झारखण्ड/गुमला -नर सेवा में अग्रणी श्री सर्वेश्वरी समूह की गुमला शाखा द्वारा आसन्न भीषण गर्मी को देखते हुए लोकहित में शहरी क्षेत्र के दो स्थानों क्रमशः एस.एस.हाई स्कूल रोड़ तथा सिसई रोड़ में पनशाला का अधिष्ठापन किया गया। अधिष्ठापन के पूर्व शाखा उपाध्यक्ष अजय प्रसाद द्वारा अघोरेश्वर महाप्रभू की पूजन आरती का अनुष्ठान सम्पन्न किया गया। समूह की गुमला शाखा के मंत्री बिपिन कुमार सिन्हा के द्वारा बताया गया कि पनशाला में राहगीरों के लिए सदैव शीतल जल,गुड़ तथा बताशा उपलब्ध रहेगा,जो अनवरत पूरे गर्मी तक चलता रहेगा।
मौके पर समूह के संजय महापात्र, श्यामा कांत मिश्र, अशोक सिंह, सुबोध कुमार दास, नंद कुमार सिंह, दिनेश चंद्र महापात्र, ब्रजेन्द गौड़, सुरेन्द्र सिंह, पंकज गुप्ता, प्रवीण सिंह, मनोज गुप्ता, दिनेश गुप्ता, रविरंजन सिंह, शंकर सिंह आदि उपस्थित थे।
*श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए आमलोगों के लिए दो स्थानों पर पनशाला का अधिष्ठापन किया गया*
For You