Home Blog Page 3

श्री श्री 108 अष्टभुजी माता, शिव-हनुमान, विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्रचंडी नव दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए भारी संख्या में श्रद्धालु

0

पत्थलगड़ा (चतरा)। शुक्रवार को पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह के मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर पर आयोजित नव दिवसीय श्रीश्री 108 अष्टभूजी दुर्गा माता, शिव-हनुमान, विश्वकर्मा सह रूद्रचंडी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा मोरशेरवार पहाड़ी मंदिर से 2001 कलशधारी कन्याया व महिलाआयों के साथ श्रद्धालु गांवा का भ्रमण करते हुए बुद्ध नदी पहुंचे।

जहां यज्ञाचार्य अमित उपाध्याय नेगंगा पूजन के साथ विधि विधान पूर्वक कलशों में जल भरवाया। इसके बाद कलशधारी जयकारा लगाते हुए गाजे-बाजे के साथ मोरशेरवा पहाड़ी यज्ञ मंडप पहुंचकर कलशों को स्थापित किया। इसके उपरांत यज्ञचार्य व उपाचार्य ने विधि विधान से मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन, संध्या आरती आदि अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। यज्ञ समिति अध्यक्ष मेघन दांगी ने बताया कि यज्ञ 2 मई से प्रारंभ हुआ है, जो 9 दिनों तक चलेगा। इस दौरान 3 मई वेद पूजन, पचडा पूजन, वरण मंडप प्रवेश, 4 मई वेदी पूजन, 5 मई वेदी पूजन पाठ अन्नाधीवाश, 6 मई अरणी मंथन पुष्पाधीवास, 7 मई को घृता एवं धुपाधिवास, 8 मई मिष्ठानाधिवास, 9 मई को हरिद्रोलेपन, महास्नान, नगर भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा व 10 मई को सामूहिक हवन, वेदी पूजन, विशाल भंडारा के उपरांत जागरण का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, जेएमएम नेता मनोज कुमार चंद्रा, सिमरिया एसडीपीओ सन्नी राज, प्रमुख, बीडीओ कलिंदर साहू, सीओ उदल राम, यज्ञ समिति अध्यक्ष पूर्व मुख्या मेघन दांगी, सचिव आदित्य राना, कोषाध्यक्ष मनोज राणा, महामंत्री विश्वजीत दांगी, बीपीओ राजेश्वर रजक, मुखिया कंचन देवी, मुखिया संदीप कुमार सुमन उर्फ महेश दांगी, मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा, नरेश प्रसाद, अनिल कुमार समेत भारी संख्या में लोग शामिल थे।

डीजे की शोर, कमजोर दिल वाले, हृदय रोग से पीड़ितों के लिए प्राणघातक, प्रतिबंध का नहीं असर

0

इटखोरी(चतरा)। इन दिनों शादी विवाह का सीजन चल रहा है। हर लोगों का सपना होता है कि शादी विवाह में डीजे बजाना है। लेकिन डीजे की शोर रात में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के साथ बिमारों पर भारी पड़ रहा है। इसक लेकर गाईडलाइन भी जारी है पर विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण करने वाली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को यह सब नजर नहीं आ रहा है। किसी तरह की रोकटोक न होने से देर रात तक बेधड़क डीजे बजते रहते हैं। इन दिनों बड़े पैमाने पर चतरा जिला मुख्यालय से लेकर गांव में शादियां हो रही है। वैवाहिक कार्यक्रम में देर रात तक बजते डीजे के शोर लोगों को परेशान कर रही है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर किसी तरह की रोक नहीं लग पाने से लोग परेशान हैं। रात के समय माहौल शांत रहता है, सोचकर जब विद्यार्थी पढ़ाई करने बैठते हैं तब उन्हें डीजे की आवाज परेशान कर देती है। बता दे की इटखोरी व प्रतापपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में चौक-चौराहे पर तेज आवाज में बजने वाले डीजे कमजोर दिल वाले, उम्रदराज व हृदय रोग से पीड़ितों या फिर कम उम्र के बच्चों के लिए प्राणघातक भी बन सकता है। बतादे की भारी-भरकम आवाज और कानफोड़ू संगीत से कुछ समय के लिए तो ऐसा लगता है, जैसे आसपास का माहौल अचानक बदल गया हो। यही कंपन हृदयरोगियों के लिए जानलेवा हो सकती है। जानलेवा शोर के दौरान कंपन का स्तर खतरनाक हो जाता है। दीवारों के कंपन के दौरान मन में भय पैदा होना भी स्वाभाविक है। इस तरह की स्थिति घंटों बनी रहती है। ऐसे में देखना यह है कि पुलिस-प्रशासन इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है या फिर नहीं.।

गोपाल के शुभम ने किया कमाल, केंद्रीय सचिवालय दिल्ली में बना असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

0

प्रतापपुर (चतरा)। कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता इस बात को एक बार फिर सिद्ध कर दिखाया है चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत गेरुआ गांव निवासी गोपाल साव के पुत्र शुभम कुमार ने। शुभम ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल 2024) की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रैंक 1907 हासिल की और अब उन्हें केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) के पद पर नियुक्ति मिली है। केंद्रीय सचिवालय दिल्ली स्थित यह पद केंद्र सरकार की सर्वाेच्च प्रशासनिक सेवाओं में गिनी जाती है। शुभम शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर न केवल अपने परिवार का, बल्कि अपने गांव, प्रखंड और पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता इस बात की मिसाल है कि ग्रामीण परिवेश में रहकर भी यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मन में दृढ़ निश्चय हो, तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। शुभम ने प्रारंभिक शिक्षा प्रतापपुर स्थित प्रीमियर अकादमी से प्राप्त की है। इसके बाद उनका चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ। उन्होंने उच्च शिक्षा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आईआईटी प्रवेश परीक्षा जैसी कठिन प्रतियोगिता में भी सफलता अर्जित की थी। इस सफलता के कारण उन्होंने देश के आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान में स्थान पाया था। शैक्षणिक क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शुभम ने एसएससी परीक्षा की तैयारी भी पूरी लगन और अनुशासन के साथ की। सीजीएल परीक्षा, जिसे कर्मचारी चयन आयोग आयोजित करता है, देश के सबसे प्रतिस्पर्धी और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं, लेकिन सफलता सिर्फ उन्हीं को मिलती है जो निरंतर अभ्यास, धैर्य और सही मार्गदर्शन के साथ तैयारी करते हैं। शुभम की सफलता इसका जीवंत उदाहरण है। शुभम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से मूल ग्राम गेरुआ और आसपास के क्षेत्रों में खुशी का मौहोल है। शुभचिंतक, मित्र, शिक्षक और समाजसेवी लगातार उनके घर पहुंचकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक राजबल्लभ पांडेय, शंभू प्रसाद साहू (साहू मेडिकल, प्रतापपुर), पूर्व मुखिया कुमार संतोष सिंह, धर्म अनुरागी कैलाश सिंह, अजय सिंह, शालिग्राम सिंह, शंकर सिंह, रंजय साहू, अनूप कुमार, कपिंद्र राम, शिक्षक अरविंद तिवारी, उपेंद्र दांगी, सुरेंद्र यादव, बलदेव यादव, सुरेंद्र साव, करू साहू, रवि साहू, मनोज साहू, डोमन दास, सत्यवर्द्धन पाण्डेय, कुमार ललन प्रताप सिंह, मनोज सिन्हा तथा सिंटू सिंह आदि शुभम के घर जाकर उनके परिजनों को बधाई दी एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शुभम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों तथा निरंतर मेहनत को दिया है। वहीं शुभम की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह उन सभी युवाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है, जो ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं और सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।

सीएमडी ने कहा कि श्रमिकों के मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से नई ऊंचाइयों को छू रहा है सीसीएल

0

टंडवा (चतरा)गुरुवार को सीसीएल द्वारा अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दरभंगा हाऊस स्थित मुख्यालय में कई उत्कृष्ट कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुवे सम्मानित किया गया। बता दें 01 मई 2025 को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सीसीएल ने अपने राँची स्थित मुख्यालय के कन्वेंशन सेंटर में श्रमिक दिवस-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। जहां सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंधक निलेन्दु कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सीसीएल केवल एक उत्पादन इकाई नहीं, बल्कि एक सशक्त और दूरदर्शी संगठन है। यह अपने श्रमिकों की मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हमने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक का सर्वाधिक 87.55 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने आगे कहा कि श्रमिक केवल एक शब्द नहीं, बल्कि हमारी पहचान हैं। हमें ना केवल अपने कार्यों से, बल्कि अपने विचारों से भी श्रमिक बनना होगा।समारोह में उत्कृष्ट  योगदान देने वाले कर्मचारियों और हितधारकों को सम्मानित किया गया। जिसमें मगध-संघमित्रा क्षेत्र को पिछले वर्ष की तुलना में कोयला प्रेषण में 28% उच्चतम वृद्धि के लिए सर्वश्रेष्ठ साइडिंग में मगध-संघमित्रा क्षेत्र के बालूमाथ साइडिंग को सर्वश्रेष्ठ साइडिंग का पुरस्कार मिला। जबकि पिछले वर्ष की तुलना में लक्ष्य प्राप्ति के साथ कोयला प्रेषण में वृद्धि के अनुसार ग्रेड-ए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ओपन कास्ट खदान में मगध परियोजना को दूसरा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मगध संघमित्रा क्षेत्र में कोयला खनन का कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर- बीजीआर-पीएलआर कंसोर्टियम के 4 ठेकेदार श्रमिकों को भी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसमें आलोक कुमार, मुकेश यादव, साधन सरकार एवं आसी विश्वनाथम के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ, परियोजना पदाधिकारी  एस. सत्यनारायणा समेत कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

सास-दामाद की लव स्टोरी, बेटी के मंगेतर संग भाग गई महिला

0

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बाद गोंडा में एक और दामाद-सास की लव स्टोरी सामने आया है। महिला अपनी बेटी के मंगेतर के साथ ही चली गई। हालांकि भागने के कुछ ही दिन बाद दोनों थाने पहुंच कर पुलिस को पूरी कहानी बताई है गोंडा जिले की महिला अपने होने वाले दामाद के साथ चली गई। बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक का अपनी होने वाली सास से संबंध ऐसा गहराया कि शादी टूट गई। तीन दिन पहले युवक अपनी होने वाली सास को लेकर भाग गया। महिला के पति ने मामला दर्ज कराया तो मंगलवार को दोनों दुबौलिया थाने पहुंच गए। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिवार के लोगों के सौंप दिया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार, दुबौलिया थाना इलाके के एक युवक की शादी गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। शादी की तारीख भी मई में तय हो गई थी। युवक अपनी होने वाली सास से घंटों मोबाइल पर बात करने लगा। दोनों परिवारों को इनकी यह हरकत अच्छी नहीं लगी। इससे तंग आकर दोनों परिवारों ने शादी तोड़ दी। बताया जाता है कि लड़की के घर वालों ने दूसरी जगह शादी तय कर दी है। अब महिला अपने घर जाना चाहती है।

महिला युवक के साथ 25 अप्रैल को चली गई थी

बताया जा रहा है कि दूसरी जगह से युवती की बरात अगले महीने आने वाली है। शादी टूटने के बाद भी युवक महिला से बातें करता रहा रहा। महिला बीती 25 अप्रैल को युवक के साथ भाग गई। महिला के घर से लापता होने पर परिवार में सनसनी फैल गई। महिला तीन बच्चों की मां बताई जा रही है। पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। यह सुनकर एक समय के लिए पुलिस भी सन्न रह गई।

शादी होनी थी मई में

पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि दुबौलिया थाने क्षेत्र के एक युवक की शादी गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र की एक लड़की से तय हुई थी और मई में शादी होनी थी।

आगामी जनगणना में जाति गणना को शामिल करने का सरकार ने किया फैसला, देखें VDO में किसने क्या कहा…

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आगामी जनगणना में जाति गणना को भी शामिल करने का फैसला किया है। इस संबंध में बुधवार को नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आगामी जनगणना में जाति गणना को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनगणना संघ का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ राज्यों ने जाति सर्वेक्षण अच्छे तरीके से किया है, जबकि कुछ ने राजनीतिक कारणों से ऐसा किया है।

शिलांग से सिलचर तक एक नए राजमार्ग को भी दी मंजूरी

इसके अलावा केंद्र सरकार ने 22 हजार 864 करोड़ रुपये की लागत से शिलांग से सिलचर तक एक नए राजमार्ग को भी मंजूरी दी है। मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह परियोजना पूर्वाेत्तर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि राजमार्ग की लंबाई 166 किलोमीटर से अधिक होगी और इससे त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और असम के बराक घाटी क्षेत्र से संपर्क बेहतर होगा।

चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य तय करने को भी दी मंजूरी

कैबिनेट ने चीनी सीजन 2025-26 के लिए किसानों के लिए 355 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य तय करने को भी मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से पांच करोड़ गन्ना किसानों के साथ-साथ चीनी मिलों और संबंधित सहायक गतिविधियों में कार्यरत पांच लाख श्रमिकों को भी लाभ होगा।

धर्मगुरुओं ने संभाली बाल विवाह रोकथाम की कमान, संस्थान ने चलाया जागरुकता अभियान

0

सिमरिया (चतरा)। जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यरत स्वंयसेवी सांस्था लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान ने बाल विवाहों के रोकथाम के लिए धर्मगुरुओं के बीच चलाया जागरूकता अभियान बुधवार को चलाया। इस अवसर पर जिला समन्वयक विकाश कुमार गुप्ता ने कहा कि धर्मगुरुओं से मिला सहयोग व समर्थन अभिभूत करने वाला है। बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश में सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के चतरा में सहयोगी संस्था लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान की ओर से अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाह रोकथाम के लिए विभिन्न धर्मों के विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के बीच चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को व्यापक सफलता मिली है और सभी धर्मगुरुओं ने इसकी सराहना करते हुए समर्थन में हाथ बढ़ाया है। कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना संपन्न नहीं हो सकता, हमने उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला किया है। गौरतलब है कि जेआरसी 2030 तक देश से बाल विवाह खत्म करने के मकसद से चाइल्ड मैरिज फ्री इंडिया कैम्पेन चला रही है। जेआरसी कानूनी हस्तक्षेपों के जरिए बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश के 416 जिलों में जमीन पर काम करने वाले 250 से भी ज्यादा नागरिक संगठनों का नेटवर्क है। जिसने पिछले वर्षों में दो लाख से ज्यादा बाल विवाह रुकवाए हैं और पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई है। लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग व समन्वय से कानूनी हस्तक्षेपों और परिवारों एवं समुदायों को समझा-बुझा कर अकेले 2023-24 में ही जिले में बाल विवाह रुकवाए हैं।

अभी भी देश में बाल विवाह के खिलाफ जरूरी जागरूकता की कमीः ग्राम स्वराज संस्थान

0

सिमरिया(चतरा)। लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के चतरा जिला समन्वयक विकास कुमार गुप्ता ने कहा कि अभी भी देश में बाल विवाह के खिलाफ जरूरी जागरूकता की कमी है। ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है कि यह बाल विवाह निषेध अधिनियम (पीसीएमए), 2006 के तहत दंडनीय अपराध है। इसमें किसी भी रूप में शामिल होने या सेवाएं देने पर दो साल की सजा व जुर्माना या दोनों हो सकता है। इसमें बाराती और लड़की के पक्ष के लोगों के अलावा कैटरर, साज-सज्जा करने वाले डेकोरेटर, हलवाई, माली, बैंड बाजा वाले, मैरेज हाल के मालिक और यहां तक कि विवाह संपन्न कराने वाले पंडित और मौलवी को भी अपराध में संलिप्त माना जाएगा और उन्हें सजा व जुर्माना हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसीलिए हमने धर्मगुरुओं और पुरोहित वर्ग के बीच जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है। क्योंकि यह वो सबसे महत्वपूर्ण वर्ग है जो विवाह संपन्न कराता है। हमने उन्हें समझाया कि बाल विवाह और कुछ नहीं बल्कि बच्चों के साथ बलात्कार है। अठारह वर्ष से काम उम्र की किसी बच्ची से वैवाहिक संबंधों में भी यौन संबंध बनाना यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत बलात्कार है। बेहद खुशी का विषय है कि आज पंडित और मौलवी इस बात को समझते हुए न सिर्फ इस अभियान को समर्थन दे रहे हैं, बल्कि खुद आगे बढ़कर बाल विवाह नहीं होने देने की शपथ ले रहे हैं। यदि पुरोहित वर्ग बाल विवाह संपन्न कराने से इनकार कर दे तो देश से रातोंरात इस अपराध का सफाया हो सकता है। इनके सहयोग को देखते हुए हमारा मानना है कि जल्द ही हम बाल विवाह मुक्त चतरा के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।

सीओ नो एंट्री उल्लंघन करने पर हाईवा वाहन को जप्त कर की कार्रवाई, एफआईआर दर्ज

0

पत्थलगड़ा (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में पत्थलगड़ा अंचल क्षेत्र अंतर्गत घनी आबादी क्षेत्र में हाईवा भारी वाहन के परिचालन पर रोक लगाई गई है। इसके बाबजूद क्षेत्र में हाईवा भारी कोल वाहनों का परीचालन किया जाता है। बुधवार को अंचल अंतर्गत नवाडीह-डमौल के ग्रामीणों द्वारा मुख्य सड़क पर हाईवा भारी वाहन के तेज रफ्तार से चलने को लेकर लिखित आवेदन अंचल अधिकारी उदल राम को दी गई। पत्थलगड़ा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में गश्ती टीम गठित कर एक हाईवा भारी वाहन जेएच13एफ 2975 जप्त कर थाना लाकर सुरक्षित रखा गया है। ज्ञात हो कि कोल वाहनों का रूटलाईन टंडवा से कटकमसांडी कोल ब्लॉक साइडिंग भया चतरा है। सीओ ने कहा कि हाईवा वाहनों द्वारा कोयला डम्प करने के पश्चात शॉर्टकट रास्ता अपनाते हुए पत्थलगड़ा अंचल के घनी आबादी वाले क्षेत्र से तेज गति से परिचालन किया जाता है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। सीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र से गुजर रहे भारी कोल वाहन को जप्त कर प्राथमिकीदर्ज करने की कार्रवाई की।

गढ़ा खोदो, पौधा लगाओ अभियान का शुभारंभ

0

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के द्वारी पंचायत में मुखिया जगदीश यादव द्वारा पूजा-अर्चना कर विधिवत रूप से गढ़ा खोदो, पौधा लगाओ अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर बीडीओ राहुल देव के साथ मनरेगा कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बताया गया कि गढ़ा खोदो, पौधों लगाओ अभियान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुरू किया गया है। फिलहाल गड्ढ़े की खुदाई कर छोड़ा जा रहा है। बरसात शुरू होते ही पौधा लगाने का अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में बीपीओ रामकुमार सिंह, मुखिया सरिता देवी, बेबी देवी, सुमीरा कुमारी, निर्मला देवी, डेगन गंझु, पंचायत सचिव उज्वल सिंह, दिगम्बर पांडेय, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, सतेंद्र कुमार वर्मा, पार्वती कुमारी, निर्मल दांगी समेत अन्य शामिल थे।

You cannot copy content of this page