गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों में सामाजिक अंकेक्षण दल के तहत सोमवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत संकल्प दिला कर की गई। जनसुनवाई में जुरी सदस्य में एक जनप्रतिनिधि, एक सामाजिक कार्यकर्ता, एक मनरेगा मजदूर, एक महिला समूह की सदस्य का चयन किया गया था। द्वारी पंचायत भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 में मनरेगा योजना से 20 प्रकार के संचालित योजनाओं में 190 मामले आए। जिसमें सभी मामले की सुनवाई पंचायत स्तर पर किया गया। वहीं मांझगवां, बारिसाखी, बगियातु, गिद्धौर व पहरा पंचायत में भी जनसुनवाई की गई। मौके पर बीपीओ रामकुमार सिंह, मुखिया जगदीश यादव, सरिता देवी, निर्मला देवी, बेबी देवी, सुमीरा कुमारी, डेगन गंझु, पंचायत सचिव उज्वल कुमार सिंह, दिगम्बर पांडेय, चितरंजन शर्मा, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, सतेंद्र कुमार वर्मा, निर्मल दांगी, पार्वती कुमारी, कनीय अभियंता सचिनदत शर्मा, वार्ड सदस्य समेत अन्य मौजूद थे।