चतरा/हंटरगंज। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) प्रखंड इकाई द्वारा कर्मचारियों के 3 प्राथमिक एवं 8 विशिष्ट मांगों के लिए राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित कराने हेतु संघ दूसरे चरण के आंदोलन में मंगलवार को हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय में ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार और जिला संयोजक अनुप कुमार ने बताया कि अन्य राज्य कर्मियों की तरह ही शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने, राज्यकर्मियों की सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष करने तथा केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ प्रदान करने। वहीं विशिष्ट मांग में एनपीएस में जमा राशि को वापस लाने के कदम उठाने, सीमित प्रतियोगिता में सम्मलित होने की अनुमति, गैर लाभकारी संशोधनों को वापस लेने, परिवहन भत्ता का लाभ, 300 दिनों से अधिक अवकाश उपार्जित करने, लिपिक संवर्ग के लिए एक समान सेवा नियमावली लागु करने, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग में नियमित प्रोन्नति, संविदा/आउटसोर्सिंग बहाली की परिपाटी को खत्म करने की मांगे शामिल है। बताया गया कि न्यायोचित मांगो के संबंध में यह आंदोलन पूरे राज्य भर में चलाया जा रहा है। मौके पर विनय कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिन्हा, पप्पू कुमार यादव, यशवंत कुमार यादव, नवरदेश्वर गुप्ता, कृष्णा कुमार, ओमप्रकाश महतो, आलोक कुमार सिंह, राकेश कुमार समेत दर्जनों कर्मियों ने भाग लिया।