Chatra: कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा ड्रोन से दवा का किया गया छिड़काव

0
411

कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा ड्रोन से दवा का किया गया छिड़काव

गिद्धौर(चतरा)। कृषि विज्ञान केन्द्र, चतरा के  तत्वधान में  गिद्धौर प्रखंड में किसानों के खेतों में ड्रोन के माध्यम से किटनाशी दवा का छिड़काव किया गया। इस दौरान किटनाशी, ब्याधिनाषी एवं सुक्ष्म पोशक तत्वों का प्रत्यक्षण सह प्रशिक्षण भी किसानों को दिया गया। कृषि वैज्ञानिक विनोद कुमार पांडेय ने किसानों को बताया कि पारंपरिक खेती की बजाय आधुनिक और तकनीकी खेती का विस्तार हो। खेती की बढ़ती लागत और प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी किसानों को खेती से नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में ड्रोन जैसी टेक्नोलॉजी के जरिए की गई प्रिसिजन फार्मिंग देश के किसानों को बेहतर विकल्प दे सकती है। ड्रोन का इस्तेमाल कर किसान लागत में कमी और समय की बचत कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। पारंपरिक तरीके से कीटनाशकों का छिड़काव करने से हेल्थ पर इसका इफेक्ट पड़ता है लेकिन ड्रोन के इस्तेमाल से इससे बचा जा सकता है। एग्रीकल्चर में ड्रोन के इस्तेमाल पर फोकस कर रही है। ड्रोन में लगभग 5 से 10 किलोग्राम की उच्च क्षमता होती और सिर्फ 15 मिनट में करीब एक एकड़ जमीन पर कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकेगा। इसमें हाइलेवल सेंसर व कैमरे लगे हैं। मौके पर विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, जनसेवक, चितरंजन शर्मा, अभिजीत घोष,  बीटीएम दीनदयाल प्रसाद, समाजसेवी दिनेश भारती सहित अन्य शामिल थे।