पुलिस-नक्सली के बीच भीषण मुठभेड़, 5 दुर्दांत नक्सली ढेर, दो पर था 25-25 लाख का इनाम, 2 एके 47 बरामद, सुरक्षा बलों द्वारा चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
न्यूज स्केल डेस्क
रांची/चतरा। सोमवार को चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में चतरा पलामू सीमा पर पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच हुवे मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हो गए। मुठभेड़ में मारे गए 2 नक्सली पर 25-25 लाख का इनाम था। जबकि 2 पर 5-5 लाख का इनाम था। साथ ही घटना स्थल से पुलिस टीम ने 2 एके 47 भी बरामद किया है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुशारमु ठभेड़ लातेहार, पलामू और चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र लावालौंग के रीमी गांव के पास हुई है। मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली गौतम पासवान और चार्ली भी मारा गया है। गौतम पासवान लातेहार, पलामू और चतरा जिले में सक्रिय था। इसके अलाव मुठभेड़ में सब जोनल कमांडर नंदु, अमर गंझू व संजीव भुइंया भी मारा गया है। मुठभेड़ सोमवार की सुबह करीब 9 बजे कोबरा 203 की टीम और नक्सलियों के बीच हुई। मारे गए नक्सलियों में दो सैक मेंबर और तीन सब जोनल कमांडर स्तर के नक्सली हैं। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने पलामू-चतरा सीमा पर माओवादियों के विरुद्ध अभियान शुरू किया था। जिसमें सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा जिला बल को लगाया गया था। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद हुई है। दूसरी ओर मुठभेड़ की सूचना पर एडीजी अभिया संजय लटकर सहित अन्य आला पुलिस अधिकारी लावालौंग पहुंच चुके हैं।