गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत द्वारी पंचायत के बलबल गांव निवासी जगदेव साव की पत्नी राधिका देवी ने सरकारी चापानल में समरसेबल डालकर निजी उपयोग करने के विरोध में दो महा पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया था। आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से महिला लगातार ब्लॉक का चक्कर काट रही है। महिला ने सोमवार को बताया की घर के समीप सरकारी चापानल लगा है, जिसमें मेरे देवर गिरेंद्र कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी कविता कुमारी द्वारा दबंगई दिखाकर उसमें समरसेबल डाल कर नीजि उपयोग किया जा रहा है। आगे बताया कि चापानल पर पानी लाने जाती हूं तो काफी गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं दोनो। गर्मी आते ही पानी का संकट हो गया है। जिसे लेकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई हुं। साथ ही उपायुक्त से सरकारी चापानल से समरसेबल निकाल कर सार्वजनिक करने की मांग की है। इस संबंध में पंचायत सचिव उज्जवल सिंह व दिगंबर पांडेय ने पूछे जाने पर बताया कि आवेदन के आलोक में बीडीओ राहुल देव ने जांच करने के लिए दिया था। जांच कर प्रतिवेदन बीडीओ को सौंप दिया गया है।