नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्रचंडी महायज्ञ मंडप परिक्रमा के लिए उमड़ रही भीड़

0
6

पत्थलगडा(चतरा)। जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत नावाडीह स्थित मोरशेरवा पहाड़ी में नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्रचंडी महायज्ञ मंडप के परिक्रमा को लेकर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यज्ञ में दिनभर वैदिक पाठ, हवन और संध्या आरती हो रही है। अहले सुबह से देर शाम तक यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी पत्थलगडा, गिद्धौर, सिमरिया और चतरा सदर प्रखंड के सीमाने में नावाडीह स्थित पर्यटन स्थल मोरशेरवा पहाड़ी में श्री श्री 1008 श्री अष्टभुजी दुर्गा माता, शिव परिवार, हनुमत व विश्वकर्मा मंदिर के स्थापित होने वाले प्रतिमाओं का वैदिक परंपरा के अनुरूप विशेष पूजन के बाद जलाधिवास कराया गया। वहीं 9 दिवसीय महायज्ञ में प्रवचन के लिए श्री धाम वृंदावन से राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी गौर प्रिया और श्रीधाम अयोध्या से शिवम महाराज का आगमन हुआ है। दोनो प्रति दिन शम में प्रवचन प्रस्तुत करेंगे। महायज्ञ के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर महतो, सचिव कृष्ण देव दांगी, समाजेसेवी रामचंद्र दांगी, आदित्य राणा, प्रभादेवी, किरण देवी, मनोज राणा, कुसुम देवी, संचालक विश्वजीत दांगी आदि विशेष योगदान दे रहे हैं।