Home Blog Page 924

Up: पूर्वांचल में 1041 जोड़ों के सामूहिक विवाह से बन नया कीर्तिमान

0

पूर्वांचल में 1041 जोड़ों के सामूहिक विवाह से बन नया कीर्तिमान

 

मिर्जापुर (यूपी): 1041 जोड़ों के सामूहिक विवाह से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बन नया कीर्तिमान। श्रम विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 1041 जोड़ें मिर्जापुर अंतर्गत मझवां ब्लॉक के गड़ौली धाम में आयोजित सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के आशीर्वाद के साथ प्रशासनिक अमला ने संपन्न कराया विवाह। कछवां के गड़ौली धाम में ‘1008 कन्यादान महायज्ञ’ का आयोजन किया गया। जिसमें श्रम विभाग द्वारा 1041 जोड़ों का सामूहिक विवाह करा कर पूर्वांचल में एक नया कीर्तिमान बनाया गया। विंध्याचल मंडल के तीनों जनपदों मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोड़े अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे। जनप्रतिनिधियों द्वारा विवाह के अटूट बंधन में बने जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया। जनपद में पहली बार इतना बृहद तरीके से सामूहिक विवाह का आयोजन को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर मुकम्मल तैयारी की थी, हजारों की भीड़ इस वैवाहिक समारोह की साक्षी बनी। इतने बड़े कार्यक्रम के आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने अपने अधिकारियों, कर्मचारियों और गड़ौली धाम के लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। वहीं सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए जोड़ो ने एक दूसरे के साथ नए जीवन की शुरुआत के लिए अग्नि को साक्षी मानकर वचन दिए। आर्थिक रूप से कमजोर वैवाहिक जोड़ों ने अपने वैवाहिक रस्म की अदायगी को एक रिकॉर्ड के रूप में स्थापित किए जाने पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे कहा कि हम जैसे निर्धन परिवारों के लिए सरकार की इस योजना से घर बसाने का अवसर मिला है ।

पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के चार उग्रवादियों को किया गिरफ्तार

0

पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के चार उग्रवादियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

लोहरदगा : लोहरदगा में उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लोहरदगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में पिपरटोली निवासी राम प्रवेश सिंह, सोनू उरांव, करगे निवासी सुनील कुमार साहू, लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा निवासी प्रवीण शामिल है। इनकी निशानदेही पर एक सुतली बम और चोरी के तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुशार चारो पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव के लिए काम करते थे। पुलिस को इनकी तलाश कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू में स्थित क्रेशर में बम विस्फोट और पोस्टर चिपका कर दहशत फैलाने के मामले में थी। विगत दिनों कुडू थाना क्षेत्र के मकांदू में स्थित क्रेशर में बम फोड़कर और पोस्टर चिपकाकर पीएलएफआई के उग्रवादियों द्वारा छह लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। जिसके बाद कई क्रेशर में काम ठप पड़ गया था। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिला कर काम शुरू करा दिया था। इसी बीच कुडू थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा लगातार घटनाओं को दिए जा रहे अंजाम के बाद पुलिस की टीम पीएलएफआई के उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान में जुट गई थी। इसी क्रम में विगत दिनों कुडू थाना पुलिस ने पीएलएफआई के दो हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी। इनके पास से एक पिस्टल और एक देसी कट्टा के साथ कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया गया था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान रामप्रवेश सिंह, सुनील कुमार साहू, सोनू उरांव और प्रवीण की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल पुलिस की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों की माने तो पूछताछ में उग्रवादियों ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मामले में पुलिस की ओर से जल्द ही प्रेस वार्ता कर पूरी स्थिति को स्पष्ट किया जा सकता है। हाल के समय में कुडू थाना पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलताएं मिली है।

खतियानी जोहार यात्रा पर चतरा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कहा 20 साल की सरकार ने राज्य में विकास के लिए कोई काम नहीं किया, वर्तमान सरकार राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए दिन-रात कार्य कर रही है

0

खतियानी जोहार यात्रा पर चतरा पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कहा 20 साल की सरकार ने राज्य में विकास के लिए कोई काम नहीं किया, वर्तमान सरकार राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए दिन-रात कार्य कर रही है

 

चतरा। झारखंड के जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए यहां के मूलवासी तथा आदिवासी समुदाय के वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, इनका मुख्य उद्देश्य यहां के मूलवासी तथा आदिवासी समुदाय को उनका हक तथा अधिकार देना था। बहुत लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 2000 में झारखंड राज्य अलग हुआ, परंतु 20 वर्ष के बाद भी आज हमारा राज्य विकास के पैमानों में पिछड़ा क्यों रह गया है? आखिर कमी कहां रह गई? हमारी सरकार इस चिंतन के साथ राज्य को प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर दिशा देने का कार्य निरंतर कर रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को खतियानी जोहार यात्रा के तहत चतरा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहीं। आगे कहा कि पूर्व की सरकार ने राज्य के विकास के लिए कोई काम नही किया। हमारी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए कई योजनाएं लागू की है। पशुधन योजना से भी किसानों को लाभ पहुंचा रही है। हमारी सरकार ने राज्य में अनेकों योजनाएं बनाई है। जिनके माध्यम से राज्य के लोगों को लाभ मिल रहा है। हमारी बच्चियों की पढ़ाई पूरी हो सके इसके लिए राज्य में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है। उच्चतर शिक्षा के लिए हमारी सरकार ऋण दे रही है, जिसका लाभ उठाकर आप अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, पारा शिक्षक एवं सरकारी कर्मचारियों को हमारी सरकार ने उनका हक और अधिकार देने का काम किया है। राज्य की जनता ने सरकार के फैसलों का जोरदार स्वागत किया है।

 

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के जनता हुए लाभान्वित

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पदाधिकारी गांव-गांव, पंचायत-पंचायत जाकर शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया। पहले लोगों को प्रखंड कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था जबकि आज सरकार खुद आम लोगों के द्वार तक पहुंची है। स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम से पहले हेलीपैड पर जिला प्रशासन की ओर से सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं जिला प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, उपायुक्त अबू इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

कोल वाहन के चपेट में आकर दो की दर्दनाक मौत, आक्रोषित लोगों ने किया वाहनों का परिचालन बाधित, घंटों बाद डेढ़-डेढ़ लाख मुआवजा के बाद जाम हटा

0

कोल वाहन के चपेट में आकर दो की दर्दनाक मौत, आक्रोषित लोगों ने किया वाहनों का परिचालन बाधित, घंटों बाद डेढ़-डेढ़ लाख मुआवजा के बाद जाम हटा

 

टंडवा (चतरा)ः टंडवा थाना क्षेत्र के बसरिया मोड के समीप अज्ञात कोल वाहन के चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत बीते देर शाम हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बन्हे टोला पाही के रहने वाले संजय कुमार पिता गणेश उर्फ गुनवा महतो एवं केवल उर्फ झगड़ू महतो पिता बुचा महतो टंडवा से अपने घर लौटने के दौरान कोलवाहन के चपेट में आकर दुर्घटना के शिकार हो गए। इस घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सोमवार सुबह से हीं सड़क जाम कर आश्रितों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग करते हुए टंडवा-रांची मुख्य सड़क पर परिचालन बाधित करा दिया। ग्रामीणों ने दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि होने के बावजूद इसके रोकथाम के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा जांच व कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है। उच्च गति परिचालन, शराबी व अप्रशिक्षित चालकों का भरमार ऐसे दुर्घटनाओं में वृद्धि होने के मुख्य वजह बताऐ जाते हैं। दूसरी ओर, कोल वाहनों से होने वाले दुर्घटनाओं पर समरुप मुआवजा नीति बनाने को लेकर महिनों पूर्व आजसू का आंदोलन भी अब ताश के पन्नों की तरह बिखर गया है। वहीं  घटना के 24 घंटे बाद मृतकों के आश्रितों को मिला डे़ढ़-डे़ढ़ लाख रुपए नगद। प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सड़क दुर्घटना राहत कोष से निर्धारित लाभ देने के आश्वासन के बाद हटा जाम हटा और वाहनों का परिचालन शुरू हुआ।

Tandwa: गाड़ीलौंग मुखिया ने खराब पड़े जलमिनारों की करवायी मरम्मत, ग्रामीणों ने जताया अभार

0

गाड़ीलौंग मुखिया ने खराब पड़े जलमिनारों की करवायी मरम्मत, ग्रामीणों ने जताया अभार

 

टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ीलौंग पंचायत की मुखिया सबिदा खातून व पति सुभान मियां जेल से बाहर निकलते ही क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करनाप प्रारंभ कर दिया है। पहले चरण में मुखिया द्वारा पंचायत क्षेत्र में खराब पड़े जलमिनार की मरम्मती का कार्य करवाया जा रहा है। ताकी ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिल सके। मुखिया ने बताया की पंचायत में जितने भी जलमीनार खराब पड़े हैं बनवाने का काम करूंगी। वहीं ग्रामीणों ने मुखिया व मुखिया पति का इस कार्य के लिए अभार व्यक्त किया है।

Giddhaur: विद्युत विभाग ने छापेमारी अभियान में 8 बकायेदारों का काटे कनेक्शन

0

विद्युत विभाग ने छापेमारी अभियान में 8 बकायेदारों का काटे कनेक्शन

 

गिद्धौर (चतरा)। सोमवार को विद्युत विभाग के द्वारा गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सिमरातरी गांव में छापेमारी अभियान चलाया। विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार के निर्देश पर चलाए गए आभियान में सिमरातरी गांव के 8 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। इन 8 बकाइयेदारों पर दो लाख चैंसठ हजार छः सौ सोलह रुपये बिजली बिल बकया है। सभी बकायेदारों को बताया गया कि बगैर बिजली बिल जमा किये बिजली जलाने पर जुर्माना के साथ एफआईआर कराया जायेगा। छापेमारी में संतोष कुमार, पंकज कुमार वर्मा, महावीर दांगी सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे।

पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ के कलश यात्रा में उमड़ी भीड़, शामिल हुए जिप उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी

0

पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ के कलश यात्रा में उमड़ी भीड़, शामिल हुए जिप उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी

 

गिद्धौर(चतरा)। सोमवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रामनगर सियारी गांव के शिव मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 108 रूद्र महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा बाजे गाजे के साथ निकाली गई। जिसमें कलशधारी श्रद्धालुओं के साथ भारी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल थे। कलश यात्रा में जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी उर्फ बिरजू तिवारी मुख्य रूप से शामिल हुए। वहीं यज्ञ समिति के सदस्यों ने जिप उपाध्यक्ष का अंगवस्त्र व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान श्री तिवारी ने कहा कि इस तरह महायज्ञ आयोजन से पूरे गांव का वातावरण शुद्ध होता है और लोगों संस्कारी होते हैं। यज्ञ समिति के लोग सराहनीय कार्य किये हैं। इसके बाद यज्ञ मंडप शिव मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना कर कलश यात्रा निकली जो गांव का भ्रमण करते हुए कटघरा छठ घाट पहुंची, जहां पूजा अर्चना कर कलशों में जल भरा गया। उसके उपरांत कलश यात्री व श्रद्धालु कटघरा मंडप, जपुआ शिव मंदिर, सूर्य मन्दिर, बटेश्वर शिव मंदिर, ठाकुरवाड़ी मंदिर, कौलेश्वरी मंदिर व गांव का भ्रमन कर पुनः शिव मंदिर स्थित यज्ञ मंडप पहुंचे जहां विधि विधान के साथ कलश स्थापित किया गया। कलश यात्रा में सतेंद्र कुशवाहा, समाजसेवी गुड़िया देवी, पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी, मखिया निर्मला देवी, उपमुखिया मंजू देवी, समाजसेवी चंदा कुमारी, महादेव दांगी, कपिल कुमार, मनोज कुमार कुशवाहा, आशिष कुमार, लखन दांगी, अमीर दांगी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

बिहार के नवादा से पार्टी कर रहे 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो लैपटॉप ,17 मोबाइल, 70 पेज कस्टमर डाटा सहित एक लाख 15 हजार नगद बरामद

0

बिहार के नवादा से पार्टी कर रहे 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो लैपटॉप ,17 मोबाइल, 70 पेज कस्टमर डाटा सहित एक लाख 15 हजार नगद बरामद

नवादा/ बिहार। नवादा जिले के वारिसलीगंज साइबर अपराधियों का सेफ जोन बन चुका है। क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों युवा साइबर अपराध को माध्यम बनाकर रुपये कमाने में लगा हुआ है। शनिवार की देर रात्रि एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देशानुसार जिला व स्थानीय थाना की पुलिस छापेमारी टीम का गठन कर थाना क्षेत्र के चकवाय गांव में छापेमारी कर तीन नर्तकीयों के साथ पार्टी कर रहे 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। प्रेसवार्ता का आायेजन कर एसपी श्री राहुल ने कहा कि 11 और 12 फरवरी को आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा प्रदेश भर में साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था, इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई पटना की एक टीम साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए नवादा आई थी। उक्त टीम के पास साइबर अपराधियों से संबंधित सूचना उपलब्ध था। सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध एक पुलिस छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार, एसएसडीपीओ पकरीबरावां महेश चैधरी, वारसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा तथा तकनीकी शाखा नवादा के साथ आर्थिक अपराध इकाई की टीम को शामिल किया गया। टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चकवाय गांव में छापेमारी की गई, जहां साइबर अपराधियों के मुख्य सरगना ज्योतिष कुमार एवं एक अन्य सरगना साथी के साथ गांव स्थित अपने चाचा के निर्माणाधीन मकान में 17 सायबर अपराधी साथियों के साथ नर्तकियों के साथ पार्टी मनाते पकड़ा गया। इन अपराधियों के पास से 17 मोबाइल, दो लैपटॉप, विभिन्न बैंकों का 19 एटीएम कार्ड, एक स्वाइप मशीन, 70 पेज का कस्टमर डाटा सहित एक लाख 15 हजार नगदी बरामद किया गया। बता दें कि जिले के वारिसलीगंज व नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र के जालसाजों के द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों को नौकरी, पेट्रोल पंप, मोबाइल टावर, जमीन का प्लॉट, महंगी गाड़ी, मोबाइल, लॉटरी में मोटी रकम निकलने तथा एटीएम बंद होने आदि का झांसा देकर लाखों-करड़ों ठगी करने का मामला कई बार सामने आ चुकी है।

किस किस गांव के हैं साइबर अपराधी

पुलिस छापेमारी में पकड़े गए अपराधियों में चकवाय गांव के भोला चैधरी का पुत्र ज्योतिष कुमार, रविंद्र दास का पुत्र पिंटू कुमार, कृष्णा चैधरी का पुत्र बब्लू चैधरी, नरेश दास का पुत्र अमित कुमार, सुनील चैधरी का पुत्र मिथुन कुमार, भोला चैधरी का पुत्र सतीश कुमार, पप्पू राम का पुत्र राजेश कुमार, अर्जुन चैरसिया का पुत्र रोशन कुमार, भुनेश्वर राम का पुत्र पिंटू कुमार, केदार ठाकुर का पुत्र सौरभ कुमार, सुनील मालाकार का पुत्र आकाश उर्फ मुन्ना, विजय ठाकुर का पुत्र मोहन कुमार, भोला चैधरी का पुत्र शुभम कुमार षामिल है। वहीं जिले के बैजनाथपुर गांव निवासी विजय कुमार भारती का पुत्र गोपाल कुमार तथा अरविंद पांडेय का पुत्र आयुष पांडेय के अलावे नप साम्बे गांव निवासी सुनील शर्मा का पुत्र रूपेश कुमार और सिमरी बीघा निवासी रणजीत सिंह का पुत्र चंद्रमणि कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया।

जिले से साइबर अपराधियों का होगा सफायाः-एसपी

पुलिस कप्तान ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नवादा सहित प्रदेश से साइबर अपराधियों के सफाया के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कम समय में ही क्षेत्र में साइबर अपराधियों के चंगुल से मुक्त कर दिया जाएगा। एसपी ने आगे बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध की गई छापेमारी में गिरोह का मुख्य सरगना रुपये व कागजात लेकर भागने में सफल हो गया है। कहा गया कि मुख्य सरगना के द्वारा देशभर के लोगों का डाटा उपलब्ध करा कर साइबर अपराधियों के बीच वितरित किया जाता है, जिसमें ठगी से कमाई की गई अर्जित राशि का 40 प्रतिशत इन ठगों को दिया जाता है। कहा गया कि ठगों के ठिकाने से पुलिस हिरासत में ली गई तीनों नर्तकी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ बाद जांच उपरांत मुक्त कर दिया जाएगा।

सड़क हादसे में ऑटो चालक की हुई मौत

0

सड़क हादसे में ऑटो चालक की हुई मौत

लातेहार। लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दौना बाजार से ग्रामीणों को लेकर जा रहा ऑटो (JH 03 S 5510) पलट गया जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार ऑटो (टेम्पू) में तीन व्यक्ति सवार होकर दौना से बांसकर्चा की ओर जा रहे थे तभी मोची टोला के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गयी, जिससे ऑटो चालक दीपक मुंडा उम्र लगभग 26 वर्ष पिता पौड़ा मुंडा ग्राम बांसकर्चा (पकरीटोली) की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं सवार कामेश्वर मुंडा पिता लुंदरु मुंडा ग्राम छगरही भी घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों नशे में धुत थे, जिसके कारण इस तरह की घटना हुई। घटना की सूचना पाकर नेतरहाट थाना प्रभारी बंधन भगत अक्सी पंचायत की मुखिया रोजालिया एक्का को जानकारी देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं ऑटो पुलिस के कब्जे में है।

वृंदा-सिसई कोल परियोजना के लिए जमीन के जुगाड़ में लगी कंपनी, ग्रामीणों से संपर्क साधने में है लगी

0

वृंदा-सिसई कोल परियोजना के लिए जमीन के जुगाड़ में लगी कंपनी, ग्रामीणों से संपर्क साधने में है लगी

टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में पिछले डेढ़ दशक पूर्व रखी गई वृंदा-सिसई कोल परियोजना की आधार शिला काफी उतार चढ़ाव से गुजरने के बाद अब मूर्तरूप देने के लिए डालमिया कंपनी कर्मी ग्रामीणों से संपर्क साधने में लगे हैं। रविवार को सिसई टोला खैल्हा के ग्रामीणों से कंपनी के अधिकारी परियोजना अधिष्ठापन के लिए जमीन देने का किए गए आग्रह पर भूरैयत नेता जगदीश महतो ने जमीन के बदले जमीन सहित विस्थापन-पुर्नवास की अन्य सुविधाऐं देने की मांग की। वहीं ग्रामीणों ने अभिजित कंपनी द्वारा खैल्हा, कटाही व किसुनपुर गांव के लगभग 218 एकड़ भूमि अधिग्रहण के बकाए राशि भुगतान के मामले पर कंपनी के प्रतिनिधि एआर सिद्दीकी ने कहा कि सिर्फ 88 एकड़ वैधानिक तरीके से जमीन का हस्तांतरण कंपनी को प्राप्त हुआ है, शेष भूखंडों का भुगतान निर्धारित मापदंडों का अक्षरंशः पालन करते हुए कंपनी करेगी। ज्ञात हो कि शुरुआती दौर में अभिजित कंपनी के बिचैलियों के शिकार हुए भूरैयत अब फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। पूर्व में कंपनी के अधिकारी बनकर बिचैलिया ने भूरैयतों से जमीनें अपने नाम रजिस्ट्री औने-पौने दाम पर हीं तथा भूमि अधिग्रहण का लाखों रुपए अब भी बकाया है। गनीमत रहा कोल ब्लॉक आवंटन निरस्त होने के बाद अब नए सिरे से भू-अधिग्रहण किया जाएगा।

You cannot copy content of this page