टंडवा (चतरा): मंगलवार को सीसीएल द्वारा संचालित आम्रपाली परियोजना स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समीप भारतीय खदान मजदूर संघ से संबद्ध झारखंड ग्रामीण मजदूर संघ की महा बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गुरुदयाल साव व संचालन महामंत्री रमेश वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रुप से आम्रपाली परियोजना में कोयले का उत्खनन व परिवहन को लेकर खुले टेंडर में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागी कैलिबर एंड लॉजिस्टिक्स को एल वन होने पर उसका स्वागत करते हुवे कामगारों के हितों को लेकर ध्यानाकर्षण कराना था। जानकारी देते हुवे महामंत्री रमेश वर्मा ने बताया कि वर्तमान में अंबे माइनिंग ज्वाइंट वेंचर के अधीन लगभग 650 कामगार कार्यरत हैं जिसमें 350 स्थानीय बेरोजगार युवकों के नियोजन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया। वहीं लोगों ने कहा कि विस्थापित परिवारों के हितों के साथ किसी भी सुरत में समझौता नहीं किया जायेगा। उक्त कंपनी को स्थानीयों के रोजी- रोजगार समेत उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। जीवन और जीविका प्रभावित ना हो जिसको ध्यान में रखते हुवे धरातल पर उतरने से पूर्व नई कंपनी को विस्थापित गांवों के भू-रैयतों व ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी सहमति हर हाल में लेना पड़ेगा। वहीं वक्ताओं ने आपसी एकता को संकल्पबद्ध करते हुवे कामगारों को अपने संबोधन के दौरान कहा कि उपेक्षा होने की स्थिति में उन्हें वैधानिक तरीका अपनाकर अनिश्चितकालीन जोरदार आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा। इस मौके पर धीरेन्द्र चौधरी, बजरंगी सिंह, रवि रवानी, राजेश कुमार, सूरज सिंह, राकेश सिंह, बजरंगी पासवान, सुनील कुमार, अंगद कुमार, प्रमोद कुमार, गणेश कुमार, अजय कुमार, दीपक साव, पवन कुमार, महेंद्र साव, नरेश महतो, राकेश सिंह, दिलीप कुमार, परमेश्वर महतो, मुखलाल यादव, संतोष राम, बैजनाथ राम, बिनोद उरांव, संजय राम समेत सैंकड़ों कामगार मौजूद थे।