*घाघरा-में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना के साथ ही लंगर एवं झांकी की प्रस्तुति की गई*

0
222

झारखण्ड/गुमला -भगवान श्री राम जी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घाघरा प्रखंड के विभिन्न गांव में अहले सुबह से ही मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा अर्चना कर लोगो के बीच लड्डू का वितरण किया गया तो कई जगह पर लंगर का आयोजन किया गया. इस दौरान जय भोले महावीर मंडल चांदनी चौक घाघरा के द्वारा मनमोहक झांकी निकाली गई. जिसमे भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान व भगवान परशुराम के भेष में दिखे. राजगीरों के बीच सैकड़ो किलो लड्डू का वितरण किया गया. इस दौरान सभी भगवा वस्त्र में नजर आये. वही केंद्रीय महावीर मंडल घाघरा के द्वारा भी सैकड़ो किलो लड्डू का वितरण किया गया. गांव-गांव लड्डू भेजवाकर रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में लड्डू वितरण किया गया एवं भंडारे का आयोजन किया गया जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इससे पूर्व थाना चौक दुर्गा मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना किया गया. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नवडीहा के द्वारा झांकी का प्रस्तुति की गई इस दौरान ढोल नगाड़े के साथ झांकी नवडीहा से अपनी प्रस्तुति दिखाते हुए चांदनी चौक पहुंचे. कई जगहो पर जोरदार आतिशबाजी कर खुशियां मनायी गयी. पूरा घाघरा भगवा मन हो गया इसके लिए समिति के द्वारा कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी।