गिद्धौर(चतरा)। पुलिस टीम ने गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत जपुआ मैदान के समीप से ब्राउन शुगर के साथ 6 को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार उपरोक्त कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचा के आधार पर की गई है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में 3 गिद्धौर के तथा 3 हजारीबाग क्षेत्र के हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल बुधवार को थाना पहुंचकर गहनता से मामले की जांच की।