नाबालिग को भगाने के आरोपी को पुलिस ने रांची से किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गिद्धौर (चतरा)। चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। आरोपी युवक की गिरफ्तारी पुलिस अवर निरीक्षक टीकवानंद भगत के नेतृत्व में रांची पुलिस के सहयोग से हुई। बताया गया कि आरोपी गांगपुर निवासी त्रिभुवन साव के पुत्र बजरंगी साव के विरुद्ध थाना में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसपर त्वरीत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग को लड़की बरामद करने के साथ भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।





















Total Users : 785413
Total views : 2478863