
लोहरदगा । शहरी क्षेत्र के हनुमान मंदिर और सिद्धीदात्री दुर्गा मंदिर में चोरी के घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों और एक खरीददार को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों की पहचान राजा उरांव तथा कार्तिक उरांव के रूप में हुई है। वही खरीददार कबाड़ी दुकान संचालक रियाजत हुसैन को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है। चोरों से पुलिस ने चोरी किए गए सामान को कबाड़ी से सकुशल बरामद कर लिया है। बरामद सामानों में पीतल के बड़ा घंटी, कमंडल, परात, लोटा, तसला, लोटनी समेत अन्य सामान शामिल है। इस संदर्भ में सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि 04 अप्रैल को शहरी क्षेत्र के हनुमान मंदिर और दुर्गा मंदिर में चोरी के वारदात को अंजाम देने वाला दोनों चोरों को पुलिस ने दबोच लिया है। वही चोरी के सामानों के खरीद बिक्री में शामिल कबाड़ी दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है। इस घटना का उदभेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था जो सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सेल की मदद से उन्हें गिरफ्तार किया गया। दोनो गिरफ्तार व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है। दोनो पूर्व में भी गृह भेदन चोरी के वारदात में जेल जा चुके हैं। एक माह पहले ही वे जेल से बाहर निकले थे। जेल से निकलने के बाद पुनः चोरी की घटना को अंजाम दिया है।








