उच्चक्कों से परेशान ब्रह्मपुर में दुकानदार
गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर में इन दिनों दुकानदार चोर उचक्कों से परेशान हैं। बीते रात ब्रह्मपुर स्थित मोहम्मद नशिम के गुमटी का ताला तोड़ चोरों ने गुमटी में रखे सामान की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि रविवार को दुकान खोलने पहुंचे तो गुमटी का ताला टूटा पड़ा था और इसमे रखे सामान नही थ। मोहम्मद यूसुफ व मोहम्मद मंसूर की दुकान का ताला भी टूटा पड़ा था। हालांकि इन दुकानों में कोई सामान गायब नही मिला। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से पाण्डेय महुआ व ब्रह्मपुर मोड़ में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है।