
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के ठाकुरवाड़ी मुहल्ला स्थित लखन दांगी के घर के समीप शनिवार अहले सुबह हाइवा कोल वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार पति पत्नी सहित दो मासूम बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके से हाइवा वाहन फरार हो गया। इस दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी व शिक्षक सुनील कुमार दास ने अपने वाहन से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया। घायलों में चतरा सदर थाना क्षेत्र के नावाडीह जांगी निवासी अजय रविदास, पत्नी रीना देवी व दो मासूम बच्चे शामिल है। बच्चे को हल्की चोट आई है। बताया गया कि अजय अपने रिश्तेदार के यहां दुआरी गांव से विवाह समारोह से बाइक से वापस घर लज्ञैट रहे थे, इसी बीच हाइवा वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं। दुसरी ओेर गांगपुर-पीतीज मोड़ के समीप शनिवार सुबह कोल हाइवा वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार गिद्धौर थाना क्षेत्र के लुब्धिया गांव निवासी समाजसेवी बिनोद यादव गंभीर रुप से घायल हो गये। ग्रामीणों की तत्परता से इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया।