इंटक राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे परसावां, श्राद्ध कार्यक्रम में हुए शामिल
मयूरहंड(चतरा)। रविवार को इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह परसावां निवासी प्रदीप कुमार सिंह के दिवंगत माता के पीपल पानी (तेरहवीं) कार्यक्रम में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी शामिल हुए। इस दौरान श्री त्रिपाठी ने दिंवगत के आत्मा शांति हेतू उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके अलावे तेरहवीं कार्यक्रम में मांडू कांग्रेस नेता कुमार महेश सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, आजसू नेता मनोज चंद्रा समेत चय प्रगना बुंदेल राजपूत समाज के अलावा अन्य समाज के प्रबुद्ध जन भारी संख्या में शामिल हुए और दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित किया।