चतरा। जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा निवासी अमरदीप प्रसाद के घर में शादी का माहौल अचानक गम में उस समय बदल गया। जब इटखोरी के माता भद्रकाली मंदिर से पूजा कर लौटने के क्रम में सदर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत की खबर मिली। छह दिन पूर्व 20 अप्रैल को अमरदीप की बेटी प्रीति कुमारी की शादी हुई थी और अपने पति रश्मिकांत साहू के साथ बहरोता का रस्म निभाने पिता के घर आयी थी। उसके बाद शनिवार को प्रीति अपने पति, बहन, भाई, दादी, फुआ आदि के साथ पूजा-अर्चना करने माता भद्रकाली मंदिर इटखोरी गयी और पूजा-अर्चना कर सभी स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे और उधर माता-पिता अपनी बेटी प्रीति के घर आने का इंतजार कर रहे थे। इस क्रम में स्कॉर्पियो सदर थाना क्षेत्र के गंधरिया बहेरा कोचा के पास पेड़ से टकरा गया जिसमें प्रीति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पूरा परिवार सदमे में डूब गया। वहीं महिलाओं की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। सभी लोग शदी के खुसी के बीच गम में डूब गये। इस तरह की घटना ने पूरे परिवार के साथ गांव को मर्माहत कर दिया है। अमरदीप प्रसाद के इकलौता पुत्र राहुल कुमार व उनके दामाद रश्मिकांत साहू की स्थिति नाजुक बनी हुई है। दोनो का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है। अन्य घायलों को भी रांची रिम्स में भर्ती किया गया है।