Wednesday, April 30, 2025

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के बैठक में अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम हेतु निरंतर छापेमारी, जांच अभियान चलाने का निर्देश

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिसमें सर्वप्रथम 29 मार्च 2025 को हुए जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के बैठक में अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक, आम्रपाली द्वारा बताया गया कि विगत बैठक में दिये गए निर्देश के अनुपालन में सीसीएल आम्रपाली प्रबंधन द्वारा रोड स्वैपिंग मशीन 1 और फॉग कैनन 2 क्रय कर लिया गया है। शीघ्र ही परियोजनान्तर्गत इसका संचालन किया जायेगा। इस पर उपायुक्त, द्वारा निदेशित किया गया कि 15 दिनों के अन्दर उक्त मशीनों का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। विगत बैठक में दिये गए निदेश में आम्रपाली प्रबंधन द्वारा कोयला खनन परियोजना से शिवपूर साईडिंग तक कोयला परिवहन में सीटीओ के अनुपालित सभी बिन्दुओं का निरीक्षण नहीं किये जाने पर उपायुक्त द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, क्षेत्रिय पदाधिकारी, जेएसपीसीबी हजारीबाग एवं अंचल अधिकारी, टंडवा के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से आम्रपाली परियोजना क्षेत्र का नियमित जांच करना सुनिश्चित करेंगे। अवैध खनन के विरूद्ध अंचलवार कृत कार्रवाई की समीक्षा की गई। सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी, विशेषकर सदर, हंटरगंज, सिमरिया एवं गिद्धौर अंचल को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत पत्थर लदे परिवहन कर रहे वाहनों की औचक जांच नियमित रूप से करेंगे। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया कि माह अप्रैल, 2025 में 02 पत्थर खनन पट्टों की प्रशाखीय मापी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आगे खनन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा वित्तीय वर्ष 2023-2024 में खनिज लोड पकड़े गए 154 वाहनों को जप्त करते हुए 92 प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध परिवहन में 199 वाहनों को जप्त किया गया। जिससे जुर्माना राशि की वसूली 3161623 रुपया की गई है। वहीं 2024-25 में अब तक खनिज लोड 145 वाहनों को जप्त करते हुए 83 प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध परिवहन में कुल जप्त 99 वाहनों से 2221796 रुपया की जुर्माना राशि वसूल की गई है। अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को 15 दिनों के पश्चात अनुमण्डल स्तर पर अनुपालन की समीक्षा बैठक करते हुए कार्यवाही प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में एसपी विकास कुमार पांडेय, डीएफओ उत्तरी राहुल मीणा, डीएफओ दक्षिणी मुकेश कुमार, एसडीओ सिमरिया सन्नी राज, डीएमओ मनोज कुमार टोप्पो, डीटीओ पदाधिकारी इन्द्र कुमार, सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page