*गुमला अंजुमन इस्लामिया के नेतृत्व में जिले के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने वक्फ बिल संशोधन को लेकर मौन जुलूस निकाला*

झारखण्ड/गुमला- वक्फ बिल संशोधन को लेकर गुमला जिले का मुस्लिम समुदाय शुक्रवार को सड़कों पर उतरा। मुसलमानों के जन सैलाब से दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक पूरे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। अंजुमन इस्लामिया गुमला के आह्वान पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एक मौन जुलूस शुक्रवार को नमाज के बाद निकल गया। यह जुलूस मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्देशानुसार संविधान के दायरे में निकल गया। जुलूस की अगुवाई अंजुमन इस्लामिया के सदर मुशाहिद आज़मी सचिव मकसूद आलम जामा मस्जिद के इमाम इनआम रब्बानी, जिले के सभी ग्रामीण अंजुमन के ओहदेदारों और तमाम मस्जिद के इमाम व उलेमा कर रहे थे।
वक्फ बिल के संशोधन के खिलाफ मुसलमानों का आक्रोश देखने योग्य था। इस विरोध में लोग अपने-अपने हाथों में वक्फ बिल संशोधन के खिलाफ तख्तियां थामे चल रहे थे। तख्तियों में लोकतंत्र की हत्या बंद करो, वक्फ की संपति हमारी है, वक्फ संशोधन बिल मंजूर नहीं, काला कानून वापस लो, वक्फ संशोधन बिल रद्द करो आदि नारे लिखे हुए थे। यह मौन जुलूस थाना रोड से स्थित जामा मस्जिद से शुरू किया गया, जो थाना रोड, टावर चौक, मेन रोड, पटेल चौक, लोहरदगा रोड होते हुए थाना चौक पहुंचा। थाना चौक से पुन: जमा मस्जिद के पास पहुंचकर जुलूस एक सभा में तब्दील हो गया। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में निकाले गए जुलुस में स्थानीय विधायक भूषण तिर्की भी शामिल हुए। उन्होने कहा कि वक्फ की संपत्ति पर मुसलमान का अधिकार होना चाहिए। क्योंकि जब भी कोई धार्मिक ट्रस्ट या समिति बनाई जाती है तो उसकी देखरेख, उसकी हिफाजत और उसके उत्तराधिकारी उसी धर्म के लोग हुआ करते हैं। केंद्र सरकार ने वक्फ बिल में संशोधन करके मुसलमान के अधिकारों का हनन किया है। इससे वक्फ की संपत्ति पर मुसलमान का कोई भी अधिकार सुरक्षित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि वे इस कानून का विरोध करते हैं।अंजुमन सदर मुशाहिद आज़मी
जुलूस की समाप्ति के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुशाहिद आजमी पम्मू ने कहा कि वक्फ बिल में संशोधन करके हुकूमत अपने पीठ को खुद थपथपा रही है। यह मुसलमानो के अधिकार का हनन है। इस बिल से मुसलमानो की दान की गई संपत्ति पर मुसलमान का अधिकार नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल सीधे संविधान पर हमला है। अंजुमन सचिव मकसूद आलम ने कहा कि वक्फ बिल को हम किसी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते। वक्फ में हमारे पूर्वजों की दान की गई जमीन है। उसकी देखरेख करने के लिए भारत के मुसलमान काफी है। हम अपने इस अधिकार में किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं कर सकते। चैनपुर के सदर मोहम्मद शकील खान ने कहा कि वक्फ अमेंडमेंट बिल हमारे लिए काले कानून की तरह है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार से आग्रह है कि वह विधानसभा में यह पारित करे कि इस काले कानून का झारखंड में अनुपालन नहीं किया जाएगा।सिसई अंजुमन के सदर मोहम्मद सलमान अली ने कहा कि मुसलमान अपनी विरासत से समझौता नहीं कर सकता है। क्योंकि मुसलमान अपने मस्जिदों, मदरसों, मजारों और अपने इबादतगाहों से दिलो जान से मोहब्बत करता है। झारखंड युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष उमर फारुख अंसारी ने कहा कि वक्फ बिल केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश है। यह मुसलमानो के अधिकार का हनन कर किसी एक समुदाय के वोट का ध्रुवीकरण करना चाहती है। केंद्र सरकार हमेशा से फूट डालो शासन करो की नीति पर काम कर रही है।

  • Related Posts

    श्री श्री 108 अष्टभुजी माता, शिव-हनुमान, विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्रचंडी नव दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए भारी संख्या में श्रद्धालु

    पत्थलगड़ा (चतरा)। शुक्रवार को पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह के मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर पर आयोजित नव दिवसीय श्रीश्री 108 अष्टभूजी दुर्गा माता, शिव-हनुमान, विश्वकर्मा सह रूद्रचंडी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को…

    डीजे की शोर, कमजोर दिल वाले, हृदय रोग से पीड़ितों के लिए प्राणघातक, प्रतिबंध का नहीं असर

    इटखोरी(चतरा)। इन दिनों शादी विवाह का सीजन चल रहा है। हर लोगों का सपना होता है कि शादी विवाह में डीजे बजाना है। लेकिन डीजे की शोर रात में पढ़ाई…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *गुमला अंजुमन इस्लामिया के नेतृत्व में जिले के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने वक्फ बिल संशोधन को लेकर मौन जुलूस निकाला*

    *गुमला अंजुमन इस्लामिया के नेतृत्व में जिले के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने वक्फ बिल संशोधन को लेकर मौन जुलूस निकाला*

    श्री श्री 108 अष्टभुजी माता, शिव-हनुमान, विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्रचंडी नव दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए भारी संख्या में श्रद्धालु

    श्री श्री 108 अष्टभुजी माता, शिव-हनुमान, विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्रचंडी नव दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए भारी संख्या में श्रद्धालु

    डीजे की शोर, कमजोर दिल वाले, हृदय रोग से पीड़ितों के लिए प्राणघातक, प्रतिबंध का नहीं असर

    डीजे की शोर, कमजोर दिल वाले, हृदय रोग से पीड़ितों के लिए प्राणघातक, प्रतिबंध का नहीं असर

    गोपाल के शुभम ने किया कमाल, केंद्रीय सचिवालय दिल्ली में बना असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

    गोपाल के शुभम ने किया कमाल, केंद्रीय सचिवालय दिल्ली में बना असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

    सीएमडी ने कहा कि श्रमिकों के मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से नई ऊंचाइयों को छू रहा है सीसीएल

    सीएमडी ने कहा कि श्रमिकों के मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से नई ऊंचाइयों को छू रहा है सीसीएल
    सास-दामाद की लव स्टोरी, बेटी के मंगेतर संग भाग गई महिला

    You cannot copy content of this page