मॉडर्न एरा अकादमी का समारोहपूर्वक किया गया प्रतापपुर में उद्घाटन, शामिल हुए कई गणमान्य लोग

0
565

मॉडर्न एरा अकादमी का समारोहपूर्वक किया गया प्रतापपुर में उद्घाटन, शामिल हुए कई गणमान्य लोग

चतरा। प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत कसमार में रविवार को मॉडर्न एरा अकादमी प्राइवेट स्कूल का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। स्कूल का उद्घाटन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लव कुमार एवं काशिफ रजा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान पुलिस निरीक्षक श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे स्कूल खुलने से बच्चों में शिक्षा प्राप्त करने के अवसर तो बढ़ेंगे, साथ ही हमारी यह शुभकामना होगी कि यहां के बच्चे भी आगे बेहतर शिक्षा पाकर उच्चे ओहदे पर जाएं। वहीं मिस्टर आलम अशरफी ने कहा कि वर्तमान दौर में बिना पढ़े लिखे कहीं कोई महत्व नहीं है, इसलिए पढ़ना जरूरी है। काशिफ रजा, व्यवसाई संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार, अनुज कुमार, हजारी प्रसाद, शिक्षिका नूतन कुमारी ने अपने विचार रखते हुए मॉडर्न एरा अकादमी के खोले जाने को लेकर प्रिंसिपल आसिफ इरशाद, डायरेक्टर अमित सिंह, चेयरमैन निरंजन कुमार का अभार व्यक्त करते हुए स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की। अकादमी के प्रिंसिपल ने बताया कि संस्थान में बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा, दूर के बच्चों के लिए वाहन की सुविधा, सीबीएससी स्तर पर इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई अनुभवी शिक्षकों के द्वारा कराई जाएगी।  नर्सरी से लेकर 10वीं पढ़ाई बच्चों को कराई जाएगी। 20 फरवरी तक निःशुल्क नामांकन होगा। उद्घाटन पर बच्चों के अभिभावक, ग्रामीण तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।