
कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बच्चियों ने कराया नेत्र जांच
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखण्ड मुख्यालय अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की डेढ़ दर्जन छात्राओं का नेत्र जांच मंगलवार को किया गया। विद्यालय के छात्राएं वार्डेन बिंदु पोद्दार के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर नेत्र जांच करवाया। चिकित्सक डॉ. कृष्णा कुमार ने छात्राओं का नेत्र के साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच किया। बताया गया कि विद्यालय की छात्राओं का स्वास्थ्य जांच हमेशा कराया जाता है। इसी दौरान कई छात्राएं सर दर्द होने की बात वार्डेन से कही। जिसे लेकर जांच करवाया गया।
बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों संग बैठक कर की योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने मंगलवार को मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आवास कॉर्डिनेटर के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। इस दौरान बिरसा सिंचाई कूप निर्माण कार्य बरसात से पहले पूर्ण करने, अबुआ आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने व भुगतान करने का निर्देश दिया। इसके साथ आम बागवानी को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत में दो-दो एकड़ जमीन में गढ़ा खोदने का निर्देश दिया। बैठक में बीपीओ रामकुमार सिंह, मुखिया निर्मला देवी, जगदीश यादव, बेबी देवी, पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय, उज्वल सिंह,चितरंजन शर्मा, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता सचिनदत शर्मा, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, सतेंद्र कुमार वर्मा, निर्मल दांगी, शालिनी भारती पार्वती कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।