पत्थलगड़ा (चतरा)। जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत नावाडीह-बाजोबार मोरशेरवा पहाड़ी में आयोजित होने वाले 9 दिवसीय महायज्ञ में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को राजस्थान से भव्य मूर्ति मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा लाया गया। ज्ञात हो कि मोरशेरवा मंदिर में मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर दो मई से नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री अष्टभुजी दुर्गा माता, शिव, हनुमंत, विश्वकर्मा प्राण-प्रतिष्ठा सह रूद्रचंडी महायज्ञ प्रारंभ होगा। वहीं सोमवार केा जैसे ही प्रखंड के सीमाने पर समिति के लोग राजस्थान से मर्ति लेकर पहुंचे तो गांव के लोग गाजे-बाजे के साथ मूर्ति देखने व लोगों का स्वागत करने पहुंचे। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते भारी संख्या में पहुंचे लोग मूर्ति को मोरशेरवा पहाड़ी पर लेकर पहुंचे। मौके पर बीडीओ कलिंद्र साहू, सीओ उदल राम, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, समाजसेवी रामचंद्र दांगी व यज्ञ समिति के सदस्यों के साथ भारी संख्या में गांव के लोग शामिल थे।