गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बाल विवाह मुक्ती को लेकर जल संरक्षण पखवाड़ा के अंतिम दिन बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान विद्यालय के छात्राओं को सीओ श्री विश्वकर्मा ने बाल विवाह मुक्त समाज व जल संरक्षण की शपथ दिलाई। साथ ही दोनों विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति के साथ कानून अपराध है। जो शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा उत्पन्न करती है और छात्राओं के सपनों को साकार होने में रोकता है। साथ ही जल संरक्षण को लेकर भी उन्होंने विभिन्न विद्याओं की जानकारी छात्राओं को दिया। इस अवसर पर सीआई प्रमोद कुमार सिंहा, प्रधान सहायक हसमुदीन अंसारी, विद्यालय वार्डेन बिंदु पोद्दार, विनय दांगी, मंजू कुमारी, पिंकी कुमारी, किरण कुमारी, पूनम कुमारी समेत विद्यालय की छात्राएं मौजूद थी।
ब्राउन शुगर के साथ 6 गिरफ्तार…
गिद्धौर(चतरा)। पुलिस टीम ने गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत जपुआ मैदान के समीप से ब्राउन शुगर के साथ 6 को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार उपरोक्त कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचा के आधार पर की गई है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में 3 गिद्धौर के तथा 3 हजारीबाग क्षेत्र के हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल बुधवार को थाना पहुंचकर गहनता से मामले की जांच की।
रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ आईआईटी-आईएसएम धनबाद में, 1.26 करोड़ तक का मिला पैकेज
आईआईटी-आईएसएम धनबाद में इस साल प्लेसमेंट के मामले में नया रिकॉर्ड बना है। संस्थान के प्लेसमेंट सेल के मुताबिक, अप्रैल 2025 तक कुल 1,025 छात्रों को कैंपस सिलेक्शन मिला है। सबसे ऊंचा पैकेज मिनरल्स एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के छात्र सौरव शक्ति को मिला है, जिन्हें अमेजन ने 1.26 करोड़ रुपये के सालाना वेतन पर नौकरी ऑफर की है। उनकी पोस्टिंग जापान में होगी। यह संस्थान के इतिहास में किसी छात्र को मिला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है।
इस साल 4 छात्रों को 60 लाख रुपये से अधिक के पैकेज मिले हैं, जबकि 48 छात्रों को 51 से 60 लाख रुपये, 27 छात्रों को 41 से 50 लाख, 58 छात्रों को 31 से 40 लाख, 150 छात्रों को 21 से 30 लाख, 386 छात्रों को 11 से 20 लाख और 291 छात्रों को 6 से 10 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी मिली है।
संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर धीरज कुमार ने बताया कि कुल 1,622 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से अब तक 78 प्रतिशत को नौकरी मिल चुकी है। बाकी 22 प्रतिशत छात्रों को भी कई कंपनियों से ऑफर मिले हैं, लेकिन अंतिम चयन से पहले उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में 50 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं।
बीटेक कोर्स के छात्रों को सबसे ज्यादा नौकरी मिली है। बीटेक में 62.87ः, ड्यूल बीटेक में 92.86 प्रतिशत, बीटेक-एमटेक ड्यूल डिग्री में 75 प्रतिशत, एमएससी में 51.24 प्रतिशत, एमएससी टेक में 45 प्रतिशत, इंटीग्रेटेड एमएससी में 71.43 प्रतिशत, एमटेक में 30.35 प्रतिशत और एमबीए में 60.66 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है।
इस बार की प्लेसमेंट ड्राइव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी देश-विदेश की बड़ी कंपनियों ने भाग लिया है, जिससे छात्रों को बेहतरीन अवसर मिले हैं।
देश के 52 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, 14 मई से संभालेंगे पदभार
केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बी.आर. गवई को देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के लिए नियुक्त किया गया है। कानून और न्याय मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया, है कि “भारत के संविधान के अनुच्छेद 124(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई को 14 मई 2025 से भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।” वर्तमान मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना 13 मई को 65 वर्ष की आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में न्यायमूर्ति गवई को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करने की सिफारिश की थी।
देश के 52 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे न्यायमूर्ति गवई
न्यायमूर्ति गवई देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। उनका कार्यकाल छह महीने से अधिक का होगा और वे 23 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। न्यायमूर्ति गवई को 29 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। वे नवंबर 2003 में बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश बने और नवंबर 2005 में स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए।
न्यायपालिका में आने से पहले उन्होंने संवैधानिक कानून और प्रशासनिक कानून में वकालत की थी। वे नागपुर नगर निगम, अमरावती नगर निगम और अमरावती विश्वविद्यालय के स्थायी वकील भी रह चुके हैं। अगस्त 1992 में वे बॉम्बे हाईकोर्ट, नागपुर खंडपीठ में सहायक सरकारी वकील और अतिरिक्त लोक अभियोजक नियुक्त हुए और जुलाई 1993 तक इस पद पर रहे। फिर 17 जनवरी 2000 को उन्हें सरकारी वकील और लोक अभियोजक नियुक्त किया गया।
गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति गवई ने 7 न्यायाधीशों की संविधान पीठ में एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार किया था कि क्या आरक्षित वर्गों के भीतर उप-वर्गीकरण कर विशेष रूप से वंचित वर्गों को ज्यादा लाभ दिया जा सकता है। उन्होंने अपने विस्तृत मत में सुझाव दिया कि ‘क्रीमी लेयर’ (संपन्न तबकों को छांटना) की अवधारणा को अनुसूचित जातियों (एससीएस) और अनुसूचित जनजातियों (एसटीएस) पर भी लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एक आईएएस/आईपीएस अधिकारी के बच्चे की तुलना किसी गांव में जिला परिषद स्कूल में पढ़ रहे बेहद गरीब एससी छात्र से की जा सकती है? उन्होंने कहा कि आरक्षण के लाभ से उच्च पदों पर पहुंच चुके लोगों के बच्चों और अब भी सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के बच्चों को एक ही श्रेणी में रखना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। (DD News)
जम्मू-कश्मीरः 10-12 अवैध पाकिस्तानी नागरिकों को पुलिस ने लिया हिरासत में
अवैध रूप से जम्मू-कश्मीर में रह रहे 10-12 पाकिस्तानी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सरकार ने तय वीजा अवधि पर आये इन पाकिस्तानी नागरिकों को समय सीमा से खत्म होने से पहले भारत छोड़ने का स्पष्ट निर्देश दिया था। हिरासत में लिए गए लोगों में से अधिकांश महिलाएं हैं, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से आई थीं। वे कई वर्षों से घाटी में रह रही थीं और उनके बच्चे यहीं पैदा हुए हैं। यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर उठाया गया है, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
सभी को भारत छोड़ने के लिए दिया गया था नोटिस
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए सभी व्यक्तियों को पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), कश्मीर में विदेशी पंजीकरण अधिकारी (एफआरओ) का प्रभार संभाले सीआईडी विशेष शाखा (एसबी) ने भारत छोड़ने के लिए नोटिस दिया था। यह कार्रवाई भारत सरकार के गृह मंत्रालय से जारी आदेश (संख्या 25022/28/2025-एफ दिनांक 25 अप्रैल, 2025) के अनुपालन में की जा रही है। उन्होंने बताया कि आदेश में निर्देश दिया गया था कि भारत में अवैध रूप से रह रहे सभी विदेशी नागरिक (पाकिस्तानी) 27 अप्रैल तक या उससे पहले देश छोड़ दें।
आदेश का पालन नहीं करने पर सभी लोगों को हिरासत में लेने के लिए अभियान शुरू किया गया
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सरकारी आदेश का पालन करने में विफल रहने वाले सभी लोगों को हिरासत में लेने के लिए एक समन्वित अभियान शुरू किया है। सूत्रों के अनूसार हिरासत में लिए गए लोगों में से अधिकांश महिलाएं हैं, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से आई थीं। वे कई वर्षों से घाटी में रह रही थीं और उनके बच्चे यहीं पैदा हुए हैं। हिरासत में लिए गए पाकिस्तानी नागरिकों को वाघा सीमा तक पहुंचाने में मदद की जाएगी, जहां उन्हें आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। (DD News)
कश्मीर में सरकार ने 48 पर्यटन स्थलों को किया बंद, अन्य स्थलों पर की गई उचित सुरक्षा व्यवस्था
जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को घाटी में 48 पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। उक्त कार्रवाई कश्मीर के पहलगाम शहर के पास बैसरन घास के मैदालन में पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद की गई है। आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक नेपाली नागरिक और एक स्थानीय नागरिक समेत 25 पर्यटक मारे गए थे। आतंकवादियों ने हिंदू पुरुषों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया था।
घाटी के कुल 87 पर्यटन स्थल में 48 पर्यटक स्थल किए गए बंद
कश्मीर घाटी में कुल 87 पर्यटन स्थल हैं, जिनमें से 48 को जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा अब बंद कर दिए गए हैं। दुसरी ओर पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखी गई है। श्रीनगर हवाई अड्डे पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी भारी गिरावट देखी गई। सरकार द्वारा फिलहाल युसमर्ग, तौशामैदान, दूधपथरी, अहरबल, कौसरनाग, बंगस, करिवान डाइवर चंडीगाम, बंगस वैली, वुलर/वाटलब, रामपोरा और राजपोरा, चेरहर, मुंडिज-हमाम-मरकूट झरना, खाम्पू, बोस्निया, विजीटॉप, सूर्य मंदिर, वेरिनाग गार्डन, सिंथन टॉप, मार्गनटॉप, अकाड पार्क, हब्बा खातून पॉइंट, बाबारेशी, रिंगावली, गोगलदारा, बदेरकोटे, श्रुंज झरना, कामनपोस्ट, नामब्लान झरना, इको पार्क खडनियार, संगरवानी, जामिया मस्जिद, बादामवारी, राजोरी कदल, आली कदल, पदशापाल रिसॉर्ट्स, फकीर गुजरी, दारा, अस्तानमार्ग व्यू प्वाइंट, अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग, ममनेथ और महादेव हिल्स, बौद्ध मठ, दाचीगाम दृ ट्राउट फार्म/मत्स्य पालन से परे खेत, अस्तानपोरा, खास तौर पर कायम गाह रिसॉर्ट, लछपटरी, हंग पार्क और नारानाग को बंद किया गया है।
अन्य स्थलों पर की गई उचित सुरक्षा व्यवस्था
अन्य स्थलों में उचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई है। एक अधिकारी ने कहा कि इनमें से कुछ स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। पहलगाम में पर्यटकों की हत्या से देश भर में आक्रोश फैल गया है, सभी धर्मों और क्षेत्र के लोगों ने आतंकवादियों द्वारा की गई बर्बर हत्याओं की स्पष्ट रूप से निंदा की है।
आतंकवादियों को ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकतेः पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आतंकवादियों, उनके समर्थकों और संचालकों को पकड़ा जाएगा और उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते। सुरक्षा बलों ने आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख सहित सक्रिय आतंकवादियों के 10 घरों को ध्वस्त कर दिया है, जिन्हें पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार बताया गया है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने गत सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में हमले को जघन्य, बर्बर, अमानवीय और कायरतापूर्ण कृत्य बताया गया। इसमें कहा गया कि इस तरह की आतंकी घटनाएं कश्मीरियत के मूल्यों, संविधान के मूल्यों और एकता, शांति और सद्भाव की भावना पर सीधा हमला करती हैं। विधानसभा ने हाल ही में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त की और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सर्व ब्राह्मण समाज ने मनाया भगवान श्री परशुराम जी की जयंती, की गई विधिवत पूजा-अर्चना, सांस्कृत शिक्षा पर दिया गया विशेष जोर
टंडवा/गिद्धौर(चतरा)। मंगलवार को सर्व ब्राह्मण सेवा संस्थान की ओर से भगवान श्री परशुराम जी की जयंती हर्षाेल्लास पूर्वक जिले के टंडवा व गिद्धौर प्रखंड में मनाया गया। टंडवा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेन्द्र कुमार पाण्डेय व संचालन सुमन भारतीय ने किया। इस अवसर पर बताया गया कि पहलगांव आतंकी हमला से पूरा देश मर्माहत है ऐसे में भगवान परशुराम जीकी जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। औपचारिक तौर पर सर्व ब्राह्मण समाज के टंडवा स्थित कार्यालय में हीं विधिवत पूजा-अर्चना की गई। जहां आपसी एकता बनाये रखने हेतु संकल्प व्यक्त किया गया। संरक्षक ईश्वर दयाल पांडेय ने अपने संबोधन में समाज की एकता और आधुनिकता के दौर में सांस्कृत शिक्षा पर विशेष जोर देने की बात कही। वहीं टंडवा पंडा टोली निवासी गोविन्द पंडा के मेधावी पुत्र द्वितीय कक्षा में अध्ययनरत सात वर्षीय पुत्र सागर कुमार के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एफएलएन चौंपियनशिप में शामिल होने पर संयुक्त रूप से उज्जवल भविष्य की शुभकामना व्यक्त करते हुवे सम्मानित किया गया। मौके पर विकास पाण्डेय, अजित पांडेय, धनंजय कुमार चौबे, ब्रजकिशोर पाण्डेय, रामायण पांडेय, गोविंद पंडा, अमरदीप पांडेय, अभिनव कुमार मिश्रा, प्रवेश कुमार पाण्डेय, विजय पाण्डेय, अभिजीत कुमार पांडेय, मुकेश कुमार पाण्डेय, रामबालक तिवारी , आयुष पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय, कृष्ण मुरारी समेत अन्य मौजूद थे। वहीं गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बटेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में गिद्धौर ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम की जयंती धूम धाम से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय पांडेय एवं संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यदुनंदन पांडेय ने किया। उपस्थित लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं उनके जीवनी का व्याख्या किया। इस दौरान समाज के लोगों ने भगवान परशुराम के बताए गए रास्ते अपनाने की बात कही। मौके पर संजय पांडेय, मुनि पांडेय, गौतम पांडेय, भूपेंद्र पांडेय, राजकुमार पांडेय, नीतीश पांडेय, संदीप पांडेय, नैतिक कुमार पांडेय, पंकज पांडेय समेत अन्य मौजूद थे।
लोकपाल ने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण, बीडीओ ने मनरेगा कर्मियों के साथ की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
लोकपाल ने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत भवन मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान मंगलवार को पहुंची। यहां लोकपाल ने मनरेगा के तहत संचालित कार्यों के पंजी का अवलोकन किया। साथ ही बीपीओ सहित कर्मियों के साथ बैठक कर कई निर्देश भी दिए। इसके बाद लोकपाल बारिसाखी गांव में बने डोभा, कूप व आम बागवानी का निरीक्षण किया। लोकपाल ने बारिसाखी गांव से गढ़ा खोदो पौधा लगाओ अभियान की शुरुआत भी की। इसके साथ प्रखंड के सभी पंचायतों में गढ़ा-खोदने का काम बुधवार से शुरू किया जाएगा। मौके पर बीपीओ रामकुमार सिंह, रोजगार सेवक पार्वती कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।
मनरेगा कर्मियों के साथ बीडीओ ने की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ राहुल देव ने मंगलवार को मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आवास कॉर्डिनेटर के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान बिरसा सिंचाई कूप निर्माण कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी लेने के साथ अबुआ आवास निर्माण में स्थल निरीक्षण कर जिओ टैग कर राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। इसके साथ आम बागवानी में प्रखंड के सभी पंचायत में बुधवार से गढ़ा खोदो अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैठक में बीपीओ रामकुमार सिंह, मुखिया निर्मला देवी, जगदीश यादव, सुमीरा कुमारी, बेबी देवी, डेगन गंझु, पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय, उज्वल सिंह, चितरंजन शर्मा, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता सचिनदत शर्मा, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, सतेंद्र कुमार शालिनी भारती वर्मा, निर्मल दांगी, पार्वती कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।
विद्यालय में जल पखवाड़ा को लेकर कार्यक्रम का आायोजन, जल संरक्षण पर स्लोगन प्रतियोगिता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के सभी विद्यालयों में एक पकवाड़े तक चलने वाले जल पखवाड़ा के तहत गिद्धौर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसे लेकर विद्यालय की छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली तथा निबंध लेखन व जल संरक्षण पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान जल संचयन करने व इसके उपयोग के बारे में बताया गया। साथ ही जल बचाव, भूमिगत जल संरक्षण, पानी बर्बाद न करें, पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया। मौके पर विद्यालय वार्डेन बिंदु पोद्दार, विनय दांगी, मंजू कुमारी, पिंकी कुमारी, किरण कुमारी, पूनम कुमारी समेत अन्य शामिल है।
झारोटेफ ने निकाला ध्यानाकर्षण रैली, सौंपा ज्ञापन
चतरा/हंटरगंज। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) प्रखंड इकाई द्वारा कर्मचारियों के 3 प्राथमिक एवं 8 विशिष्ट मांगों के लिए राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित कराने हेतु संघ दूसरे चरण के आंदोलन में मंगलवार को हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय में ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार और जिला संयोजक अनुप कुमार ने बताया कि अन्य राज्य कर्मियों की तरह ही शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने, राज्यकर्मियों की सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष करने तथा केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ प्रदान करने। वहीं विशिष्ट मांग में एनपीएस में जमा राशि को वापस लाने के कदम उठाने, सीमित प्रतियोगिता में सम्मलित होने की अनुमति, गैर लाभकारी संशोधनों को वापस लेने, परिवहन भत्ता का लाभ, 300 दिनों से अधिक अवकाश उपार्जित करने, लिपिक संवर्ग के लिए एक समान सेवा नियमावली लागु करने, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग में नियमित प्रोन्नति, संविदा/आउटसोर्सिंग बहाली की परिपाटी को खत्म करने की मांगे शामिल है। बताया गया कि न्यायोचित मांगो के संबंध में यह आंदोलन पूरे राज्य भर में चलाया जा रहा है। मौके पर विनय कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिन्हा, पप्पू कुमार यादव, यशवंत कुमार यादव, नवरदेश्वर गुप्ता, कृष्णा कुमार, ओमप्रकाश महतो, आलोक कुमार सिंह, राकेश कुमार समेत दर्जनों कर्मियों ने भाग लिया।