Home Blog Page 926

Chatra: प्री-मैट्रिक छात्रवृति व जिला स्तरीय साईकिल वितरण को लेकर सर्वसम्मति से कई आवेदन को किया गया अनुमोदित

0

उपायुक्त के निर्देशानुसार निदेशक डीआरडीए की अध्यक्षता में की गई बैठक, प्री-मैट्रिक छात्रवृति व जिला स्तरीय साईकिल वितरण को लेकर सर्वसम्मति से कई आवेदन को किया गया अनुमोदित

सिद्धू-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि. चतरा तथा कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत गठित जिला स्तरीय कमिटी की भी हुई बैठक

चतरा: समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार निदेशक डीआरडीए अरूण कुमार एक्का की अध्यक्षता में प्री-मैट्रिक छात्रवृति हेतु जिला स्तरीय अनुमोदन एंव अनुश्रवण समिति, जिला स्तरीय साईकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति, सिद्धू-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि. चतरा तथा कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत कृषि कार्य कर रहे पैक्सों एवं विशेष प्रकार की सहकारी समितियों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय गठित कमिटी की बैठक की गई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकरी द्वारा विभागीय संकल्प के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को छात्रवृति भुगतान के संदर्भ में सभी सदस्यों को जानकारी दी गई। बैठक में डीएनओ लेवल से सत्यापित 5652 छात्र/छात्राओं का डाटा जांचोपरांत सर्वसम्मति से डीएलसी लेबल से स्वीकृत करते हुए भुगतान करने का निर्णय लिया गया। अनुमोदित छात्र/छात्राओं में से अनुसूचित जनजाति कक्षा 1-10 के बच्चों की संख्या 717, अनुसूचित जाति कक्षा 1-10 के बच्चों की संख्या 2057 एवं पिछड़ी जाति कक्षा 1-10 के बच्चों की संख्या 2878 है। इस तरह जिले में कुल 1571 विद्यालय कक्षा 01 से 10 संचालित है, जिसमें से कमिटी द्वारा कुल 142619 छात्र/छात्राओं को छात्रवृति योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया।

जिला स्तरीय साईकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में प्रखंड से कुल 17954 छात्र/छात्राओं को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया।

सिद्धू-कान्हू कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लि, चतरा के निदेषक पर्षद की बैठक में सिद्धू-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ लि, राँची से सम्बद्धता हेतु निर्णय लिया गया। जिला अन्तर्गत पैक्सों एवं विशेष प्रकार की सहकारी समितियों को कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय कमिटी की बैठक की गई जिसमें चार पैक्सों एवं दो विशेष प्रकार की समितियों को कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी निलम कुमारी, जेएसएलपीएस के अनिल डुंगडुंग समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Mayurhand: राज्य स्तरीय टीम ने आंगनबाडी केंद्र का किया निरीक्षण, संबंधितों को दिए कई आवश्यक निर्देश

0

राज्य स्तरीय टीम ने आंगनबाडी केंद्र का किया निरीक्षण, संबंधितों को दिए कई आवश्यक निर्देश

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत महेशा भाग 2 आंगनबाडी केंद्र का निरीक्षण शुक्रवार को राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया गया। राज्य स्तरीय टीम में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त सचिव अभय नंदन अम्बष्ट, सहायक निदेशक समाज कल्याण निदेशालय सुमन सिंह, बाल संरक्षण विशेषज्ञ युनिसेफ प्रीति श्रीवास्तव, पोषण सलाहकार डॉ. अनामिका, स्वास्थ्य सलाहकार नलीन कुमार एवं मधवेश कुमार आदि शामिल थे। निरीक्षण के दौरन संयुक्त सचिव ने आंगनबाडी केंद्र में बच्चों के मिलने वाले पौष्टिक आहार, भोजन, बच्चों के लिए उपलब्ध बैंच डेक्स व भवन का अवलोकन किया। टीम के सदस्यों द्वारा बच्चों की लंम्बाई एवं वजन की माप की गई, साथ ही स्वास्थ्य पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सेविका व सहायिका को कई आवश्यक दिशा निर्देश राज्य स्तरीय टीम के सदस्यों द्वारा दी गई। संयुक्त सचिव ने बताया की आंगनबाडी केंद्रों में कमियां निकालना नहीं बल्कि कमियों को दूर करने के लिए निरीक्षण की जा रही है।ताकि बेहतर संसाधन युक्त केंद्रों को बनाया जा सके। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्ध जनों को मिलने वाले वृद्धा पेंशन की भी अदतन जानकारी हासिल करना है, ताकि समय पर वृद्ध जनों को पेंशन मुहैया करवाया जा सके। इस दौरान सीडीपीओ सह इटखोरी बीडीओ अन्वेषा ओना, सुपरवाइजर संध्या कुमारी के अलावा पोषक क्षेत्र के अभिभावक उपस्थित थे।

Tandwa: भाड़ा वृद्धि की मांग पर जारी गतिरोध दूर करने के लिए हुई बैठक

0

भाड़ा वृद्धि की मांग पर जारी गतिरोध दूर करने के लिए हुई बैठक

टंडवा (चतरा)। वर्षों से भाड़ा वृद्धि की मांग को लेकर जारी गतिरोध दूर करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जहां कोल  वाहन मालिकों की व्यथा को ध्यानाकृष्ट कराते हुवे संघ की ओर से बताया गया कि ट्रांसपोर्टर कम भाड़ा दर पर कोयले की उठाव करते हैं जिससे भाड़ा वृद्धि नहीं हो पाता है। जिसपर विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुवे कहा कि ट्रांसपोर्टर प्रतिस्पर्धा के दौड में  स्थानीय वाहन मालिकों की व्यथा को भूल जाते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है जिसके लिए जोरदार आंदोलन की बातें कही।जीएम अमरेश सिंह ने भी वाहन मालिकों की मांगों का समर्थन किया।वाहन मालिक संघ की ओर से आशुतोष मिश्रा ने अनुपस्थित रहने वाले ट्रांसपोर्टरों पर अवमानना के आरोप में ब्लैक लिस्ट करने की मांग किया। बहरहाल, अपेक्षाओं के अनुरूप आयोजित बैठक में भाड़ा वृद्धि की मांग पर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल सका है। इस बैठक में सीसीएल प्रबंधन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों,वाहन मालिक संघ व कुछ ट्रांसपोर्टर भी मौजूद थे।

Giddhaur: विद्युत विभाग ने छापेमारी अभियान में 8 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

0

विद्युत विभाग ने छापेमारी अभियान में 8 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

गिद्धौर (चतरा)ः विद्युत विभाग द्वारा शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के रूपिन गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार के निर्देश पर अभियान में रूपिन गांव के 8 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। बकायेदारों पर दो लाख छियासठ हजार दस रुपये बिजली बिल बकया है। बताया गया कि बिजली बिल जब तक जमा नहीं किया जायेगा तब तक किसी भी स्थिति में बिजली नही जलाने की चेतावनी भी दी गयी है। साथ ही बताया गया कि बिना बिजली बिल जमा किये विद्युत जलाते हुए पकड़े जाते हैं तो जुर्माना के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। अभियान में संतोष कुमार, पंकज कुमार वर्मा, महावीर दांगी, सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे।

Simariya: पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की हुई प्रखंड स्तरीय बैठक

0

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की हुई प्रखंड स्तरीय बैठक

सिमरिया (चतरा)ः सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षक प्रशिक्षण मैदान में शुक्रवार को पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष हीरा सिंह ने किया  मौके पर जिलाध्यक्ष युगल किशोर ने कहा कि यह बैठक जिला व प्रखंड स्तर के संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से रखा गया है। बैठक में संघ के तीन सूत्री मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया। मांगों में स्वयंसेवक का नाम बदल कर पंचायत सहायक करने, स्थाई करण व मानदेय दिए जाने की मांग की गई है। संगठन के शंकर कुमार ने बताया कि इन मांगो को लेकर आगामी 20 फरवरी को रांची में धरना प्रदर्शन करेंगे। वही चतरा डीसी को ज्ञापन भी देंगे।  बैठक में  राजू कुमार, प्रदीप कुमार साहू, गोपाल राम, विकास कुमार चंद्रा सहित दर्जनों पंचायत स्वयंसेवक  उपस्थित थे।

Giddhaur: बीडीओ ने सीएम के आगमन को लेकर कर्मियों संग की बैठक

0

बीडीओ ने सीएम के आगमन को लेकर कर्मियों संग की बैठक

गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने सभी कर्मियों के साथ बैठक किया। बैठक में उपस्थित कर्मियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 13 फरवरी को चतरा में जोहार यात्रा को लेकर आगमन की जानकारी देते हुए विभागवार सभी संचिकाओ को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।साथ ही बताया गया कि इटखोरी महोत्सव को लेकर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चतरा आना है।जिसकी तैयारी प्रशासनिक महकमा द्वारा अभी से ही शुरू कर दिया गया है। बैठक में प्रखंड के सभी कर्मी के अलावे विभिन्न विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

Chatra: नक्सल एवं अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में हुई अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला बैठक

0

नक्सल एवं अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में हुई अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला बैठक, नक्सली संगठन एवं आपराधिक गिरोह को पूर्ण रूप से समाप्त करने हेतु तैयार की गई योजना

चतराः पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की अध्यक्षता में चतरा परिसदन में शुक्रवार को अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर जिला पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमे नक्सल एवं अपराध पर अंकुश लगाने हेतु तैयार की गई रणनीति। अवैध शराब और अफीम कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते अवैध अफीम की खेती व तस्करी पर अंकुश लगाने पर रणनीति बनाई गई। एसपी ने कहा की अवैध शराब ओर अफीम कारोबारियों के विरुद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई तथा अवैध कारोबार पर पुर्णतः अंकुश लगाया जाएगा। अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया। बैठक में बिहार के गया जिला एवं झारखण्ड के चतरा, पलामू एवं हजारीबाग के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Itkhori: श्रीश्री 108 श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा, 551 श्रद्धालु हुए शामिल

0

श्रीश्री 108 श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा, 551 श्रद्धालु हुए शामिल

इटखोरी(चतरा)ः इटखोरी प्रखंड अंतर्गत चक्रवार गांव में शुक्रवार को 9 दिवसीय श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ के शुभारंभ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया। कलश यात्रा में 551 कलशधारियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यज्ञ मंडप से गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुवे 3 किलोमीटर दूर स्थित पितीज बसाने नदी पहुंचे, जहां यज्ञचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया। उसके बाद पुनरू कलश यात्रा शिव मंदिर स्थित यज्ञ स्थल पहुंची। यहां विधि- विधान से यज्ञमंडप में कलश स्थापित कराया गया। इस संबंध में यज्ञ समिति के अध्यक्ष बिरेन्द्र यादव ने बताया कि द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। वहीं मुख्य पुजारी बालेश्वर यादव ने बताया कि शिव मंदिर का निर्माण के बाद दूसरी वर्षगांठ पर यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 18 फरवरी को पूर्णाहुति वं भंडारा किया जाएगा। कलश यात्रा में यज्ञ समिति के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष कुलदीप यादव, पुजारी बालेश्वर यादव, सोहर यादव, कोमल यादव, बाबूलाल यादव, राम नारायण यादव, कुलेश्वर यादव, प्रकाश यादव, रीतलाल यादव, रामसेवक यादव, मथुरा यादव, शिवदयाल यादव, बिंदेश्वर यादव समेत भरी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

Chatra: टंडवा में बढ़ा चोरों का आतंक

0

टंडवा में बढ़ा चोरों का आतंक

टंडवा(चतरा)ः टंडवा थाना क्षेत्र के बसरिया रोड  में  दिन दहाड़े चोरों ने एक फेरी वाले से साइकिल समेत 9000 रूपए एवं बेचने वाले पुरे कपडे लूट लिए। भुग्तभोगी मो. सलीम ने बताया की चोरों ने पॉकेट में रखे आधार कार्ड तक नहीं छोड़ा, घटना गुरुवार देर शाम की है। भुग्तभोगी फेरी वाले ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही घटना के बाद फेरीवाले के सामने घर जाने की समस्या उत्त्पन हो गई तो जानकारी मिलने पर मो. सलीम ने कामता अंजुमन ने फेरीवाले को मदद कर घर भेजा। ज्ञात हो कि इन दिनों थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है।

प्रतापपुर: गरीबों के बीच सीआरपीएफ ने बांटी जरूरत की सामग्री

0

गरीबों के बीच सीआरपीएफ ने बांटी जरूरत की सामग्री

प्रतापपुर (चतरा)ः शुक्रवार को प्रतापपुर थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित वीरमातकुम गांव में सीआरपीएफ 190 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में जरूरतमंदों के बीच खाना बनाने की कड़ाही, कंबल व बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। यह आयोजन बटालियन के कंपनी कमांडर मनीष कुमार (सहायक कमांडेंट) के देखरेख में संपन्न हुआ। गांव के बैगा जनजाति समूह के लोगों को स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया। मालूम हो कि यह वही गांव है जहां कुछ दिन पहले सीआरपीएफ व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

You cannot copy content of this page