
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के बन्हे पंचायत अंतर्गत सिमरिया कला गांव में हर घर नल योजना के तहत लाखों रुपये की लागत से जल मीनार का निर्माण किया गया था। लेकिन यह जल मीनार पिछले 6 महीने से खराब पड़ा है। इस कारण लोगों के घरों में जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पेय जल एवं स्वच्छता विभाग से कई बार की, लेकिन इसको बनाने को लेकर विभाग उदासीन है। जबकी संवेदक द्वारा जैसे तैसे जल मीनार का अधिष्ठापन कर चलता बना। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत विभाग से की गई लेकिन इसे दुरुस्त कर पेयजलापर्ति प्रारंभ करने की पहल अबतक नही की गई है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जल मीनार को दुरुस्त कर गांव में जलापूर्ति प्रारंभ करने की मांग प्रशासन व विभाग से की है।