7.70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 5 युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग भेजा बाल सुधर गृह

0
9

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत जपुआ मैदान के पास से 7.70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच युवक के साथ एक नाबालिग को पुलिस ने निरुद्ध किया है। नाबालिग को जहां बाल सुधार गृह भेजा गया, वहीं शेष को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ युवक ब्राउन शुगर खरीद बिक्री जपुआ मैदान में करने वाले हैं। यदि समय रहते चेकिंन अभियान चलाया जाए तो पकड़ा जा सकता है। सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सिमरिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठन किया गया और कार्रवाई में पांच युवकों के साथ एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया। इस मामले में गिद्धौर थाना कांड संख्या 27/25 धारा17(बी)21(बी)22(बी)27(ए)28/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज कार्रवाई की गई। जिसमें लोकनाथ दांगी के पुत्र श्रवण कुमार, कटघरा गांव निवासी अशोक कुमार दांगी के पुत्र राहुल कुमार, सिमर टोला निवासी दोनों थाना गिद्धौर, हरी भूषण प्रसाद के पुत्र बंटी कुमार, राजमोहन लाइन बंसीलाल चौक थाना हजारीबाग सदर, रामचंद्र यादव के पुत्र कृष्ण कुमार यादव नरसिंह स्थान थाना कटकमदाग, सुरेश यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव नवादा बनहा थाना कटकमदाग तीनों जिला हजारीबाग को गिरफ्तार करने के साथ एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने एक छोटा मापतोल करने का मशीन, चार स्क्रीन टच मोबाइल, दो मोटरसाइकिल जप्त किया है। छापामारी दल में एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के साथ गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक विद्यानंद शर्मा व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।