लोकपाल ने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत भवन मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान मंगलवार को पहुंची। यहां लोकपाल ने मनरेगा के तहत संचालित कार्यों के पंजी का अवलोकन किया। साथ ही बीपीओ सहित कर्मियों के साथ बैठक कर कई निर्देश भी दिए। इसके बाद लोकपाल बारिसाखी गांव में बने डोभा, कूप व आम बागवानी का निरीक्षण किया। लोकपाल ने बारिसाखी गांव से गढ़ा खोदो पौधा लगाओ अभियान की शुरुआत भी की। इसके साथ प्रखंड के सभी पंचायतों में गढ़ा-खोदने का काम बुधवार से शुरू किया जाएगा। मौके पर बीपीओ रामकुमार सिंह, रोजगार सेवक पार्वती कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।
मनरेगा कर्मियों के साथ बीडीओ ने की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ राहुल देव ने मंगलवार को मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आवास कॉर्डिनेटर के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान बिरसा सिंचाई कूप निर्माण कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी लेने के साथ अबुआ आवास निर्माण में स्थल निरीक्षण कर जिओ टैग कर राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। इसके साथ आम बागवानी में प्रखंड के सभी पंचायत में बुधवार से गढ़ा खोदो अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैठक में बीपीओ रामकुमार सिंह, मुखिया निर्मला देवी, जगदीश यादव, सुमीरा कुमारी, बेबी देवी, डेगन गंझु, पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय, उज्वल सिंह, चितरंजन शर्मा, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता सचिनदत शर्मा, रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, सतेंद्र कुमार शालिनी भारती वर्मा, निर्मल दांगी, पार्वती कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।