जंगली जानवर के हमले में वृद्धा की मौत, गांव में दहशत का माहौल, जंगलों की कटाई से संकट में मानव जीवन, वन्यजीव कर रहे आबादी की ओर रुख

0
1

प्रतापपुर (चतरा)। जिले के प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत कोलमालहन गांव निवासी सहायक शिक्षक सुरेंद्र कुमार यादव की 65 वर्षीय माता चंद्रमणि देवी की जानवर के हमले में मौत हो गई। यह घटना उस वक्त घटी जब वह सुबह महुआ चुनने के लिए गांव के समीप जंगल गई थीं। परिजनों के अनुसार, जब चंद्रमणि देवी काफी देर तक घर नहीं लौटीं तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। खोज के दौरान जंगल में उनका शव खून से सना मिला। पास में जानवर के पंजों के निशान भी पाए गए, जिससे यह संदेह गहराया कि उन पर बाघ या तेंदुए (लक्कड़ बगहा) ने हमला किया होगा। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है और वन विभाग से त्वरित कार्रवाई तथा सुरक्षात्मक उपायों की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जंगलों की अंधाधुंध कटाई के कारण जंगली जानवरों का आवास छिन रहा है, जिससे वे भोजन और सुरक्षा की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ रहे हैं। यह घटना उस खतरे की गंभीर चेतावनी है, जो मानव और वन्यजीव संघर्ष के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है।