पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक, केंद्र सरकार का फैसला

0
398

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी नागरिकों की चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है। सरकार के इस फैसले के बाद चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके 77 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु अब भारत की यात्रा नहीं कर पाएंगे। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का आलम यह है कि अब तक 21 लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। विदेशों से भी यात्रा में भाग लेने के लिए 24,729 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। विशेष बात यह है कि चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से भी 77 श्रद्धालुओं ने भी पंजीकरण कराया था।

सरकार पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सख्त है

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने त्वरित फैसला लेते हुए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है। सुरक्षा कारणों से एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है। इस वर्ष 100 से अधिक देशों के लोगों ने यात्रा में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। विदेशी श्रद्धालुओं के सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। वहीं पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी को लेकर प्रशासन ने आवश्यक कदम उठा उन्हें सुरक्षित तरीके से देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अन्य विदेशी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है।

चारधाम यात्रा की 30 अप्रैल से उत्तराखंड में शुरुआत होने जा रही है

ज्ञात हो कि 30 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरु होने जा रही है। यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं 2 मई से शुरू होंगी, जब धाम के कपाट खुलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here