Home Blog Page 929

Godda: प्याज पकौड़े खाने से परिवार के 6 लोगों की बिगड़ी तबीयत, सदर अस्पताल में हुए भर्ती

0

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा में फूड प्वाइजनिंग की वजह से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार गये. इनको प्याज (सग्गा प्याज) का पकौड़ा खाना भारी पड़ गया. घटना जिले के मोतिया ओपी क्षेत्र के सदर प्रखंड के डुमरिया गांव की है. एक-एक कर सभी को दस्त व उल्टी होने लगी. इनमें दो बच्चे, तीन महिला व एक पुरुष शामिल हैं. आनन-फानन में इन सभी को सदर अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद इनको भर्ती कर इलाज शुरू किया. उपचार के बाद अब सभी की हालत ठीक है.

मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के रहने वाले सुशांक झा के घर दोपहर के भोजन में दाल-चावल और सब्जी बनी थी. साथ में सग्गा प्लाज के पकौड़े भी तले गये थे. परिवार के लोगों ने एक साथ भोजन किया. लेकिन, इसके थोड़ी देर में एक सदस्य की तबीयत बिगड़ गई. उसको दस्त व उल्टी होने लगी. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता देखते ही देखते सभी को दस्त व उल्टी शुरू हो गई. इसके बाद, सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद सभी की तबीयत में सुधार है.

सुशांक झा ने बताया कि रोजाना की तरह आज भी घर में दाल-चावल और सब्जी बनाया गया था. आज स्पेशल में सग्गा प्याज का पकौड़ा बनाया गया था. दोपहर का भोजन करने के बाद एक-एक कर सभी की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. हालांकि इलाज के बाद अब सभी की स्थिति ठीक है. जल्द ही अस्पताल से छुट्टी करा कर सभी लोग घर लौटेंगे.

गोड्डा मेले में आकर्षण का केंद्र बना ‘मौत का कुआं’, खिलाड़ी बोले- रोज होती है मौत से मुलाकात

0

गोड्डा: गोड्डा के राजकीय मेले में करीब 2 वर्षों बाद इस बार मौत के कुआं का खेल आया है. जो पूरे मेला का केंद्र बिंदु बना हुआ है. मेला में रोजाना मौत के कुआ का 12 शो होता है. प्रत्येक शो को करीब एक हजार लोग देखते हैं. एक टिकट का मूल्य 30 रुपए है. शो में मौत का खेल लड़का और लड़की दोनों मिलकर दिखाते हैं. इस दौरान बाइक व कार कुआं की दिवारों पर चलाई जाती है.

12 साल की उम्र में चला रहा बाइक

मौत के कुआं में खेल दिखाने वाले 19 वर्षीय विशाल कुमार ने न्यूज18 लोकल को बताया कि वह 12 साल की उम्र से मोटरसाइकिल चला रहा है. दोस्त के माध्यम से इस खेल में प्रवेश किया और तभी से मौत के कुआं में बाइक चला रहा है. वह बिहार के शेखपुरा जिला के हजरतपुर के मंडरो गांव का रहने वाला है.

वहीं दूसरे खिलाड़ी कौशल कुमार ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से मौत के कुअं में कार चला रहा है. अब उनकी आदत हो गई है. इसलिए उसे डर नहीं लगता है. शुरू-शुरू में थोड़ा बहुत डर था, लेकिन यहां गाड़ी चला रहे लोगों को देखकर सीखा और अब पूरी तरह से ट्रेंड हो गया गया है. कौशल बिहार के पूर्वी चंपारण के वेदया का रहने वाला है.

रोजाना मौत से मुलाकात

मौत के कुआं में गाड़ी चलाने वालों ने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि उनके साथ अभी तक कोई हादसा नहीं हुआ है. कहीं दूसरी जगह हादसा होता भी है तो मालिक उनसे छुपाने की कोशिश करता है और इन बातों पर ध्यान नहीं देने को कहता है. उन्होंने बताया कि उन्हें मेला के हिसाब से भूगतान किया जाता है. यदि 20 दिन का मेला है और ठीक ठाक कमाई हुई तो 20 हजार रुपये दिए जाते हैं. खिलाड़ियों ने यह भी बताया कि किस्मत के खेल में रोजाना मौत से मुलाकात होती है.

आपको भी देना है अपने पार्टनर को टेडी बियर, यहां से खरीदें सस्ते दामों में आकर्षक कलेक्शन

0

 

हजारीबाग: वेलेंटाइन वीक में लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट देते हैं. हलांकि इस दौरान प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को अधिकतर तोहफे देते हैं. टेडी बियर हजारीबाग के रांची बस स्टैंड के समीप सड़क किनारे स्टॉल लगाकर बेचा जा रहा है. यहां टेडी बेयर की कीमत 150 रुपये से की शुरुआत होती है और 2,200 रुपये तक का टेडी बियर उपलब्ध है.

सड़क किनारे टेडी बियर बेच रही लक्ष्मी कुमारी कहती है कि हमलोग उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हजारीबाग व्यापार के लिए आए हैं. यूं तो सालों पर यहां टेडी बियर बेचते हैं. लेकिन वैलेंटाइन वीक पर खास तौर पर इसकी कलेक्शन रखी जाती है. हजारीबाग में टेडी बियर बनाने का संसाधन नहीं है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बना बनाया टेडी बियर ट्रांसपोर्टिंग के जरिए यहां लाकर बेचते हैं.

वैलेंटाइन डे को लेकर बढ़ जाती है बिक्री

सड़क किनारे लगे टेडी बियर के स्टॉल में हाथी, घोड़ा, बेबी, छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे, हिरण व बाघ सहित अन्य तरह के टेडी बियर उपलब्ध है. इसके अलावा वैलेंटाइन वीक को देखते हुए सॉफ्ट टॉयज भी बेचे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आम तौर पर रोजाना 4 से 5 टेडी वियर बिक जाते हैं. लेकिन वैलेंटाइन डे को देखते के नजदीक आने के बाद 20 से 25 टेडी बियर की बिक्री हो जाती है. इस दौरान अच्छी खासी आमदनी हो जाती है.

बता दें कि वैलेंटाइन वीक प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है. इसे प्रेमी जोड़े त्योहार की तरह मनाते हैं. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले वैलेंटाइन वीक की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. प्रेमी जोड़ों से लेकर दुकानदार तक इसकी तैयारी में जुट गए हैं.

गोड्डा के Google Boy से मिलिए, पहली कक्षा के मयंक की नॉलेज से आप भी रह जाएंगे हैरान

0

गोड्डा: झारखंड के गोड्डा के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाला सात साल का मयंक गूगल बॉय के नाम से चर्चित हो रहा है. इतनी छोटी उम्र में ही मयंक इतनी जानकारियां रखता है कि इनके जवाब गूगल तक में नहीं मिलते. वो उन सवालों के जवाब तुरंत दे देता है. खेलने-कूदने की उम्र में मयंक मोबाइल फोन में इंसानों पर होने वाली सर्जरी का वीडियो देखता है और इसकी बारीकियों को समझने व सीखने की कोशिश करता है.

बहुमुखी प्रतिभा का धनी मयंक पहली कक्षा का छात्र है. लेकिन उसके अनोखे ज्ञान से हर कोई अचंभित हो जाता है. मयंक में इतनी प्रतिभा है कि कई बार उसके सवालों में शिक्षक भी फंस जाते हैं. मयंक को हर वो चीजे याद है जो झारखंड पब्लिश सर्विस कमीशन यानी जेपीएससी (JPSC) की तैयारी करने वालों को भी नहीं होती है. हैरान करने वाली बात यह है कि मयंक को यह सब स्कूल में नहीं पढ़ाया गया है. बल्कि उसने अपने प्रयास से इसे खुद सीखी है.

नन्हे मयंक को विश्व के सभी देशों का झंडा याद है. साथ ही वो उन झंडों में दिखने वाले प्रतीक चिह्नों के बारे में भी जानता है. झंडे में अमुक प्रतीक चिह्न के होने के पीछे के क्या कारण है, उसने यह भी बताया है. इसके अलावा, उसे एटलस में चित्रित सभी देशों के नाम याद हैं. यही नहीं, उसको सभी देशों के पड़ोसी देशों का भी नाम पता है. समोसे में आलू का विचार कहां से आया? ऑपरेशन से पहले एनेशथेसिया क्यों दी जाती हैं, और कब दी जाती है? मयंक को यह भी पता है. उसने यह सबकुछ यू-ट्यूब से सीखा है.

यूट्यूब से मिली अद्भुत जानकारी

मयंक बताता है कि लॉकडाउन के दौरान जब स्कूल बंद था तो इस दौरान उसे यूट्यूब से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला. उसने यह सारी जानकारी वहीं से जुटाई है. उसे नई-नई जानकारियां इकट्ठा करना अच्छा लगता है.

मयंक के शिक्षक बताते हैं कि ऐसी प्रतिभा कम बच्चों में देखने को मिलती है. मयंक की इस प्रतिभा को और निखारने का प्रयास किया जा रहा है.

Union Budget 2023 को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री Arjun Munda, प्रोग्रेसिव और बैलेंस बजट

0

 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और BJP के अन्य नेताओं ने आम बजट को प्रोग्रेसिव और बैलेंस बजट करार दिया है |01:04 BJP ने आम बजट की सरहना करते हुए गया है कि इस बजट में हर किसी का खयाल रखा गया है 02:33 Budget 2023 पर आई JMM और Congress की प्रतिक्रिया, बजट पर साधा निशाना.

Dhanbad-SNMMCH अग्निकांड के शिकार 14 मृतकों के शवों का हुआ पोस्टमार्टम, मुआवजे का ऐलान

0

Dhanbad के SNMMCH में आशीर्वाद अग्निकांड के मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. केंद्र और राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान | Jharkhand Highcourt में कल इस मामलें मे सुनवाई होनी है.

Palamu: घर से की जा रही थी ड्रग्स की तस्करी, 3 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

0

 

पलामू: पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नावा जयपुर थाना क्षेत्र के कस्बाखाड गांव से 3 किलो गांजा के साथ 3 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कसवाखाड गांव में दीप नारायण महतो के घर से गांजे का कारोबार चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर एसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव में छापेमारी कर 3 गांजा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि गिरफ्तार कारोबारी पिछले कई सालों से गांजा के कारोबार कर रहे थे. पलामू के अलावा दूसरे जिलों में यहां से गांजा सप्लाई कर रहे थे. एसपी चंदन सिन्हा को इसकी सूचना मिली थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार तस्करों में दीप नारायण मेहता, मुकेश मेहता और नवीन भुइयां शामिल हैं.

तस्करों से की जा रही पूछताछ- एसडीपीओ
मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ सुजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्करों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन जब्त किया है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस जानकारी निकालने में लगी है कि तस्करों का नेटवर्क कहां तक है. ये कहां से माल लाते थे और कहां-कहां सप्लाई किया करते थे.

Valentine Week : इन खूबसूरत ग्रीन गिफ्ट से करें माशूका को प्रपोज, आपके पर्यावरण प्रेम से हो जाएगी इंप्रेस!

0

 

रांची: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2023) आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. वहीं, इसको लेकर रांची के युवाओं के बीच अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. हालांकि सिर्फ युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि हर उम्र के कपल के लिए वैलेंटाइन डे कहीं ना कहीं काफी खास होता है. इस बीच मार्केट में एक से बढ़कर एक गिफ्ट हैम्पर देखने को मिल रहे हैं.

हम आपके लिए ऐसे ही यूनिक वैलेंटाइन डे गिफ्ट लेकर आए हैं. इस गिफ्ट के जरिए सिर्फ प्यार का इजहार ही नहीं बल्कि पर्यावरण को संरक्षण भी प्रदान कर सकते हैं. रांची के कांके में रहने वाली प्रियंका मारू ने ऐसा ही वैलेंटाइन ग्रीन गिफ्ट तैयार किया है, जिसमें आप पौधे के साथ-साथ अपने पार्टनर को खूबसूरत गिफ्ट दे सकते हैं. या यूं कहें कि बिना कुछ कहे ही गिफ्ट के जरिए अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

जानें गिफ्ट हैंपर की खासियत
प्रियंका मारू के मुताबिक, इस गिफ्ट हैंपर की खासियत यह है कि हम कस्टमर के हिसाब से तैयार करते हैं. कुछ कस्टमर को अगर प्यार का इजहार करना है, तो हम छोटे की डॉल को गार्डन में बैठा कर हाथों में रोज या फिर रोमांस करते हुए दिखाते हैं. इससे बिना कुछ कहे ही सामने वाला आपके दिल की बात आसानी से समझ जाएगा.अगर कोई उम्रदराज है, तो हम उनके अनुसार गिफ्ट को कस्टमाइज करते हैं. लोग जैसा चाहे वैसे गिफ्ट को अपने अनुसार बना सकते हैं.

छोटा कदम बड़ा बदलाव
प्रियंका कहती हैं कि इससे वैलेंटाइन डे और स्पेशल होगा, क्योंकि जो पौधे आप देंगे वह सालों तक आपके पास सुरक्षित रहेगा. यानी प्यार की निशानी कई सालों तक संजोकर रखी जा सकती है. इसके साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षण प्रदान होगा. आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग हम सभी की जिंदगी पर गहरा असर कर रही है, एक छोटा सा प्रयास बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है.

कितने तरह के हैं गिफ्ट और कैसे करें संपर्क
प्रियंका कहती हैं कि हमारे पास फिलहाल वैलेंटाइन डे गिफ्ट करीब 15 तरह के उपलब्ध हैं, जिसे युवा से लेकर उम्रदराज लोग ले सकते हैं. इस समय हमारे पास एंथिरम गिफ्ट (1100), कलनचोय(600), क्रासुला(800) और मिनी गिफ्ट रोमांस (500) कई रेंज उपलब्ध हैं. अगर आप भी वैलेंटाइन डे को और स्‍पेशल बनाना चाहते हैं तो फोन नंबर 9570094999 पर संपर्क कर सकते हैं.

Gang Rape: मां-बाप के डांटने पर भागकर रांची में जिन दोस्तों के पास पहुंची नाबालिग, उन्हीं ने किया दुष्कर्म

0

 

रांची: मां-बाप के डांटने पर घर से भाग कर अपने दोस्त के पास रांची आई नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यह घिनौनी हरकत और किसी ने नहीं बल्कि नाबालिग के दोस्त ने ही एक अन्य लड़के के साथ मिलकर की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और छापेमारी कर बच्ची को मुक्त कराया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

नाबालिग अनगड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जो अपने घर से रांची के लोअर बाजार इलाके आई और यहां रह रहे अपने दोस्त को उसने फोन किया. उसका दोस्त भोलू कुमार राम उसके पास आया और उसे लेकर शहर घुमाने लगा. इसी दरम्यान भोलू का दोस्त मनीष तिर्की भी उसके साथ आया. फिर दोनों रात होने के बाद युवती को रांची के मंगल टावर मे ले गए. वहां दोनों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुची. किशोरी को मनीष तिर्की के साथ पाया गया. पूछताछ में ये बातें सामने आईं कि बच्ची को बहला फुसला कर मंगल टावर लाया गया था. पहले भोलू ने और फिर मनीष ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया. पहले मनीष को गिरफ्तार किया गया और पुलिस को दिए गए उसके बयान के बाद दूसरे आरोपी भोलू को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

सोने और चांदी की कीमत में उछाल, फटाफट चेक करें लेटेस्‍ट रेट

0

लग्न शुरू हो चुका है और लोगों में सोने की खरीदारी को लेकर क्रेज भी देखा जा रहा है. साथ ही सोने और चांदी की बढ़ती डिमांड का असर इनके दामों में भी देखा जा सकता है. रांची के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार ( 2 फरवरी) को सोना और चांदी अधिक दामों पर खरीदा और बेचा जा रहा है. 2 फरवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 8 ग्राम 43,440 रुपये और 24 कैरेट प्रति 8 ग्राम का दाम 45,616 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 74,800 रुपये है. असल में उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है.

सर्राफा व्यापारी आशीष शर्मा ने News18 Local को बताया कि सोने व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी गई है. सर्राफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है. प्रति किलो चांदी की दर में आज 300 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है. आज चांदी प्रति किलो 74,800 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि बुधवार शाम तक चांदी 74,500 रुपये की दर से बिक्री की गई थी.

सोने की डिमांड बढ़ी, तो भाव भी बढ़ा
आशीष ने बताया कि 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम के भाव में 200 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है . 22 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम बुधवार शाम 43,240 रुपये बिका. आज भी इसकी कीमत 43,440 रुपये तय की गई है. यानी 200 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं, बुधवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम 45,400 रुपये के भाव से खरीदा था. आज इसकी कीमत 45,616 रुपये तय की गई है. 24 कैरेट सोने के भाव में 216 रुपए का इजाफा हुआ है.

सर्राफा बाजार में है रौनक
सर्राफा व्यापारी आशीष शर्मा कहते हैं अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल सीधा अब लोगों की जेब पर पड़ रहा है. शादी का सीजन चल रहा है, तो खरीदारी खूब हो रही. इस समय लोगों में चांदी के सिक्के व डिजाइनर गहने की डिमांड अधिक है. वहीं, रांची के मेन रोड़ के नवरतन ज्वेलर्स में खरीदारी करने आई श्रुति कहती हैं कि सोना बहुत ही महंगा हो गया है, लेकिन क्या करें शादी का घर है, तो गिफ्ट करने के लिए खरीदना पड़ रहा है. साथ ही बताया कि सोने के साथ-साथ गिफ्ट के लिए चांदी का सिक्का भी एक बेहतरीन विकल्प है, जो बजट में भी है.

You cannot copy content of this page