चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला/प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडीकेटरों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी विभागों से उनके कार्यों की प्रगति की क्रमवार जानकारी ली गई तथा जिन क्षेत्रों में कार्य करने में समस्याएं या बाधाएं आ रही हैं, उसपर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित मानकों के अनुसार कार्यों में तेजी लाएं और आपसी समन्वय के साथ समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों को कहा जिले की उपलब्धियों का डेटा सम्बंधित अधिकारियों व कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय-समय पर अपलोड कराएं। जिससे जिला का प्रदर्शन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट रहे। बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, सिविल सर्जन चतरा दिनेश प्रसाद, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रभारी जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी रीना साहू, अनुमंडल कृषी पदाधिकारी निखत परवीन प्रखंड विकास पदाधिकारी मयूरहंड, बीईईओ, बीपीओ मयूरहंड, नीति आयोग क्षेत्र में कार्य कर रहे हर्षल (पीपीआईए चतरा), संजीत राय (गांधी फेलो, पिरामल फाउंडेशन), अक्षय सिंह (प्रोग्राम लीडर, पिरामल फाउंडेशन), चंदन (डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट एसोसिएट, चतरा के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।