महंत कमलनयन दास ने की माता भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना

0
2

इटखोरी (चतरा)। राम मंदिर न्यासबोर्ड अयोध्या के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने सोमवार को जिले के इटखोरी स्थित माता माता भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान श्री दास ने मुख्य मंदिर समेत सभी देवालयों में पूजा अर्चना की। पूजा के दौरान श्री दास ने कहा कि यह एक शक्तिशाली भद्रकाली देवी का मंदिर है। यहां पहुंचने के बाद इंसान माता के भक्ति में लीन हो जाता है। साथ ही मनोरम व बहुत ही खूबसूरत स्थान है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह क्षेत्र तीनों धर्मों का संगम है। मौके पर चतरा जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह, संवेदक सुबोध सिंह, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सतीश सिंह समेत अन्य मौजूद थे।