
प्रतापपुर (चतरा)। अलग-अलग मामलों में नामजद चार आरोपियों को पुलिस ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया। थाना प्रभारी काशिफ अंसारी ने इस संबंध में बताया कि प्रतापपुर थाना कांड संख्या 91/2019 आर्म्स एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त दशरथ दूरी एवं मिथिलेश सिंह पलामू निवासी और प्रतापपुर कांड संख्या 23/2025 आगजनी के प्राथमिक अभियुक्त अखिलेश भारती और योगी भारती दोनों बिहार राज्य के गया जिला अंतर्गत सलैया निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेजा गया। चारो लंबे समय से फरार चल रहे थे।