Home Blog Page 2

अखंड ज्योति कलश रथ के नगर भ्रमण में उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने किया पूजा अर्चना

0

प्रतापपुर (चतरा)। गायत्री महायज्ञ के ज्योति कलश रथ का नगर भ्रमण रविवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने-अपने दरवाजे पर ज्योति कलश का स्वागत पुष्प वर्षा करके तथा पूजा अर्चना कर किया। गायत्री परिवार के लोगों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आध्यात्मिक उन्नति को बढ़ावा देना है। आगे कहा कि गायत्री यज्ञ से मानसिक शांति, बुद्धि का विकास और आत्मिक शुद्धि होती है। यह सामुदायिक एकता को प्रोत्साहित करता है, इसका उद्देश्य राष्ट्र जागरण और मानव एकता है। वहीं कलश रथ के नगर भ्रमण के दौरान भारी संख्या में लोग शामिल थे।

अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

0

प्रतापपुर (चतरा)। अलग-अलग मामलों में नामजद चार आरोपियों को पुलिस ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया। थाना प्रभारी काशिफ अंसारी ने इस संबंध में बताया कि प्रतापपुर थाना कांड संख्या 91/2019 आर्म्स एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त दशरथ दूरी एवं मिथिलेश सिंह पलामू निवासी और प्रतापपुर कांड संख्या 23/2025 आगजनी के प्राथमिक अभियुक्त अखिलेश भारती और योगी भारती दोनों बिहार राज्य के गया जिला अंतर्गत सलैया निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेजा गया। चारो लंबे समय से फरार चल रहे थे।

नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्रचंडी महायज्ञ मंडप परिक्रमा के लिए उमड़ रही भीड़

0

पत्थलगडा(चतरा)। जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत नावाडीह स्थित मोरशेरवा पहाड़ी में नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्रचंडी महायज्ञ मंडप के परिक्रमा को लेकर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यज्ञ में दिनभर वैदिक पाठ, हवन और संध्या आरती हो रही है। अहले सुबह से देर शाम तक यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी पत्थलगडा, गिद्धौर, सिमरिया और चतरा सदर प्रखंड के सीमाने में नावाडीह स्थित पर्यटन स्थल मोरशेरवा पहाड़ी में श्री श्री 1008 श्री अष्टभुजी दुर्गा माता, शिव परिवार, हनुमत व विश्वकर्मा मंदिर के स्थापित होने वाले प्रतिमाओं का वैदिक परंपरा के अनुरूप विशेष पूजन के बाद जलाधिवास कराया गया। वहीं 9 दिवसीय महायज्ञ में प्रवचन के लिए श्री धाम वृंदावन से राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी गौर प्रिया और श्रीधाम अयोध्या से शिवम महाराज का आगमन हुआ है। दोनो प्रति दिन शम में प्रवचन प्रस्तुत करेंगे। महायज्ञ के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर महतो, सचिव कृष्ण देव दांगी, समाजेसेवी रामचंद्र दांगी, आदित्य राणा, प्रभादेवी, किरण देवी, मनोज राणा, कुसुम देवी, संचालक विश्वजीत दांगी आदि विशेष योगदान दे रहे हैं।

*मारवाड़ी समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया – राजकमल राजगढ़िया की माता जी शारदा देवी को दी गई श्रद्धांजलि*

0

झारखण्ड/गुमला – गुमला मारवाड़ी समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया मारवाड़ी समाज की बैठक अध्यक्ष पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में पोद्दार स्मृति भवन में राजकमल राजगढ़िया की माताजी शारदा देवी की आकस्मिक निधन हो गई थी उनके आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया इसके पश्चात राजगढ़िया के मुरली बगीचा आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी गई एवं शोकाकुल परिवार को समाज द्वारा ढांढस बांधते हुए कहा गया कि माताजी बहुत धार्मिक विचार की थी आज की उपस्थिति इस प्रकार थी राज कुमार अग्रवाल गोविंद खंडेलवाल श्री कृष्णा नर्सरिया बृज किशोर फोगला दिनेश गाड़िया पवन उदयपुरिया आदित्य कुमार नसरिया अमित कुमार साबू संजय अग्रवाल पवन कुमार शर्मा संजय अग्रवाल सुरेश फोगला राजकुमार गाड़िया अनिल कुमार अग्रवाल अमित गाड़िया जगदीश मालानी हरि मालानी मनीष शर्मा अमित अग्रवाल शंकर लाल जाजोदिया आदि की उपस्थिति थी।

दिव्य अखंड ज्योति कलश रथ का हुआ भव्य स्वागत, क्षेत्र में हुआ आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार

0

प्रतापपुर (चतरा)। शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड के पावन भूमि पर आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। ज्योति कलश रथ का नगर भ्रमण हेतु जैसे प्रतापपुर पहुंचा, वैसे ही सम्पूर्ण वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया। भक्तगणों ने झाल-मंजीरा के साथ जय घोष करते पुष्प वर्षा कर रथ का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। यह कोई सामान्य यात्रा नहीं, बल्कि यह एक आध्यात्मिक जागरण का संदेश लेकर आया है। श्रद्धालु भक्तों का मानना है कि कलश में संचित यह ज्योति हम सभी के जीवन को प्रकाशित करने हेतु आई है। धार्मिक उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत यह क्षण हर किसी के लिए अविस्मरणीय बन गया है। ज्योति कलश रथ के आगमन के बाद भजन-कीर्तन, नारों और जयघोषों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस अवसर को और अधिक पवित्र बनाने हेतु एक विशेष दीप यज्ञ एवं प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन बुढ़वा शिव मंदिर, प्रतापपुर के प्रांगण किया जा रहा है। प्रसिद्ध आचार्य गणों द्वारा संध्या को पुराण शिव मंदिर परिसर में प्रवचन और आहुति से दिव्यता का अनुभव कराया।

वन विभाग की लापरवाही से गई हिरण की जान, विभाग रहा अनजान

0

प्रतापपुर(चतरा)। वन्य जीव संरक्षण को लेकर सरकार और वन विभाग द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन प्रतापपुर वन क्षेत्र में इस दिशा में गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। यहां भीषण गर्मी के कारण पानी की तलाश में भटकते जानवर या तो गड्ढों में गिरकर अपनी जान गंवा रहे हैं या शिकारियों का शिकार बन रहे हैं। इन सबके बावजूद वनकर्मी अपने कर्तव्यों से आंखें मूंदे बैठे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुर वन क्षेत्र के गोमे गांव के जंगल में एक बड़ा हिरण मृत अवस्था में पाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हिरण किसी गहरे नाले या गड्ढे में गिर गया और मरने के बाद सड़ गया। शव मिलने तक हिरण पूरी तरह सड़ चुका था और सिर्फ अवशेष ही बचे हैं। संभावना जताई जा रही है कि हिरण पानी की तलाश में भटकते हुए इस गड्ढे में गिरा होगा। दूसरी ओर यह आशंका भी है कि यह किसी शिकारी की गोली का शिकार हुआ होगा और घायल अवस्था में भागते हुए गड्ढे में गिरा होगा। चौंकाने वाली बात यह है कि करीब एक महीने तक इस मृत हिरण की कोई सुध नहीं ली गई। ना कोई वनकर्मी मौके पर पहुंचा और ना ही किसी वनरक्षक समिति को इस घटना की जानकारी थी। यह केवल एक उदाहरण है, ऐसे अनेक वन्य जीव हो सकते हैं जो गर्मी में पानी की कमी या शिकारियों के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। लेकिन वन विभाग की निष्क्रियता और लापरवाही का नतीजा यह है कि दुर्लभ वन्य जीवों की संख्या लगातार घट रही है। पस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी अजीत राम ने पूछे जाने पर बताया कि इस तरह की जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं वन कर्मियों एवं वन समिति के लोगों से पता करवाता हूं।

हाईवा के चकमे से मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी गंभीर, समाजसेवी घायल

0

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के ठाकुरवाड़ी मुहल्ला स्थित लखन दांगी के घर के समीप शनिवार अहले सुबह हाइवा कोल वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार पति पत्नी सहित दो मासूम बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके से हाइवा वाहन फरार हो गया। इस दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी व शिक्षक सुनील कुमार दास ने अपने वाहन से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया। घायलों में चतरा सदर थाना क्षेत्र के नावाडीह जांगी निवासी अजय रविदास, पत्नी रीना देवी व दो मासूम बच्चे शामिल है। बच्चे को हल्की चोट आई है। बताया गया कि अजय अपने रिश्तेदार के यहां दुआरी गांव से विवाह समारोह से बाइक से वापस घर लज्ञैट रहे थे, इसी बीच हाइवा वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं। दुसरी ओेर गांगपुर-पीतीज मोड़ के समीप शनिवार सुबह कोल हाइवा वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार गिद्धौर थाना क्षेत्र के लुब्धिया गांव निवासी समाजसेवी बिनोद यादव गंभीर रुप से घायल हो गये। ग्रामीणों की तत्परता से इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया।

पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में अज्ञात नाबालिग युवती का शव किया बरामद

0

पत्थलगड़ा (चतरा)। शनिवार के शाम पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी के परसोनिया नदी किनारे एक पेड़ के पास लावारिस स्थित में एक अज्ञात नाबालिग युवती का शव देखा। जिसके बाद आस-पास सनसनी फैल गई और चौक-चौराहे पर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। वहीं ग्रामीणों ने शव की सूचना थाना प्रभारी राकेश कुमार को दी, तो सब इंस्पेक्टर अरविंद रविदास दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लगभग 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ प्लास्टिक थैले में एक सेट कपड़ा, पर्स, कंघी आदि सामग्री बरामद किया। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजने के साथ, शव के पहचान में लग गई है। कर मौके पर चौकीदार मुकेश रजक, मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार दांगी, विजय रजक, राजेश राम, ग्रामीण पर मौजूद थे।

7.70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 5 युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग भेजा बाल सुधर गृह

0

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत जपुआ मैदान के पास से 7.70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच युवक के साथ एक नाबालिग को पुलिस ने निरुद्ध किया है। नाबालिग को जहां बाल सुधार गृह भेजा गया, वहीं शेष को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ युवक ब्राउन शुगर खरीद बिक्री जपुआ मैदान में करने वाले हैं। यदि समय रहते चेकिंन अभियान चलाया जाए तो पकड़ा जा सकता है। सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सिमरिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठन किया गया और कार्रवाई में पांच युवकों के साथ एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया। इस मामले में गिद्धौर थाना कांड संख्या 27/25 धारा17(बी)21(बी)22(बी)27(ए)28/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज कार्रवाई की गई। जिसमें लोकनाथ दांगी के पुत्र श्रवण कुमार, कटघरा गांव निवासी अशोक कुमार दांगी के पुत्र राहुल कुमार, सिमर टोला निवासी दोनों थाना गिद्धौर, हरी भूषण प्रसाद के पुत्र बंटी कुमार, राजमोहन लाइन बंसीलाल चौक थाना हजारीबाग सदर, रामचंद्र यादव के पुत्र कृष्ण कुमार यादव नरसिंह स्थान थाना कटकमदाग, सुरेश यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव नवादा बनहा थाना कटकमदाग तीनों जिला हजारीबाग को गिरफ्तार करने के साथ एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने एक छोटा मापतोल करने का मशीन, चार स्क्रीन टच मोबाइल, दो मोटरसाइकिल जप्त किया है। छापामारी दल में एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के साथ गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक विद्यानंद शर्मा व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

*गुमला अंजुमन इस्लामिया के नेतृत्व में जिले के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने वक्फ बिल संशोधन को लेकर मौन जुलूस निकाला*

0

झारखण्ड/गुमला- वक्फ बिल संशोधन को लेकर गुमला जिले का मुस्लिम समुदाय शुक्रवार को सड़कों पर उतरा। मुसलमानों के जन सैलाब से दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक पूरे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। अंजुमन इस्लामिया गुमला के आह्वान पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एक मौन जुलूस शुक्रवार को नमाज के बाद निकल गया। यह जुलूस मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्देशानुसार संविधान के दायरे में निकल गया। जुलूस की अगुवाई अंजुमन इस्लामिया के सदर मुशाहिद आज़मी सचिव मकसूद आलम जामा मस्जिद के इमाम इनआम रब्बानी, जिले के सभी ग्रामीण अंजुमन के ओहदेदारों और तमाम मस्जिद के इमाम व उलेमा कर रहे थे।
वक्फ बिल के संशोधन के खिलाफ मुसलमानों का आक्रोश देखने योग्य था। इस विरोध में लोग अपने-अपने हाथों में वक्फ बिल संशोधन के खिलाफ तख्तियां थामे चल रहे थे। तख्तियों में लोकतंत्र की हत्या बंद करो, वक्फ की संपति हमारी है, वक्फ संशोधन बिल मंजूर नहीं, काला कानून वापस लो, वक्फ संशोधन बिल रद्द करो आदि नारे लिखे हुए थे। यह मौन जुलूस थाना रोड से स्थित जामा मस्जिद से शुरू किया गया, जो थाना रोड, टावर चौक, मेन रोड, पटेल चौक, लोहरदगा रोड होते हुए थाना चौक पहुंचा। थाना चौक से पुन: जमा मस्जिद के पास पहुंचकर जुलूस एक सभा में तब्दील हो गया। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में निकाले गए जुलुस में स्थानीय विधायक भूषण तिर्की भी शामिल हुए। उन्होने कहा कि वक्फ की संपत्ति पर मुसलमान का अधिकार होना चाहिए। क्योंकि जब भी कोई धार्मिक ट्रस्ट या समिति बनाई जाती है तो उसकी देखरेख, उसकी हिफाजत और उसके उत्तराधिकारी उसी धर्म के लोग हुआ करते हैं। केंद्र सरकार ने वक्फ बिल में संशोधन करके मुसलमान के अधिकारों का हनन किया है। इससे वक्फ की संपत्ति पर मुसलमान का कोई भी अधिकार सुरक्षित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि वे इस कानून का विरोध करते हैं।अंजुमन सदर मुशाहिद आज़मी
जुलूस की समाप्ति के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुशाहिद आजमी पम्मू ने कहा कि वक्फ बिल में संशोधन करके हुकूमत अपने पीठ को खुद थपथपा रही है। यह मुसलमानो के अधिकार का हनन है। इस बिल से मुसलमानो की दान की गई संपत्ति पर मुसलमान का अधिकार नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल सीधे संविधान पर हमला है। अंजुमन सचिव मकसूद आलम ने कहा कि वक्फ बिल को हम किसी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते। वक्फ में हमारे पूर्वजों की दान की गई जमीन है। उसकी देखरेख करने के लिए भारत के मुसलमान काफी है। हम अपने इस अधिकार में किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं कर सकते। चैनपुर के सदर मोहम्मद शकील खान ने कहा कि वक्फ अमेंडमेंट बिल हमारे लिए काले कानून की तरह है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार से आग्रह है कि वह विधानसभा में यह पारित करे कि इस काले कानून का झारखंड में अनुपालन नहीं किया जाएगा।सिसई अंजुमन के सदर मोहम्मद सलमान अली ने कहा कि मुसलमान अपनी विरासत से समझौता नहीं कर सकता है। क्योंकि मुसलमान अपने मस्जिदों, मदरसों, मजारों और अपने इबादतगाहों से दिलो जान से मोहब्बत करता है। झारखंड युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष उमर फारुख अंसारी ने कहा कि वक्फ बिल केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश है। यह मुसलमानो के अधिकार का हनन कर किसी एक समुदाय के वोट का ध्रुवीकरण करना चाहती है। केंद्र सरकार हमेशा से फूट डालो शासन करो की नीति पर काम कर रही है।

You cannot copy content of this page