चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण तथा निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने हेतु की गई कार्रवाई की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में विशेष रुप से पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय उपस्थि थे। इस दौरान अधिकारियों ने सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी एवं वन विभाग के पदाधिकारियों से अफीम की खेती के विनष्टीकरण तथा निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने हेतु अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। थाना प्रभारियों द्वारा बताया गया कि सूचना के पश्चात प्राथमिकता के आधार पर अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण का कार्य किया गया है। इसके साथ ही उक्त कार्य में संलिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी भी की जाती है और विनष्टीकरण वाले स्थल पर दुबारा खेती ना हो इसके लिए थाना स्तर से इसकी निगरानी भी रखी जाती है। उपायुक्त ने थाना प्रभारियों को अभियान मोड में डोडा, अफीम समेत अन्य निषिद्ध मादक पदार्थों की ट्रांसपोर्टीन ना हो इसके लिए संबंधित के साथ समन्वय स्थापित करते हुए व्यापक जांच अभियान चलाने का निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा अफीम की खेती के विनष्टीकरण, रोकथाम एवं आमलोगों को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। नशीले पदार्थों की तस्करी/बेचना, परामर्श एवं पुनर्वास, अवैध खेती, विविध/अन्य से संबंधित यदि आपके पास किसी भी गतिविधि के बारे में कोई जानकारी होने व नशीली दवाओं से संबंधित मामलों में कोई मदद चाहने पर विभाग के र्पोटल पर शिकायत कर सकते हैं। बैठक में दोनो अधिकारियों के साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, उत्तरी राहुल मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, सभी एसडीपीओ, सभी संबंधित बीडीओ, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।