Wednesday, April 30, 2025

सर्व ब्राह्मण समाज ने मनाया भगवान श्री परशुराम जी की जयंती, की गई विधिवत पूजा-अर्चना, सांस्कृत शिक्षा पर दिया गया विशेष जोर

टंडवा/गिद्धौर(चतरा)। मंगलवार को सर्व ब्राह्मण सेवा संस्थान की ओर से भगवान श्री परशुराम जी की जयंती हर्षाेल्लास पूर्वक जिले के टंडवा व गिद्धौर प्रखंड में मनाया गया। टंडवा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेन्द्र कुमार पाण्डेय व संचालन सुमन भारतीय ने किया। इस अवसर पर बताया गया कि पहलगांव आतंकी हमला से पूरा देश मर्माहत है ऐसे में भगवान परशुराम जीकी जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। औपचारिक तौर पर सर्व ब्राह्मण समाज के टंडवा स्थित कार्यालय में हीं विधिवत पूजा-अर्चना की गई। जहां आपसी एकता बनाये रखने हेतु संकल्प व्यक्त किया गया। संरक्षक ईश्वर दयाल पांडेय ने अपने संबोधन में समाज की एकता और आधुनिकता के दौर में सांस्कृत शिक्षा पर विशेष जोर देने की बात कही। वहीं टंडवा पंडा टोली निवासी गोविन्द पंडा के मेधावी पुत्र द्वितीय कक्षा में अध्ययनरत सात वर्षीय पुत्र सागर कुमार के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एफएलएन चौंपियनशिप में शामिल होने पर संयुक्त रूप से उज्जवल भविष्य की शुभकामना व्यक्त करते हुवे सम्मानित किया गया। मौके पर विकास पाण्डेय, अजित पांडेय, धनंजय कुमार चौबे, ब्रजकिशोर पाण्डेय, रामायण पांडेय, गोविंद पंडा, अमरदीप पांडेय, अभिनव कुमार मिश्रा, प्रवेश कुमार पाण्डेय, विजय पाण्डेय, अभिजीत कुमार पांडेय, मुकेश कुमार पाण्डेय, रामबालक तिवारी , आयुष पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय, कृष्ण मुरारी समेत अन्य मौजूद थे। वहीं गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बटेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में गिद्धौर ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम की जयंती धूम धाम से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय पांडेय एवं संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यदुनंदन पांडेय ने किया। उपस्थित लोगों ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं उनके जीवनी का व्याख्या किया। इस दौरान समाज के लोगों ने भगवान परशुराम के बताए गए रास्ते अपनाने की बात कही। मौके पर संजय पांडेय, मुनि पांडेय, गौतम पांडेय, भूपेंद्र पांडेय, राजकुमार पांडेय, नीतीश पांडेय, संदीप पांडेय, नैतिक कुमार पांडेय, पंकज पांडेय समेत अन्य मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page