चोरों का पत्थलगड़ा में बढ़ा आतंक, ट्रेक्टर से बैटरी की कर रहे चोरी
पत्थलगडा(चतरा)ः पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में बीते रात घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से अज्ञात चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली। चोर नावाडीह डमोल मुखिया व विश्वजीत दांगी पिता भैरव प्रसाद दांगी, मो. तैयब पिता मो. ताहिर मिया के ट्रक्टरों से बैटरी की चोरी कर ली गई। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले बेलहर गांव निवासी संतोष कुमार दांगी, राम अवतार दांगी व ऋतुराज दांगी के भी घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी बॉक्स का ताला तोड़ कर बैटरी चोरी कर ली गई थी। जिसकी सूचना पीड़ितों ने पुलिस को लिखित रुप से दी थी। वही 11 जनवरी को बेलहर गांव में रेवा रजक के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर से बैटरी की चोरी कर ली गई थी। बीते 10 दिसम्बर को दुंबी स्थित बरवाडीह पंचायत सचिवालय के सामने से बरवाडीह निवासी किसान संदीप दांगी के हीरो स्पलेंडर मोटरसाईकल व सिंघानी गांव के ओबरा से दशरथ राणा के घर के सामने लगे ट्रैक्टर की चोरी हुई थी। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से प्रखंड वासियों में दहशत का माहौल है। थाना प्रभारी बमबम कुमार ने इस संबंध में बताया कि विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच करने के साथ चोरों को चिन्हीत किया जा रहा है।