गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बाल विवाह मुक्ती को लेकर जल संरक्षण पखवाड़ा के अंतिम दिन बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान विद्यालय के छात्राओं को सीओ श्री विश्वकर्मा ने बाल विवाह मुक्त समाज व जल संरक्षण की शपथ दिलाई। साथ ही दोनों विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति के साथ कानून अपराध है। जो शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा उत्पन्न करती है और छात्राओं के सपनों को साकार होने में रोकता है। साथ ही जल संरक्षण को लेकर भी उन्होंने विभिन्न विद्याओं की जानकारी छात्राओं को दिया। इस अवसर पर सीआई प्रमोद कुमार सिंहा, प्रधान सहायक हसमुदीन अंसारी, विद्यालय वार्डेन बिंदु पोद्दार, विनय दांगी, मंजू कुमारी, पिंकी कुमारी, किरण कुमारी, पूनम कुमारी समेत विद्यालय की छात्राएं मौजूद थी।