Home Blog Page 925

Chatra: खादी एवं ग्रामोद्योग ने दो महिला समूह को उपलब्ध कराया मधुमक्खी कीट बाॅक्स

0

खादी एवं ग्रामोद्योग ने दो महिला समूह को उपलब्ध कराया मधुमक्खी कीट बाॅक्स

चतरा। रविवार को सदर प्रखंड के ग्राम चंगेर एवं टीकर गांव में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा दो महिला समूह कमल आजीविका सखी मंडल एवं संगम आजीविका मंडल को 10-10 मधुमक्खी कीट बाॅक्स दिया गया। बाॅक्स का वितरण मनोज कुमार सिंह पूर्वी क्षेत्र के सदस्य के उपस्थिति में वितरण गया। उन्होंने लाभुकों के उज्जवल भविष्य के लिए मधुमक्खी पालन को स्वरोजगार के साधन के रूप में अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग रांची के सुनील सिंह, श्यामदेव चैधरी तथा अनिल कुमार पीएलवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Itkhori: प्रमुख ने डीसी से की पितीज में आधार सेवा केंद्र बनाने की मांग

0

प्रमुख ने डीसी से की पितीज में आधार सेवा केंद्र बनाने की मांग

इटखोरी(चतरा)ः इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पितीज पंचायत में आधार सेवा केंद्र नहीं होने से ग्रामीणों को विभिन्न प्राकर के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए इटखोरी प्रमुख प्रिया कुमारी ने उपायुक्त अब्बू इमरान को ज्ञापन देकर पितीज में आधार सेवा केंद्र बनवाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से प्रमुख ने उपायुक्त को बताया है कि इटखोरी प्रखंड के पितीज पंचायत में आधार सेवा केंद्र नहीं होने के कारण किसी प्रकार के आधार सुधार के लिए 10 किलोमीटर इटखोरी जाना पड़ता है। ऐसे में संपन लोग तो सुधार करवा लेते हैं या बच्चों का आधार बनवा लेते हैं, लेकिन आम लोग इससे वंचीत रह जाते हैं। जिससे वैसे ग्रामीण कई सरकारी लाभ से वंचीत रह जाते हैं।

चोरों का पत्थलगड़ा में बढ़ा आतंक, ट्रेक्टर से बैटरी की कर रहे चोरी

0

चोरों का पत्थलगड़ा में बढ़ा आतंक, ट्रेक्टर से बैटरी की कर रहे चोरी

पत्थलगडा(चतरा)ः पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में बीते  रात घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से अज्ञात चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली। चोर नावाडीह डमोल मुखिया व विश्वजीत दांगी पिता भैरव प्रसाद दांगी, मो. तैयब पिता मो. ताहिर मिया के ट्रक्टरों से बैटरी की चोरी कर ली गई। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले बेलहर गांव निवासी संतोष कुमार दांगी, राम अवतार दांगी व ऋतुराज दांगी के भी घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी बॉक्स का ताला तोड़ कर बैटरी चोरी कर ली गई थी। जिसकी सूचना पीड़ितों ने पुलिस को लिखित रुप से दी थी। वही 11 जनवरी को बेलहर गांव में रेवा रजक के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर से बैटरी की चोरी कर ली गई थी। बीते 10 दिसम्बर को दुंबी स्थित बरवाडीह पंचायत सचिवालय के सामने से बरवाडीह निवासी किसान संदीप दांगी के हीरो स्पलेंडर मोटरसाईकल व सिंघानी गांव के ओबरा से दशरथ राणा के घर के सामने लगे ट्रैक्टर की चोरी हुई थी। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से प्रखंड वासियों में दहशत का माहौल है। थाना प्रभारी बमबम कुमार ने इस संबंध में बताया कि विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच करने के साथ चोरों को चिन्हीत किया जा रहा है।

Giddhaur: उच्चक्कों से परेशान ब्रह्मपुर में दुकानदार

0

उच्चक्कों से परेशान ब्रह्मपुर में दुकानदार

गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर में इन दिनों दुकानदार चोर उचक्कों से परेशान हैं। बीते रात ब्रह्मपुर स्थित मोहम्मद नशिम के गुमटी का ताला तोड़ चोरों ने गुमटी में रखे सामान की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि रविवार को दुकान खोलने पहुंचे तो गुमटी का ताला टूटा पड़ा था और इसमे रखे सामान नही थ। मोहम्मद यूसुफ व मोहम्मद मंसूर की दुकान का ताला भी टूटा पड़ा था। हालांकि इन दुकानों में कोई सामान गायब नही मिला। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से पाण्डेय महुआ व ब्रह्मपुर मोड़ में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है।

मॉडर्न एरा अकादमी का समारोहपूर्वक किया गया प्रतापपुर में उद्घाटन, शामिल हुए कई गणमान्य लोग

0

मॉडर्न एरा अकादमी का समारोहपूर्वक किया गया प्रतापपुर में उद्घाटन, शामिल हुए कई गणमान्य लोग

चतरा। प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत कसमार में रविवार को मॉडर्न एरा अकादमी प्राइवेट स्कूल का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। स्कूल का उद्घाटन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लव कुमार एवं काशिफ रजा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान पुलिस निरीक्षक श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे स्कूल खुलने से बच्चों में शिक्षा प्राप्त करने के अवसर तो बढ़ेंगे, साथ ही हमारी यह शुभकामना होगी कि यहां के बच्चे भी आगे बेहतर शिक्षा पाकर उच्चे ओहदे पर जाएं। वहीं मिस्टर आलम अशरफी ने कहा कि वर्तमान दौर में बिना पढ़े लिखे कहीं कोई महत्व नहीं है, इसलिए पढ़ना जरूरी है। काशिफ रजा, व्यवसाई संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार, अनुज कुमार, हजारी प्रसाद, शिक्षिका नूतन कुमारी ने अपने विचार रखते हुए मॉडर्न एरा अकादमी के खोले जाने को लेकर प्रिंसिपल आसिफ इरशाद, डायरेक्टर अमित सिंह, चेयरमैन निरंजन कुमार का अभार व्यक्त करते हुए स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की। अकादमी के प्रिंसिपल ने बताया कि संस्थान में बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा, दूर के बच्चों के लिए वाहन की सुविधा, सीबीएससी स्तर पर इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई अनुभवी शिक्षकों के द्वारा कराई जाएगी।  नर्सरी से लेकर 10वीं पढ़ाई बच्चों को कराई जाएगी। 20 फरवरी तक निःशुल्क नामांकन होगा। उद्घाटन पर बच्चों के अभिभावक, ग्रामीण तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इंटक राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे परसावां, श्राद्ध कार्यक्रम में हुए शामिल

0

इंटक राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे परसावां, श्राद्ध कार्यक्रम में हुए शामिल

मयूरहंड(चतरा)। रविवार को इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह परसावां निवासी प्रदीप कुमार सिंह के दिवंगत माता के पीपल पानी (तेरहवीं) कार्यक्रम में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी शामिल हुए। इस दौरान श्री त्रिपाठी ने दिंवगत के आत्मा शांति हेतू उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके अलावे तेरहवीं कार्यक्रम में मांडू कांग्रेस नेता कुमार महेश सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, आजसू नेता मनोज चंद्रा समेत चय प्रगना बुंदेल राजपूत समाज के अलावा अन्य समाज के प्रबुद्ध जन भारी संख्या में शामिल हुए और दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मंडल कारा चतरा का परामर्शदाता टीम ने किया दौरा, बंदियों को दी विधिक जानकारी

0

मंडल कारा चतरा का परामर्शदाता टीम ने किया दौरा, बंदियों को दी विधिक जानकारी

चतरा। रविवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सचिव प्रज्ञा बाजपेई के निर्देशानुसार सहायक कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता मृणाली प्रशाद एवं जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से मंडल कारा का दौरा किया। इस दौरान टीम ने जेल में बंद कैदियों के समस्याओं से अवगत होने के उपरांत भारतीय संविधान में प्रदत अनु. 21 एवं 22 के अन्तर्गरत गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को दी जाने वाली सुरक्षा एवं अधिकार के बारे बताया एवं कानूनी सहायता रक्षा परामर्श दाता की कार्यप्रणाली एवं उसके लाभ से अवगत कराने के साथ अपराधी परिवीक्षा अधिनियम 1958 के संदर्भ में अच्छे व्यवहार के लाभ की जानकारी दी। आगे बताया कि कारा में बंद कैदी प्राम्भिक चरणों से लेकर अपीलीय स्तर तक निःशुल्क कानूनी सेवा प्राप्त करने के पूर्णतया हकदार हैं एवं इस बात को ध्यान में रखते हुवे लीगल एड डिफेंस कौंसिल की नियुक्ति की गई है। इस दौरान जेल के पदाधिकारियों के साथ पीएलवी अरविन्द कुमार दास व अब्दुल जिलानी शामिल थे।

Prtappur: समारोह आयोजित कर प्रीमीयर अकैडमी में बच्चों को दी गई विदाई

0

समारोह आयोजित कर प्रीमीयर अकैडमी में बच्चों को दी गई विदाई

प्रतापपुर(चतरा)ः प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में शिक्षा का अलख जगा रहे प्रीमीयर अकैडमी में समारोह आयोजित कर दशम वर्ग के बच्चों को विदाई दी गई। विदाई समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार सिंह एवं कृष्ण कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर शाहनवाज खान व संचालन प्राचार्य केके यादव एवं मृत्युंजय शर्मा ने संयुक्त रुप से किया। तत्पश्चात एकेडमी की ओर से आमंत्रित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित किया और बच्चों को मनोबल बढ़ाते हुए कहा की लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कठिनाइयां तो आती ही रहती है। लेकिन सफलता उन्हीं को मिलती है जो इससे घबराते नहीं। समारोह में बच्चों ने बड़े ही मनमोहक और कलापूर्ण रिकॉर्डिंग डांस किया। दशम वर्ग के तीस बच्चों को अतिथियों द्वारा मेमोंटो तथा मेडल देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामपुर मुखिया महजवी प्रवीण, बीआरपी सुचिता पांडेय, काशिफ रजा, अकादमी के शिक्षक मृत्युंजय शर्मा, वीरेंद्र कुमार, उद्यांचल कर्ण, श्रीकांत कुमार, प्रभात कुमार, अमित कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिन्हा, संतोष कुमार सिन्हा, अनुज कुमार, सुजीत कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, शिक्षिका पूनम कुमारी, गुंजा कुमारी, खुशबू कुमारी आदि उपस्थित थी।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 17266 वादों का निष्पादन, 11,15,18,960 रूपये की सरकारी राजस्व की हुई वसूली

0

राष्ट्रीय लोक अदालत में 17266 वादों का निष्पादन, 11,15,18,960 रूपये की सरकारी राजस्व की हुई वसूली

चतरा। शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के तत्वाधान में एवं राकेश कुमार सिंह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। जिसका संचालन सचिव प्रज्ञा बाजपाई ने की।  कार्यक्रम का शुभारंभ पीडीजे, स्थाई लोक अदालत के चेयरमैन मनोज कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 3 राकेश चंद्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम प्रेम शंकर एवं जिला बार एसोसिएशन के सचीव मुरली मनोहर मिश्रा द्वारा संयुक्त दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 17266 वादों का निष्पादन करते हुवे 11 करोड़ 15 लाख 9 सौ 60 रुपए का सरकारी राजस्व प्राप्त हुआ। मामलों के निष्पादन के लिए 7 बेंचों का गठन किया गया था। पहले बेंच में राकेश चंद्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, सदस्य इंदुभूषण कुमार एवं रामाशीष पाठक अधिवक्ता। दूसरे बेंच में प्रेम शंकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंचम, सदस्य अक्षय कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता। तीसरे बेंच में विनय कुमार लाल मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अवर न्यायाधीश द्वितीय, सदस्य सुजीत कुमार घोष एवं शिशिर कुमार पांडेय, पैनल अधिवक्तागण, चैथे बेंच में मोहम्मद उमर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अवर न्यायाधीश प्रथम, सदस्य आशुतोष कुमार, राजीव कुमार श्रीवास्तव पैनल अधिवक्ता। पांचवें बेंच में अदनान अकीब, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह मुंसिफ, सदस्य समर संकल्प एवं सूरज अग्रवाल, पैनल अधिवक्ता। छठे बेंच में मुक्तिभगत न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रधान दंडाधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड, सदस्य प्रवीण रंजन एवं दिलीप कुमार सिंहा पैनल अधिवक्तागण तथा सातवें बेंच में विजय कुमार दास कार्यपालक दंडाधिकारी, सदस्य विद्यानंद कुमार सिंह एवं सौरभ मिश्रा पैनल अधिवक्तागण आदि उपस्थित थे।

सीसीटीवी से चतरा शहर क्षेत्र में रखी जाएगी निगरानी, अपराध कर्मियों व असमाजिक तत्वों की अब खैर नहीं, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों पर चिह्नित कर की जाएगी कार्रवाई

0

सीसीटीवी से चतरा शहर क्षेत्र में रखी जाएगी निगरानी, अपराध कर्मियों व असमाजिक तत्वों की अब खैर नहीं, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों पर चिह्नित कर की जाएगी कार्रवाई

चतरा। एसपी राकेश रंजन के पहल पर चतरा शहरी इलाके में विभिन्न स्थानों पर 19 सीसीटीवी का अधिष्ठापन किया गया है। लगाए गए उपरोक्त सीसीटीवी के माध्यम से चतरा शहरी क्षेत्र में बड़े घटनाओं, अपराधकर्मियों असमाजिक तत्वों पर रखी जायेगी 24 घंटे सतत निगरानी। चोरी एवं लूट की घटनाओं पर लगाया जाएगा अंकुश। पुलिस की माने तो इससे शहरी क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के अनुसंधान में पुलिस को मिलेगी मदद। ट्रेफिक नियमों के अनुपालन हेतु पुलिस के द्वारा लगातार चलाया जा रहा है वाहन चेकिंग अभियान। ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वालें व्यक्तियों को भी सीसीटीवी के माध्यम से चिह्नित कर की जाएगी कार्रवाई।

You cannot copy content of this page