प्रमुख ने डीसी से की पितीज में आधार सेवा केंद्र बनाने की मांग
इटखोरी(चतरा)ः इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पितीज पंचायत में आधार सेवा केंद्र नहीं होने से ग्रामीणों को विभिन्न प्राकर के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए इटखोरी प्रमुख प्रिया कुमारी ने उपायुक्त अब्बू इमरान को ज्ञापन देकर पितीज में आधार सेवा केंद्र बनवाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से प्रमुख ने उपायुक्त को बताया है कि इटखोरी प्रखंड के पितीज पंचायत में आधार सेवा केंद्र नहीं होने के कारण किसी प्रकार के आधार सुधार के लिए 10 किलोमीटर इटखोरी जाना पड़ता है। ऐसे में संपन लोग तो सुधार करवा लेते हैं या बच्चों का आधार बनवा लेते हैं, लेकिन आम लोग इससे वंचीत रह जाते हैं। जिससे वैसे ग्रामीण कई सरकारी लाभ से वंचीत रह जाते हैं।