दिव्य अखंड ज्योति कलश रथ का हुआ भव्य स्वागत, क्षेत्र में हुआ आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार

0
8

प्रतापपुर (चतरा)। शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड के पावन भूमि पर आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। ज्योति कलश रथ का नगर भ्रमण हेतु जैसे प्रतापपुर पहुंचा, वैसे ही सम्पूर्ण वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया। भक्तगणों ने झाल-मंजीरा के साथ जय घोष करते पुष्प वर्षा कर रथ का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। यह कोई सामान्य यात्रा नहीं, बल्कि यह एक आध्यात्मिक जागरण का संदेश लेकर आया है। श्रद्धालु भक्तों का मानना है कि कलश में संचित यह ज्योति हम सभी के जीवन को प्रकाशित करने हेतु आई है। धार्मिक उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत यह क्षण हर किसी के लिए अविस्मरणीय बन गया है। ज्योति कलश रथ के आगमन के बाद भजन-कीर्तन, नारों और जयघोषों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस अवसर को और अधिक पवित्र बनाने हेतु एक विशेष दीप यज्ञ एवं प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन बुढ़वा शिव मंदिर, प्रतापपुर के प्रांगण किया जा रहा है। प्रसिद्ध आचार्य गणों द्वारा संध्या को पुराण शिव मंदिर परिसर में प्रवचन और आहुति से दिव्यता का अनुभव कराया।