सड़क हादसे में मृतक के परिजनों से मिले विधायक, बंधाया ढाढस

0
249

चतरा/हंटरगंज। जिले के हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत बहेरी निवासी अरविंद लाल की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद सोमवार को चतरा के लोजपा विधायक जनार्दन पासवान उनके आवास पर पहुंच कर अंतिम दर्शन किया। वहीं उन्होंने मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर विधायक ने परिवार के सदस्यों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की अपील करते हुए कहा कि वे इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ हैं। ज्ञात हो कि रविवार शाम अरविंद अपने दो दोस्तों के साथ हंटरगंज पानी टंकी के समीप कार रिपेयर करवाने गए थे। इसी दौरान चतरा-डोभी मुख्य पथ एनएच 22 पानी टंकी के समीप कार का गेट खोल कर मुख्य पथ पर जैसे ही खड़ा हुवे उसी दौरान अनियंत्रित टोटो ने चपेट में ले लिया था। जिससे घटना स्थल पर ही अरविंद की मौत हो गई थी।