
प्रतापपुर (चतरा)। गायत्री महायज्ञ के ज्योति कलश रथ का नगर भ्रमण रविवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने-अपने दरवाजे पर ज्योति कलश का स्वागत पुष्प वर्षा करके तथा पूजा अर्चना कर किया। गायत्री परिवार के लोगों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आध्यात्मिक उन्नति को बढ़ावा देना है। आगे कहा कि गायत्री यज्ञ से मानसिक शांति, बुद्धि का विकास और आत्मिक शुद्धि होती है। यह सामुदायिक एकता को प्रोत्साहित करता है, इसका उद्देश्य राष्ट्र जागरण और मानव एकता है। वहीं कलश रथ के नगर भ्रमण के दौरान भारी संख्या में लोग शामिल थे।