गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बीआरसी बलबल में स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत बीडीओ राहुल देव, बीपीओ नीरज कुमार सिंह, सीआरपी नवनीत कुमार सिन्हा, प्रेमचंद साव समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों से बीपीओ ने कहा कि स्कूल रुआर कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्कूल के माहौल से परिचित कराना, उन्हें भयमुक्त और आनंददायक वातावरण देना और उनके सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाना है। साथी उन्होंने बताया कि नामांकन अभियान, दिव्यांग छात्रों के लिए पेयजल और शौचालय की सुविधा करने, किचनगार्डन, बागवानी गतिविधि का संचालन एवं मध्याह्न भोजन पर विस्तृत जानकारी दिया। वहीं बीडीओ ने कहा कि विद्यालय वह स्थान है, जहां शिक्षा ग्रहण की जाती है। जहां बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं नैतिक गुणों का विकास होता है। नव प्रवेशित बच्चों को स्कूल के नियम विनियम और गतिविधियों से परिचित कराना, बच्चों को बिना किसी रूकावट के सीखने का अवसर प्रदान करना, बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक कौशल सीखाना तथा सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही साथ शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बेहतर संबंध बनाने पर जोर दिया गया। मौके पर सीआरपी राजकुमार राजू, अकाउंटेंट मोहन समेत शिक्षक व शिक्षाएं मौजूद थे।