राष्ट्रीय लोक अदालत में 17266 वादों का निष्पादन, 11,15,18,960 रूपये की सरकारी राजस्व की हुई वसूली
चतरा। शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के तत्वाधान में एवं राकेश कुमार सिंह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। जिसका संचालन सचिव प्रज्ञा बाजपाई ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ पीडीजे, स्थाई लोक अदालत के चेयरमैन मनोज कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 3 राकेश चंद्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम प्रेम शंकर एवं जिला बार एसोसिएशन के सचीव मुरली मनोहर मिश्रा द्वारा संयुक्त दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 17266 वादों का निष्पादन करते हुवे 11 करोड़ 15 लाख 9 सौ 60 रुपए का सरकारी राजस्व प्राप्त हुआ। मामलों के निष्पादन के लिए 7 बेंचों का गठन किया गया था। पहले बेंच में राकेश चंद्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, सदस्य इंदुभूषण कुमार एवं रामाशीष पाठक अधिवक्ता। दूसरे बेंच में प्रेम शंकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंचम, सदस्य अक्षय कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता। तीसरे बेंच में विनय कुमार लाल मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अवर न्यायाधीश द्वितीय, सदस्य सुजीत कुमार घोष एवं शिशिर कुमार पांडेय, पैनल अधिवक्तागण, चैथे बेंच में मोहम्मद उमर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अवर न्यायाधीश प्रथम, सदस्य आशुतोष कुमार, राजीव कुमार श्रीवास्तव पैनल अधिवक्ता। पांचवें बेंच में अदनान अकीब, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह मुंसिफ, सदस्य समर संकल्प एवं सूरज अग्रवाल, पैनल अधिवक्ता। छठे बेंच में मुक्तिभगत न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रधान दंडाधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड, सदस्य प्रवीण रंजन एवं दिलीप कुमार सिंहा पैनल अधिवक्तागण तथा सातवें बेंच में विजय कुमार दास कार्यपालक दंडाधिकारी, सदस्य विद्यानंद कुमार सिंह एवं सौरभ मिश्रा पैनल अधिवक्तागण आदि उपस्थित थे।