
गिद्धौर(चतरा)। इटखोरी थाना के अंतर्गत पितीज चौक पर होटल में एक शादीशुदा महिला 25 वर्षीय युवक के साथ रंगरलिया मनाते ग्रामीणों ने देखा। जिनका पीछा करते हुए कुछ युवकों जंगल में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार महिला दो बच्चों की मां है एवं युवक 25 वर्षीय देवकी यादव का पुत्र पंकज यादव ग्राम बलहरी थाना इटखोरी का बताया जा रहा है। जबकी महिला कुंती देवी पति भविष्य यादव ग्राम चौरहट राजपुर थाना निवासी बताई जा रही है। महिला का नैहर गिद्धौर थाना के इंदिरा गांव बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार इन दोनों का प्यार पिछले कई सालों से चल रहा था। कई बार गांव के लोगों के द्वारा इन लोगों को मना मंजूरी भी कराई गई थी एवं मना किया गया था। फिर भी नहीं माने और आपत्तिजनक स्थिति में दोनों पकड़े गए। युवक को जमकर पिटाई हुआ। जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई। जिसका इलाज कराने के लिए महिला अपने से कान्हाचट्टी स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां से चतरा सदर रेफर कर दिया गया। वहीं बेहतर इलाज के लिए चतरा सदर से हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है एवं महिला को पड़कर उसके गांव ले आया गया है और ग्रामीण तथा प्रशासन की मदद से पूछताछ की जा रही है।