पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ से मुलाकात कर पहलगाम हमले और उसके बाद की स्थिति के बारे में जानकारी दी। (सौ. डीडी न्यूज)

10 हजार रिश्वत लेते ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल का बड़ा बाबू गिरफ्तार

0

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल के बड़ा बाबू खेत्र मोहन महतो को 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी के अधिकारी गिरफ्तारी के बाद आरोपी बड़ा बाबू से पूछताछ कर रहे हैं। जमशेदपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को सरायकेला खरसावां जिले में उपरोक्त कार्रवाई की है। एसीबी डीएसपी इंद्रदेव राम ने बताया कि बड़ा बाबू द्वारा विभाग में अनुकंपा पर नौकरी कर रहे राहुल कुमार नामक कर्मी से उनके पिता के ग्रुप बीमा का पैसा निकलवाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। जबकी राहुल रिश्वत नहीं देना चाहते थे। ऐसे में अनुकंपा पर नौकरी कर रहे राहुल कुमार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से की थी। उसके बाद एसीबी ने मामले की जांच की और मामला सही पाए जाने पर एसीबी ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

9 दिवसीय महायज्ञ से पूर्व मोरशेरवा पहुंची मूर्ति, गोजे-बाजे के साथ लोगों ने की अगवानी

0

पत्थलगड़ा (चतरा)। जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत नावाडीह-बाजोबार मोरशेरवा पहाड़ी में आयोजित होने वाले 9 दिवसीय महायज्ञ में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को राजस्थान से भव्य मूर्ति मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा लाया गया। ज्ञात हो कि मोरशेरवा मंदिर में मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर दो मई से नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री अष्टभुजी दुर्गा माता, शिव, हनुमंत, विश्वकर्मा प्राण-प्रतिष्ठा सह रूद्रचंडी महायज्ञ प्रारंभ होगा। वहीं सोमवार केा जैसे ही प्रखंड के सीमाने पर समिति के लोग राजस्थान से मर्ति लेकर पहुंचे तो गांव के लोग गाजे-बाजे के साथ मूर्ति देखने व लोगों का स्वागत करने पहुंचे। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते भारी संख्या में पहुंचे लोग मूर्ति को मोरशेरवा पहाड़ी पर लेकर पहुंचे। मौके पर बीडीओ कलिंद्र साहू, सीओ उदल राम, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, समाजसेवी रामचंद्र दांगी व यज्ञ समिति के सदस्यों के साथ भारी संख्या में गांव के लोग शामिल थे।

उपायुक्त ने अंकित के आश्रितों के बीच किया किशोरी समृद्धि योजना व राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम का स्वीकृति पत्र का वितरण, पठन-पाठन हेतु छोटी बहन का इंदुमती टिबरेवाल में कराया गया नामांकन

0

चतरा। 21 मार्च को चतरा शहरी क्षेत्र के दिभा मोहल्ला निवासी अंकित गुप्ता नामक युवक की हत्या हुई थी। मृतक अंकित के आश्रित मां और बहनों ने जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त रमेश घोलप से मिलकर सरकारी मदद की गुहार लगाई थी। उपायुक्त ने आश्रित के मामले को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में किशोरी समृद्धि योजना के तहत 20 हजार एवं राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 20 हजार का स्वीकृति पत्र और छोटी बहन के पठन-पाठन हेतु इंदुमती टिबरेवाल में नामांकन पत्र का वितरण किया। उन्होंने कहा मृतक अंकित की बहन को वाह्यस्रोत के आधार पर नौकरी दिलाने का कार्य किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा जिला प्रशासन द्वारा उनके तीन बहने, मां और बीमार पिता को कम से कम तकलीफ हो उसके लिए उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिया गया है और आगे भी जिला प्रशासन द्वारा नियमसंगत मदद के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, मृतक अंकित गुप्ता के परिवार के सदस्य, इलेक्ट्रिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार समेत अन्य उपस्थित थे।

आकांक्षी जिला-प्रखंड कार्यक्रम की उपायुक्त ने की समीक्षा, समय-समय पर शत प्रतिशत डेटा अपलोड करते हुए इंडीकेटरों में सुधार करने का दिया गया निर्देश

0

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला/प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडीकेटरों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी विभागों से उनके कार्यों की प्रगति की क्रमवार जानकारी ली गई तथा जिन क्षेत्रों में कार्य करने में समस्याएं या बाधाएं आ रही हैं, उसपर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित मानकों के अनुसार कार्यों में तेजी लाएं और आपसी समन्वय के साथ समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों को कहा जिले की उपलब्धियों का डेटा सम्बंधित अधिकारियों व कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय-समय पर अपलोड कराएं। जिससे जिला का प्रदर्शन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट रहे। बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, सिविल सर्जन चतरा दिनेश प्रसाद, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रभारी जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी रीना साहू, अनुमंडल कृषी पदाधिकारी निखत परवीन प्रखंड विकास पदाधिकारी मयूरहंड, बीईईओ, बीपीओ मयूरहंड, नीति आयोग क्षेत्र में कार्य कर रहे हर्षल (पीपीआईए चतरा), संजीत राय (गांधी फेलो, पिरामल फाउंडेशन), अक्षय सिंह (प्रोग्राम लीडर, पिरामल फाउंडेशन), चंदन (डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट एसोसिएट, चतरा के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page